ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और कैसे करे? Options Trading Kya Hai in Hindi

By kaisekre.in Sep 27, 2023

what is option trading in hindi option trading kise kahte hai, what is options trading, ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है, options trading kaise kare, option trading kise kahate hain, ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे किया जाता है, ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करते हैं, options trading hindi, options trading in india, options trading in hindi, options trading kya hai in hindi, options trading kya hai, future and options trading kya hai, options trading kya hota hai, ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है?

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और कैसे करे?Options Trading Kya Hai in Hindi

Share Market में पैसा इन्वेस्ट करने के कई तरीके है आप शेयर मार्केट में Stock को Buy और Sell कर सकते है, Mutual Fund में पैसे इंवेट्स कर सकते है और Intraday Trading भी कर सकते है।

इनके अलावा शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने का एक और तरीका है Option Trading| दोस्तो आप में से बहुत लोगो ने Option trading के बारे में जरूर सुना होगा लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि India में Option Trading Kya Hota hai, Option Trading कैसे करते है, Option Trading in hindi।

यदि आप भी What Is Options Treding से जुड़ी पूरी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में आपको Options Treding से जुड़ी पूरी जानकारी Options Trading Kya Hai in Hindi सीखने को मिल जायेगी।

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है | what is options trading in Hindi

Option Trading Kya haiShare Market के index यानी कि Nifty, Bank Nifty में के primium में जाकर किसी options को खरीदना और बेचना Option Trading कहलाता हैं।

option trading kise kahte haiShare Market में Nifty 50, Bank Nifty और Finnifty के Option Chain में जाकर किसी Strick Prize के Primium को खरीदना और बेचना (Buy/Sell) करने को Option Trading कहते है।

Option Trading पूरी तरह से डिमांड और सप्लाई पर निर्भर करता है। यदि आप लगता है कि आज Nifty ऊपर जायेगा तो आप Nifty के Option Chain में जाकर Nifty Option का Call Option Buy कर सकते है।

यदि आपको लगता है कि आज Nifty निचे जायेगा तो आप निफ्टी के option Chain में जाकर Put Option को Buy करे और target मिलने के बाद Profit Book करे, Option के इसी लेन देन को option Trading करते है।

>>ऑप्शन ट्रैडिंग में loss Cover करने के 15 तरीके?

Option Trading कैसे करें?

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आज सबसे अच्छा तरीका Option में trading करना है। यदि आपके पास 5000 रुपए है और आपको शेयर मार्केट की अच्छी खासी समझ है तो आप शेयर मार्केट में जाकर 5000 से Option में trade करके दिन का 1500 से 2500 तक बड़े आराम से कमा सकते है।

अब आपका सोच रहे होंगे कि Option Trading Kaise Karte hai? तो दोस्तो हम आपके Option Trading करने का ऐसा तरीका बताएंगे जिसे आप Follow करके Option Trading को आसानी से कर सकेंगे।

  • Option Trading करने के लिए सबसे पहले आप किसी ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाए।
  • जब आपका डीमेट अकाउंट खुल जाए तब आप डीमैट अकाउंट में अपना बैंक खाता link करे।
  • जब आपका Bank खाता आपके डीमैट अकाउंट से link हो जाए तब आप उसमे पैसे Deposit करे। आप अपने डीमैट अकाउंट में Google pay, Phone Pay, Paytm, UPI, Bhim Pay या Netbanking करके पैसे जमा कर सकते है।
  • जब आपके डीमैट अकाउंट में पैसे जमा हो जाए तब आप Nifty 50 या फिर Bank Nifty Option को click करे और Options Chain खोले।
  • यहां पर यदि आपको लगता है की मार्केट ऊपर जायेगा तो आप Cell Option को Buy करे और यदि आपको लगता है कि मार्केट यहां से निचे आएगा तो आप put option को Buy करे।

इस तरह से आप share Market में Option Trading कर सकते है। यदि आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की अच्छी समझ है तो option Trading करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

>>Trading कहा से करे?

>>Intraday Trading क्या होती हैं?

>>Intraday Trading कहा से सीखे?

Option Trading करने के लिए क्या करे

शेयर मार्केट में Nifty, Bank Nifty Option में Trading करना के लिए आपके पास खुदका डीमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है। यदि आपकी उम्र 18 साल से ज्यादा है तो आप खुदका डीमैट अकाउंट Angel One, Groww या फिर Zerodha Kite में जाकर खुद खोल सकते है लेकिन यदि आप 18 साल से कम के है तो आप अपने घर के किसी बड़े के नाम से अपना डीमैट अकाउंट खोलकर Option Trading कर सकते है।

Option Trading करने के लिए आपके पास निम्न लिखित चीजे होना बहुत जरूरी है

  • खुदका मोबाइल फोन और एक Laptop या PC
  • डीमेट अकाउंट
  • Option Trading की अच्छे से समझ होना
  • डीमेट अकाउंट में Fetures of Option का विकल्प Activate हों
  • शुरुवात में कम से कम 5000 रुपए
  • शेयर मार्केट में option Chain Analysis।
  • इंटरनेट

निष्कर्ष

Nifty 50, Bank Nifty के Options के Primium को खरीदना और बेचना ही Option Trading कहलाता है। यदि आपके पास Share Market का अच्छा अनुभव है या फिर आप Option trading को सिख रहे है तो आप Option Trading से अच्छा पैसा कमा सकते है। Option Trading करने के लिए आपके पास एक अच्छा mobile, Share Market में डेमिट account और पैसे होना चाहिए । यदि आपके पास ये सब है तो आप यदि कम पढ़े लिखे भी है तो भी आप ट्रैडिंग कर सकते है। शेयर मार्केट में trading करने के लिए आपको किसी सर्टिफिकेट या डिग्री की कोई जरूरत नही है।

>>शेयर मार्केट से पैसे कमाने के अनसुने 7 तरीके?

>>शेयर मार्केट को छुट्टी कब है?

>>क्या October 2023 में स्टॉक मार्केट बंद रहेगा?

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है और कैसे करे? (Options Trading Kya Hai in Hindi) में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे Comment box में जरूर बताएं। यदि आपको आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी अच्छी लगे तो इसे शेयर जरूर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *