SBI Apprentice Recruitment 2023 in hindi
जो उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सपना देख रहे है उनके लिए State Bank Of India ने बहुत बडी खुशखबरी है।
State Bank Of India द्वारा अपरेंटिस रिक्रूटमेंट 2023 ऑल ओवर इंडिया में भरे जाने वाले है sbi की अधिसूचना के हिसाब से 6160 अपरेंटिस वैकेंसी पदो की SBI भर्ती करेगा।
State Bank Of India द्वारा 1 सितंबर 2023 को SBI बैंक ने विज्ञापन जारी कर दिया है इसके तहत अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत योग्य भारतीय नागरिक 1 सितंबर से 21 सितंबर 2023 तक Sbi अपरेंटिस 2023 के लिए Online application form भर सकते है।
>>Berojgari Batta Yojana क्या है?
SBI Apprentice Age Limit 2023
SBI Apprentice के विज्ञापन के अनुसार उम्मीद्वार की आयु 1 अगस्त 2023 को न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए।
इसका मतलब यह हुआ कि जिन उम्मीदवारों का जन्म 02.08.1995 से पहले हुआ है और 01.08.2003 के बाद में हुआ है ऐसे उम्मीदवार SBI Apprentice की भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।
SC / ST / OBC / PwBD केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार आयु में छूट दी गई है।
SBI Apprentice Salary 2023
SBI Apprentice Recruitment 2023 के Notification के अनुसार इस नोकरी में रुचि रखने वाले उम्मीदवार को ₹ 15,000 / – प्रति माह दिया जाएगा।
SBI Apprentice Eligibility Criteria 2023
Sib apprentice की यदि योग्यता की बात की जाए तो इस job में रुचि रखने वाले उम्मीदवार 1 अगस्त 2023 तक भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक पास होना चाहिए।
>>PGCIL diploma Tranny 2023 Bharti
>>UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 परीक्षा कब होगी?
SBI Apprentice Selection Process kya hai?
SBI Apprentice Selection Process 2023 में भर्ती की बात की जाए तो उम्मीदवार को इस परीक्षा में सम्मिलित होकर job करने के लिए Online परीक्षा को आयोजित किए जाएंगे।
>>BPTS Driver Recruitment जल्दी आवेदन करे?
SBI Apprentice Exam Fee 2023
SBI Apprentice Exam fee Obc/ews और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपए लगेंगे
लेकिन sc/st/pwbd के उम्मीदवारों को इस परीक्षा देने के लिए उनकी परीक्षा fee का कोई शुल्क नहीं लगेगा।
SBI Apprentice Exam में सम्मिलित होने के लिए आप जो आवेदन पत्र भरेंगे उसमे जो परीक्षा शुल्क लगेगा उसका भुगतान Online मोड़ के माध्यम से किया जाएगा।
>>IBPS RRB clerk Result 2023 Kaise Check Kare?
SBI Apprentice Exam Pattern 2023
• इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को Online परीक्षा देने होगा।
• प्रत्येक परीक्षण में एक अलग समय होगा, प्रत्येक परीक्षण के लिए अधिकतम 15 मिनट की अवधि होगी।
• सामान्य अंग्रेजी भाषा को छोड़कर, टेस्ट प्रश्न पत्र 13 क्षेत्रीय भाषाओं में सेट किए जाएंगे।
SBI Apprentice Exam Date 2023
SBI Apprentice Exam की date ऑनलाइन तरीके से अक्टूबर / नवंबर 2023 के महीने में हो सकती है।
SBI Apprentice Recruitment ke लिए आवेदन कैसे करे?
• इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते है।
• उम्मीदवार nsdciindia.org वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
• उम्मीदवारों के पास वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना चाहिए।
• उम्मीदवारों के पास हाल की पासपोर्ट size photo, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रति पोर्टल में अपलोड करना होगा।
>>DAF-I of Indian Forest Service (Main) Examination 2023
SBI Apprentice Recruitment 2023 in hindi