ट्रेंडिंग कहा से करे | Intraday Trading Me Kitna Paisa Lagta Hai?

By kaisekre.in Sep 26, 2023

ट्रेंडिंग कहा से करे | Intraday Trading Me Kitna Paisa Lagta Hai?

Disclaimer – शेयर बाजार वो दरिया है जिसमे हर दिन करोड़ों लोग अपनी किस्मत आजमाते है और कुछ का Profit होता है तो लाखो लोगो का बड़ा नुकसान भी हो जाता है। ऐसे में यदि आप Share Market में Trading करना चाहते है तो अपने रिस्क पर करे।

दोस्तो यदि आपको Share Market की अच्छी समझ है है और आप शेयर मार्केट से Online काम करके 1 दिन में अच्छा पैसा कमाना चाहते है लेकिन आपको नही पता की trading kaha se kare तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

हमारे इस आर्टिकल में आज आपको intraday trading me kitna paisa lagta hai, intraday trading se kitna paisa milta hai, इंट्राडे में कितना चार्ज लगता है, intraday trading me kitna tax lagta hai, maximum intraday profit से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ने को मिलेगी।

तो चलिए बिना देरी किए जानते है Intraday Trading Me Kitna Paisa Lagta Hai?

ट्रेंडिंग कहा से करे?

शेयर मार्केट मे Investment और ट्रेडिंग तो सभी करना चाहते है लेकिन बहुत से कम लोगो को पता होता है कि शेयर मार्केट में Trading कहा से करे।

दोस्तो share Market तो एक लेकिन इसमें ट्रेडिंग करने के कई तरीके और प्लेटफार्म भी है।

यदि इन्वेस्टमेंट की बात करे तो आप शेयर मार्केट में Stocks खरीद सकते है, मुयुचल Fond खरीद सकते है, Gold Buy कर सकते है, Goverment Security और बॉन्ड पर इन्वेस्टमेंट कर सकते है।

इसके आलावा आप शेयर मार्केट में Intraday trading, Options Treding, Swing trading, Algo Trading, Currency Trading कर सकते है लेकिन इसमें सवाल आता है कि आप Trading कहा से कर सकते है?

इसका जवाब है किसी ब्रोकर के पास अपना डीमैट एकाउंट खुलवाकर आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर सकते है।

Share Market में ट्रेडिंग करने का तरीका

दोस्तो Share Market में यदि आप ट्रेडिंग करना चाहते है तो इसका सिर्फ एक ही तरीका है कि आपको Share Market से जुड़े किसी ब्रोकर के पास जैसे कि Zerodha kite, Angel Broking, Upstock, Groww, Dhan में अपना एक डीमैट अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। उसके बाद ही आप Share Market में Trading कर सकते है।

कुछ ब्रोकर कैसे कि Zerodha आपसे Demate Account Opening Fees और Account Mentnenc Fees charge करता है तभी आप उसमे अपना डीमैट account खुलवा सकते है लेकिन कुछ Broker ऐसे भी है जिनमे Account Opening Fees निशुल्क है जैसे कि Angel One, Groww , Upstock आप इन ब्रोकर के पास जाकर अपना डिमेट Account open करके शेयर मार्केट मे trading कर सकते है।

Share Market में अपना Trading Account कैसे खुलवाए

अब आपके मन में सवाल होगा की आप शेयर मार्केट में अपना trading account कैसे खुलवा सकते है तो दोस्तो share Market में अपना Trading Account खुलवाने के लिए आपने पास कुछ डॉक्यूमेंट होना अनिवार्य है तभी आप शेयर मार्केट में अपना डीमेट अकाउंट खुलवा सकते है।

>>शेयर मार्केट का काम कैसे सीखे?

>>अपने लाखो के नुकसान को Recover कैसे करें?

Share Market में अकाउंट open करते समय लगने वाले आवश्यक दस्तावेज

  • आपके पास अच्छा Mobile phone और Internet Data होना चाहिए।
  • Gamil I’d और password होना चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • Pen card होना चाहिए।
  • Digital Signature की Photo होनी चाहिए।
  • Bank खाता नंबर और पिछले 6 महीने की बैंक Statement होनी चाहिए।
  • आपके Bank खाता से लिंक एक Mobile number होना चाहिए।
  • आपके मोबाइल में Angel One, GROWW, Upstock जैसे किसी बढ़िया ब्रोकर की एप्लिकेशन डाउनलोड होनी चाहिए। यदि नही है तो तुरंत अपने Mobile के Play Store में जाकर अभी Downlod करे।

यदि आप share Market में ट्रेडिंग करना चाहते है तो Share Market में अपना डीमेट अकाउंट खुलवाने के लिए ऊपर बताए गए Document पर्याप्त है। आप इन Document को ब्रोकर के पास online जमा कराकर अपना डीमैट अकाउंट खुलवाकर ट्रेडिंग करना शुरू कर सकते है।

Intraday Trading Me Kitna Paisa Lagta Hai?

अब आप शेयर मार्केट में Intraday Trading करना चाहते है लेकिन बहुत लोगो के मन में सवाल उठता है कि शेयर मार्केट में intraday trading करने के लिए कितने पैसा लगता है?

दोस्तो इसका जवाब है यदि आप शेयर मार्केट में पहली बार Intraday Trading करने वाले है तो शुरुवात आपके पास कम से कम 5000 से 10000 रुपए तो होने ही चाहिए और ये पैसे ऐसे हो जो Loss भी हो जाए तो आपको फर्क न पड़े।

लेकिन जब आप Share Market के काम करने का तरीका, Intraday Trading के बारे में सब कुछ सिख ले और जब आप शेयर मार्केट में intraday trading से पैसा कमाने के लिए Entery करे तब आपके पास कम से कम 50000 से 100000 रुपया तो अनिवार्य है। इसके कम पैसे में आपको Profit ज्यादा नही दिखेगा और आप बड़ा loss लेकर अपनी Trade से Exit लेंगे।

इसलिए जब आप Share Market में Intraday Trading अच्छे से सिख ले तब आप 1 लाख से शुरुवात करे और अपना एक खुदका Setup बनाए और जब आपका Setup कहने लगे तब आप Trade ले और Profit कमाए।

>>Intraday Trading क्या होती हैं?

>>Intraday Trading कहा से सीखे?

इंट्राडे में कितना चार्ज लगता है | intraday trading me kitna tax lagta hai

यदि हम शेयर मार्केट के Intraday Trading के चार्ज की बात करे तो इसमें आपको Options में ट्रेड करे के अलग और Stock में ट्रेड करने के अलग चार्ज देने पड़ते है।

Intraday Stock trading charges

जैसे कि आपका डीमैट अकाउंट Angel One में है और आप Angel One में Stock में Intraday Trading करना चाहते है तो आप सबसे पहले उस स्टोक को सेलेक्ट करे जिसमे आप Trading करना चाहते है।

Intraday Trading Me Kitna Paisa Lagta Hai

यदि आप Bajaj Finance के Stock में 1 Lot से Intraday trading करना चाहते है तो आपको इसके लिए 16300 रुपए Stock के पैसे, 20 रुपए Angel Broking Brokerage, 8.66 पैसे External Charge और 4.55 पैसे Tex par trade देने पड़ेंगे।

Intraday Options Treding Charge

यदि आप Angel One में निफ्टी 50 Options में Trading करने की सोच रहे है तो इसमें आपको 1 lot में कम से कम 20 रुपया Angel Broking Brokerage, 2.12 पैसे Other चार्ज और 3.96 पैसे Tax par Trade यानी की total 26.08 पैसे चार्ज देने पड़ेंगे।

Intraday Trading Me Kitna Paisa Lagta Hai

Not: Share Market में Intraday चार्ज हर दिन के primium की prize पर निर्भर करते है। आपकी स्ट्राइक Prize के primium की कीमत जितनी ज्यादा होगी आपको उतने ही ज्यादा Tex और चार्ज देने पड़ेंगे और यदि आप Expiry वाले दिन trade लेते है तो आपको इस दिन सस्ते Primium मिल जायेंगे जिनमे आपको 23 से 25 रुपए के भीतर par Trade चार्ज देने पड़ सकते है।

Intraday trading से कितना पैसा कमा सकते है? intraday trading se kitna paisa milta hai

यदि आपसे कोई आकर कहे कि में intraday trading करके हर दिन 5000 रुपए कमा रहा हूं तो दोस्तो आप उसकी बात में बिल्कुल भी भरोसा न करे।

वह व्यक्ति आपसे अपना काम निकलवाने के लिए झूट बोल रहा है क्योंकि शेयर मार्केट हर दिन एक सा नहीं चलता है और न ही इसमें Fix सैलरी मिलती है।

हो सकता है कि आपने 20 दिनो में ट्रेडिंग करके जितना पैसा कमाया है 21 वे दिन में आप उससे कही ज्यादा पैसा कमा ले। इसलिए आप आप share Market में Fix Income पाने की सोच रखकर बिलकुल भी न आए।

maximum intraday profit in Hindi

यदि आप शेयर मार्केट में अच्छे से सिख कर प्रतिदिन 1 lot में कम से कम 5 Trade लेते है जिसमे से आपकी 5 में से 3 trade में Target hit होता है तो आप प्रतिदिन Share Market से लगभग 1 lot में 3000 से 4000 तक का Profit हों सकता है। बाकी आपकी एनालिसिस और risk Management पर निर्भर करेगा कि आपको कितने का profit होगा।

निष्कर्ष

Share Market में Intraday trading करने करने के लिए आपको कई Online Platform देखने को मिल जायेंगे लेकिन आप शेयर मार्केट से trading करके हर महीने एक Fix Income Generate नही कर सकते है क्योंकि शेयर मार्केट में हर दिन कुछ नया होता है जिसे प्रिडिक्ट कर पाना इतना आसान नही होता है। इसलिए आप कभी भी न सोचे की शेयर मार्केट से आप हर महीने एक Fix Income निकाल लेंगे।

>>शेयर मार्केट से पैसे कमाने के अनसुने 7 तरीके?

>>शेयर मार्केट को छुट्टी कब है?

>>क्या October 2023 में स्टॉक मार्केट बंद रहेगा?

आपको हमारे इस आर्टिकल ट्रेंडिंग कहा से करे | Intraday Trading Me Kitna Paisa Lagta Hai? में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *