Dream 11 Kya Hai – ड्रीम 11 कैसे जीते 2024

By kaisekre.in Sep 24, 2023

Dream 11 Kya hai – दोस्तो आपने कई बार महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और Cricket Team के सभी Players को Tv के ब्रेक और Mobile में Youtube, Instagram चलाते समय Dream 11 में Team बनाओ कहते हुए तो जरूर सुना होगा।

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ड्रीम 11 kya hai और ड्रीम 11 में team बनाने से क्या होता है, ड्रीम 11 में टीम बनाने से क्या होता है, ड्रीम 11 कैसे जीते?

तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। आप इस आर्टिकल में Dream 11 से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ने को मिल जायेगी, तो चलिए बिना देरी किए जानते है What is Dream 11 in Hindi?

Dream 11 Kya Hai in Hindi – What is Dream 11

Dream 11 एक फैंटेसी ऐप्स है जिसपर आप real Team बना सकते है और उस टीम को Dream 11 में चल रहे कांटेस्ट Join करा के पैसा भी कमा सकते है।

दरसल एक वेबसाइट है जिसकी शुरुवात भारत में साल 2016 में हुई थी। भारत में फैंटेसी ऐप्स ज्यादातर IPL के लिए ज्यादा पसंद किए जाते है।

जब IPL चलता है तो आप Dream 11 का इस्तेमाल करके दोनो team में खेलने वाले 22 प्लेयर्स में से आप 11 लोगो की अपनी एक Team बनाकर सकते है और Dream 11 में कई Contest होते है जिसमे आप महज 35 रुपए देकर उन Contest को join करके अपनी किस्मत आजमा सकते है।

यदि आपकी किस्मत अच्छी है और आपकी team उस दिन अच्छा चलती है और आपकी Rank 1 आ जाती है तो आपको Dream 11 Fantasy की तरफ से करोड़ों रुपए जितने का मोका मिलता है।

ड्रीम 11 ऐप्स क्या है – Dream 11 app kya hai?

शुरूवात में Dream 11 एक वेबसाइट हुआ करती थी लेकीन जैसे ही Dream 11 को फैंटेसी खेलने के लिए लॉन्च किया गया, उसके बाद Dream 11 वालो ने बड़े बड़े क्रिएटर्स को अपना ब्रांड एंबेसडर बना दिया। महेंद्र सिंह धोनी इसका सबसे अच्छा उदाहरण है।

Dream 11 Kya Hai

इस ब्रांड एंबेसडर से Dream 11 की जम कर पब्लिसिटी कराई गई, लेकिन लोगो को वेबसाइट में जाकर फैंटेसी का हिस्सा बनने में दिक्कत होती है तो इस समस्या से निपटने के लिए Dream 11 वालो ने Dream 11 Fantasy Apps को लॉन्च कर दिया।

शुरुवात में Dream 11 apps को Google Play Store से Doenload नही किया जा सकता था । Dream 11 app को download करने के लिए Google में जाकर Dream 11 Fantasy Apps APK download लिखना पड़ता था और उसके बाद गूगल कुछ वेबसाइट की लिंक दिखाता था, जहा से आप Dream 11 apps को Download कर सकते थे।

लेकिन हाल ही में अब यूजर्स को भारत सरकार की ओर से dream 11 app को Google Play Store से Downlod करने की मंजूरी मिल गई है।

Dream 11 app को अब आप अपने Mobile के Google play store में जाकर Download कर सकते है।

वर्तमान में Google paly store से Dream 11 apk Apps को 50M से ज्यादा बार Download किया जा चुका है।

Dream 11 team kya hai?

अब ज्यादातर लोगो को ड्रीम 11 apps में समझ में ही भी आता कि Dream 11 में team क्या होती है?

दोस्तो हम मान कर चलते है कि वर्तमान में IPL 2024 चल रहा है। तो जैसा की हम जानते है किसी भी Crrcket Match में दो टीमें होती है प्रत्येक team में 11 Players होते है।

Dream 11 Apps का इस्तेमाल करते आप उन दोनो टीमों में से चुनकर अपनी 11 लोगो की एक dream Team Create करते है उसी team को Dream 11 Team कहते है।

आपकी team में आप एक या दो विकट कीपर, 2 से 5 बेस्टमेंट, 1 या 2 ऑलराउंडर और 3 से 5 बॉलर यानी की सब मिलकर 11 लोगो की team बनानी पड़ती है।

Dream 11 में आप मैच शुरू होने से पहले कभी भी अपनी Team बना सकते है लेकिन आपकी फाइनल Team टॉस होने के बाद से मैच शुरू होने से पहले तक ही बना सकते है।

यदि आपने शाम को होने वाले मैच की Team सुबह ही बना लिए है तो आपको फाइनल Team Announced होने के बाद Dream 11 app में जाकर चैक करना चाहिए कि आपने सुबह जो team बनाए है क्या उसमे से कोई player team से बाहर तो नही है।

यदि ऐसा है तो आप तुरंत अपनी Team को Update करे। Dream 11 में आपको team के Players के प्रदर्शन के हिसाब से Points मिलते है जैसे की विकट लेने पर 25 Point, सिंगल लेने पर 1 Point और आपके कैप्टन के प्रदर्शन पर 2X और वाइंस कैप्टन के अच्छे प्रदर्शन पर 1.5X point मिलते है।

Dream 11 फैंटेसी खेलने वाले सभी लोगो में से जिसकी team के Totel Points ज्यादा होते है उसे उस कांटेस्ट का Winner घोषित कर दिया जाता है। यदि आपकी Rank 1 आती है तो आपको contest के Prize के हिसाब से 7 करोड़ रुपए तक जितने का मोका मिलता है।

Dream 11 में team कैसे बनाते है?

Dream 11 फैंटेसी ऐप मे आपको अपनी team बनाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले अपने Mobile में ड्रीम 11 Apps को download करे और उसमे अपना Account Setup करे।
  • जब आपका Dream 11 में account बन जाए तब आप Dream 11 के Home page में पहुंच जायेंगे था, आपको उस दिन होने वाले सभी मैच की लिस्ट देखने को मिलेगी जैसे कि आपको RCB Vs RR मैच की dream 11 team बनानी है तो उससे लिए आप RCB Vs RR match को क्लिक करे।
  • अब आपको Dream 11 की तरफ़ से कुछ Contest देखने को मिलेंगे, जिन्हे join करके आप करोड़ों रुपए जीत सकते है। यहां अपनी team बनाने के नीचे आप थोड़ा नीचे आए, आपको नीचे Create a Team का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
  • अब यहां से आप अपनी team के मेंबर को सिलेक्ट करे और उसके बाद next बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपको अगले पेज में आपकी टीम के कैप्टन और वाइस कैप्टन को सिलेक्ट करना है उसके बाद आप save बटन पर क्लिक करे।
  • आपकी Drean 11 team बनकर तैयार है। यदि आपको Team में कुछ बदलाव करने है तो आप अपनी टीम को Edit करके पूरी team को Change कर सकते हैं।

ड्रीम 11 कैसे जीते 2024

अब आपने Dream 11 team बनाने के बारे में सीखा है अब आपके मन में सवाल होगा की ड्रीम 11 कैसे जीते?

Dream 11 winning Tips – दोस्तो dream 11 फैंटेसी कांटेस्ट जितने के लिए आप in tips को Follow करे

Team के खिलाड़ियों के बारे में सब कुछ पता करे

यदि आप Dream 11 Fantasy game जितना चाहते है तो सबसे पहले आप मैच में खेलने वाले खिलाड़ियों के बारे में रिचर्स करे कि उस मैदान में किस खिलाड़ी का प्रदर्शन सबसे अच्छा है, किसका सबसे खराब है।

कोई खिलाड़ी को कही चोट तो नहीं लगी है, कौन से खिलाड़ी आज अच्छा खेल सकते है।

Pitch Report चैक करे

जब आप खिलाडियों के बारे में सब कुछ जान ले तब आप देखे कि आज जो मैच होने वाला है वह कहा होगा, उस मैदान में अब तक तक सबसे अच्छा Score क्या है, सबसे बुरा Score क्या है, आज जो team उस मैदान में खेलने वाली है उनका उस मैदान में प्रदर्शन पहले कैसा था।

>>India vs Pakistan महामुकाबला कौन जीतेगा?

Weather Report चैक करे

Pitch Report जान लेने के बाद आप जहा मैच खेला जाना है वहा के बारे में पता करे कि आज जिस मैदान में मैच खेला जाएगा, वहा का आज मौसम कैसा है।

उस मैदान में बारिश तो नही होगा और यदि बारिश होती है तो किस team के मैच जीतने के चांस ज्यादा है। कौन सी team आज अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

अपनी team बनाए

अब आप इतना जान लेने के बाद उस मैदान में बैटिंग करने वाली team ज्यादा मैच जीतती है या फिर बॉलिंग करने वाले team ज्यादा मैच जीतती है। Opning जोड़ी का परफोर्मेंस कैसा रहता है सब कुछ पता करे और अपनी team बनाए।

कैप्टन और वाइस कैप्टन को अच्छे से चुने

जब आप अपनी Dream 11 team बना ले तब आपको team का कैप्टन को वाइस कैप्टन चुनना पड़ता है। आप अपनी टीम का कप्तान और उप कप्तान बहुत ही सोच समझ कर रखे क्योंकि आपकी team के कैप्टन और वाइस केप्टन आपको इतने Points दिला सकते है जितना आपको पूरी टीम मिलकर भी न दिला सखे।

Contest Jion करे

जब आप अपनी team बना ले तब आप आखिर में Dream 11 में चल रहे Contest में से ऐसे Contest को Join करे जिसमे ज्यादा कंपटीशन न हो।

दोस्तो यदि आप dream 11 जितना चाहते है तो कोशिश करे कि आप ऐसे Contest को Jion करे जिनमे 10 से लेकर 1000 हजार लोग ही हो।

ज्यादातर लोग dream 11 से ज्यादा पैसा कमाने के लिए ऐसे Contest को Join कर लेते है जिसमे लाखो लोग अपनी team को join करके बैठे है। ऐसे में आपका Contest जीत पाना मुश्किल हो जाएगा। यदि आप कम लोगो के contest को join करते है तो आपके Dream 11 Fantasy Contest जीतने के ज्यादा चांस बढ़ जाते है और आपकी team यदि अच्छा करती है तो आप IPL Dream 11 2024 कांटेस्ट जीत सकते है।

आपको हमारे इस आर्टिकल Dream 11 Kya Hai in Hindi – ड्रीम 11 कैसे जीते 2024 मे बतलाई गई जानकारी कैसी लगी हमे comment box में जाकर जरूर बताएं। आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *