ट्रेडिंग किसे कहते हैं – Intraday ट्रेडिंग कैसे करें | Intraday Trading Kaise Kare in Hindi

By kaisekre.in Sep 25, 2023

ट्रेडिंग किसे कहते हैं – Intraday ट्रेडिंग कैसे करें | Intraday Trading Kaise Kare in Hindi

आपने में से लगभग सभी लोगो ने Stock Market नाम तो जरूर सुना होगा और ज्यादातर लोगो को पता भी होगा की लोग Share Market से पैसा भी कमाते है लेकिन क्या आप जानते है intraday trading kaise kare in hindi? Stock market में Intraday ट्रेडिंग क्या होती है?

भारत में लाखो लोग Stock Market में ट्रेडिंग करते है और पैसा कमाते है।

यदि नही जानते और आप भी trading kise kahate hain, trading kise kahte hai, intraday kaise hota hai, intraday trading kaise ki jaati hai, trading kaise hoti hai, intraday trading kaise sikhe, intraday trading kaise karte hain, intraday trading kaise hoti hai, intraday trading kaise start kare, intraday trading kaise kare, konsi trading best hai,
intraday trading ka time kya hai? से जुड़ी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

ट्रेडिंग किसे कहते हैं | What Is A Trading in Hindi

TradingShare Market में Listed Stock में होने वाली Buying और शेलिंग को Trading कहते है। Trading Demand और Supply पर पूर्ण रूप से आधारित है।

यदि आपको Tata Motors के 1000 Sharers खरीदने है तो वह Demand कहलाएगा और जिससे आप उन Stock को खरीदेंगे उसे Supply कहेंगे।

Stock market में आप ट्रेडिंग कई तरह से कर सकते है जैसे कि

  • Delivary Trading
  • Intraday Trading
  • Options Trading
  • Swing Trading
  • Algorithm Trading
  • Stock Trading
  • Forex Trading

वैसे तो ट्रेडिंग कई प्रकार की होती है लेकिन ज्यादातर लोग Intraday Trading करते है या फिर किसी Stock को आज buy करके Long Term के लिए Hold करके डिलीवरी Trading करते है।

आज Share Market से Intraday trading करके लोग बहुत पैसा कमा रहे है लेकिन Share Market में ट्रेडिंग करने से पहले आपको ट्रेडिंग के बारे अच्छे से सीखना बहुत जरूरी होता है।

यदि आप बिना सीखे Trading करते है तो आपको वित्तीय नुकसान भी हो सकता है। बिना सीखे Trading करने से बहुत लोग शेयर मार्केट में नुकसान कर बैठते है लेकिन जो लोग सही से सिख कर ट्रेडिंग करते है वो लाखो रुपए दिन के शेयर मार्केट से कमा लेते है।

वारेन बफेट stock market में ट्रेडिंग के सबसे अच्छे उदाहरण है। वारेन बफेट एक Invester है जो Share Market में किसी Shares के बारे में टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च करके Long Term के लिए Investing करते है और आज भी सिख रहे है और पूरी दुनिया में सबसे सफलतम Investers में से एक है।

>>Intraday Trading कितने प्रकार की होती है?

>>अपने लाखो के नुकसान को Recover कैसे करें?

Intraday Trading kaise ki jaati hai | trading kaise hoti hai

Stock Market में Intraday Trading का मतलब उसी दिन शेअर्स को Buy करके उसी दिन शेयर्स को sell करना होता है।

Intraday trading Demand और Supply supply पर काम करता है। Intraday Trading में आप stock market में लिस्टेड Shares को एक दिन के लिए यानी सुबह 09:15 में मार्केट खुलने के बाद से लेकर शाम को 03:15 तक hold करके रखते है और उसके बाद आपको अपनी पोजीशन से Exit लेना पड़ता है।

Intraday trading में आप अपनी पोजीशन को उसी दिन कभी भी Exit कर सकते है लेकिन आप अपनी Position को 03:15 के बाद होल्ड नही कर सकते है।

यदि आपको अपनी Position को hold करना है तो इसके लिए आपको अपनी Trade को Delevery या Curry Forword में लेना पड़ेगा। यदि आप अपनी हर Intraday Trade को Delevery में लेते है तो आप अपनी Trede को एक दिन से ज्यादा Hold कर सकते हैं।

Intraday Trading करने के लिए क्या करे?

यदि आप Share Market में Intraday करना चाहते है है तो अब नीचे बताए गई steps को Follow करे

  • Trading को अच्छे से सीखें
  • अपना डीमैट अकाउंट खुलवाए
  • अपने account में Bank account और adhar card, pencard की जानकारी को Verify करे
  • अपने डीमेट अकाउंट में Fund add करे
  • Stock का सिलेक्शन करे
  • Stock को Buy करे
  • Stop Loss और Terget जरूर लगाएl

>>Intraday Trading क्या होती हैं?

>>Intraday Trading कैसे सीखे?

Trading को अच्छे से सीखें

स्टॉक मार्केट में Trading करने से पहले Trading को सिख लेना बहुत जरूरी होता है। Trading को सिख लेने से आपका Stock Market में नुकसान कम होता है।

यदि आप स्टॉक मार्केट में बड़े नुकसान से बचना चाहते है तो सबसे पहले Share Market को अच्छे से सिख ले share Market को आप कई तरीको से सिख सकते है

  • YouTube से Intraday trading सीखे।
  • Recuired Book पढ़े।
  • Online Course Join करे।
  • Daily Chart Analysis करे।
  • टेक्निकल और फंडामेंटल Analisis करे।
  • किसी बड़े ट्रेडर के पास जाकर सीखे।

अपना डीमैट अकाउंट खुलवाए

Stock Market में Trading करने के लिए आपका एक डीमैट अकाउंट का होना बहुत जरूरी है। आज कल Online आपको कई प्लेटफार्म देखने को मिल जायेंगे जिनमे आप शेयर मार्केट में अपना डीमैट account खुलवा सकते है।

Share Market में Zerodha, Upstock, Angel One, Dhan जैसे कई प्लेटफार्म है जिनमे आप अपना डेमिट एकाउंट खोल सकते है। आप इस प्लेटफार्म में account अपने मोबाइल से ही बड़ी आसानी से खोल सकते है।

कुछ Platform जैसे कि Zerodha में Account खुलवाने के लिए आपको 300 रु account Opening Fees देना पड़ता है लेकिन Upstock, Angel One, Groww में आप फ्री में खुदका डीमेट अकाउंट खोल सकते है।

अपने account में Bank account और adhar card, pencard की जानकारी को Verify करे

जब आप अपना डीमैट अकाउंट बना रहे हो सब आप उसी समय अपना Bank account, Aadhar Card और Pen card को तुरंत लिंक करवा दे।

यह Stock Market में Account खुलवाने का process है यदि आप इन Document को Fill Up नही करेंगे तो आपका Stock Market में डीमेट अकाउंट नहीं खुल पाएगा और आप ट्रेडिंग नही कर सकते है, इसलिए आप जब अपना डीमेट account खोले तो पूरी जानकारी को तुरंत Online भर कर आवश्यक दस्तावेज को Upload करे।

अपने डीमेट अकाउंट में Fund add करे

डीमेट अकाउंट खुल जाने के बाद Stock Market में Trading करने के लिए सबसे जरूरी चीज है पैसा! बिना पैसे के आप शेयर मार्केट में Trading नही कर सकते है।

जब आपको लगे कि आप stock market को अच्छे से सिख चुके है और ट्रेडिंग कर सकते है तब आप अपना डीमैट अकाउंट खुले और उसके बाद account Setup करे।

आखिर में पैसे Add करे। Stock market में पैसा जमा करने के लिए आप Upi, Google pay, Phone Pay, Net banking किसी भी तरीके से कर सकते है ।

Not: यदि आप Share Market में पहली बार ट्रेडिंग करने वाले है तो आप सबसे पहले छोटे अमाउंट से शुरूवात करे और जब आप अच्छा Profit करने लगे तब आप Stock Market में बड़ा पैसा Invest करे।

Stock का सिलेक्शन करे

जब आप डीमैट अकाउंट में पैसा Add कर ले उसके बाद अच्छे से रिसर्च करे और देखे की कौन से Stock अच्छा Profit दे रहे है।

आप उन स्टॉक की एक पेपर में लिस्ट बना ले और उनके बारे में सब कुछ जाने। आप उन Stock की फंडामेंटल और टेक्निकल Analisis करे और कुछ Top Stock को short list करे। आप स्टोक मार्केट में trading intraday trading और डिलीवरी trading दोनो कर सकते है।

यदि आप Options में trade करना चाहते है तो उसके लिए आप अपने बैंक अकाउंट की स्टैटमेंट को अपने डीमैट अकाउंट से लिंक करके अपना Fetures and Options को Enable करा ले और उसके बाद आप Stock Market में Nifty, Bank Nifty जैसे index में ट्रेडिंग कर सकते है।

Stock को Buy करे

जब आप Top के Stocks की List बना ले उसके बाद अब आप अपने डीमेट अकाउंट में जाकर उस स्टॉक को क्लिक करे और Buy और Sell Option में जाकर अपने Stock को खरीदे।

याद रहे यदि आप Intraday trading करने वाले है तो आपको एक ही दिन Stock को buy करके उसी दिन sell करना पड़ेगा।

Stop Loss और Terget जरूर लगाए

जब भी आप stock market में trading करे तो आप अपनी हर trade में अपना Stop loss और target जरूर लगाए।

Stop loss लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आपकी प्रिडिक्शन गलत रही और मार्केट आपके Agence चला जाता है तो आपको उस ट्रेड में बड़ा नुकसान नहीं होगा और मार्केट आपके Faver में चलता है तो आपका Profit Target लगाने से miss नही होगा।

Not: आप जब भी Share Market में Trading करे तो कम से कम 1:2 का Profit लेने की कोशिश करे। यानी की किसी ट्रेड में आप 500 का stoploss रखते है तो उस ट्रेड में आपको 1000 का Profit हों।

>>शेयर मार्केट से पैसे कमाने के अनसुने 7 तरीके?

>>शेयर मार्केट को छुट्टी कब है?

>>क्या October 2023 में स्टॉक मार्केट बंद रहेगा?

>>ट्रेडिंग कहा से करे?

आपको हमारे इस आर्टिकल ट्रेडिंग किसे कहते हैं – Intraday ट्रेडिंग कैसे करें | Intraday Trading Kaise Kare in Hindi मे बतलाई गई जानकारी कैसी लगी । हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी पसंद आई है तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *