इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है – What is The Intraday Trading in Hindi

By kaisekre.in Sep 22, 2023

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है – what is the intraday trading in hindi

इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है – what is the intraday trading in hindi

आज के समय में शेयर बाजार को कौन नहीं जानता हैं। लोग Share Market को अपना Business बनाकर दिन के लाखो रुपए कमा रहे है। शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको यह time देना पड़ेगा और सिखना पड़ेगा। उसके बाद ही आप शेयर मार्केट से को अपना business बनाकर दिन के लाखो रूपये कमा सकते है।

What is the intraday trading in hindi

यदि आप शेयर मार्केट से जल्दी पैसा कमाना चाहते है तो जरा रुकिए! दोस्तो शेयर मार्केट से पैसा कमाना इसने आसान नही है। आज जितने लोग शेयर बाजार से पैसा कमा रहे है उसके पीछे उन्होंने सालो की मेहनत सीखने में लगाई है।

लाखो रुपए का नुकसान भी किया है। ऐसे में आपको लगता है कि आप share Market से जल्दी पैसा कमा सकते है तो ऐसा बिल्कुल भी नही है।

हाल ही से सेबी ने एक report निकाली है और इस रिपोर्ट के अनुसार 90% से ज्यादा लोग आज Share Market में नुकसान कर रहे है।

शुरुवाती लोगो के लिए Intraday trading tips

यदि आप Share Market को अपना प्रॉफिटेबल Business बनाना चाहते हैं और इससे महीने का अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप निम्न टिप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले आज शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ जाने कि शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट कैसे काम करता है।
  • इसके बाद आप शेयर मार्केट में पैसे कैसे लगाते है इसके बारे में पूरी जानकारी इक्कठी कर ले।
  • अब आप शेयर मार्केट में इन्वेटमेंट करने के कौन कौन से तरीके है इसके बारे में सीखे।
  • Share Market से पैसा कैसे कमाए जाता है इसके बारे में अच्छे से सिख ले।
  • जब आप शेयर मार्केट के बारे में सब कुछ जान ले तब आप शेयर बाजार में आपने पैसे इन्वेस्ट करे।
  • Share Market से पैसा कमाने के लिए आप जरूरी किताबे पड़ सकते है।
  • जरूर पढ़े तो Youtube में जाकर Online video देखकर शेयर मार्केट को अच्छे से सिख सकते है।

Share Market में पैसे Invest कैसे करे?

शेयर मार्केट में Investment के तरीके – Share Market में आप कई तरीको से Inveatment कर सकते है जैसे कि

  • आप Stocks खरीद सकते है उसे बेच सकते है।
  • आप Mutual Fund में इन्वेस्ट कर सकते है।
  • आप Gold, Government Bonds, Security में इन्वेस्ट कर सकते है।
  • आप Intraday Trading कर सकते है।
  • आप Options में ट्रेड ले सकते है।

Intraday Treding क्या है| what is the intraday trading in hindi

Intraday Treding kya haiShare Market में Intraday Trading का मतलब किसी Stock या Options को उसी दिन खरीदना और उसी दिन बेचना होता है।

किसी शेयर्स को एक ही दिन में खरीद कर उसी दिन में बेच देना ही Intraday Trading कहलाता हैं। यदि आप शेयर मार्केट में Intraday Trading करते है और किसी दिन आपने trade लिया और उस Position को square off नही करते है तो आपने जिस ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाया है वह खुद ही 03:15 बजते ही आपकी Position को Exit कर देता है।

Disclaimer : आप share Market में Intraday Trading Market खुलने के बाद सुबह 09:15 से लेकर शाम को 03:15 तक ही कर सकते है। चाहे आपको आपकी Trade me कितना भी Profit हुआ हो या फिर Loss हुआ हो, इससे आपके ब्रोकर को कोई फर्क नही पड़ता है।

>>ट्रेडिंग कहा से करे?

Intraday Treding Tips in Hindi

यदि आप Intraday trading करके share Market से पैसे कमाना चाहते है तो उससे पहले आपके लिए कुछ चीजों का जान लेना बहुत जरूरी है।

वरना आपको शुरुवात से ही Intraday Trading मे Loss करेंगे। यदि आप Intraday trading में loss से बचना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताए गई इन Tips को जरूर Follow करे

Intraday Treding फॉर्मूला जिससे आपका Loss नही होगा |

# Intraday Treding के तरीके को सीखे

जब भी आप Share Market में Intraday trading करने की शुरुवात करे तो आप सबसे पहले शेयर मार्केट के काम करने के तरीके और Intraday Trading करने के तरीके के बारे में अच्छे से सिख ले।

# Intraday Trading करते समय अपना डीमैट अकाउंट किसी ब्रोकर के पास खुलवा ले

यदि आप Intraday Trading करना चाहते है तो सबसे पहले आप किसी ब्रोकर के पास अपना डीमेट अकाउंट खुलवा ले।

उसी के बाद आप Stock Market में Intraday Trading कर सकते हैं। यदि आपके Demait account नही है तो आप Intraday ट्रेंडिंग नही कर सकते है।

# जरूरी books को पढ़े

यदि आप Intraday ट्रेडिंग की शुरुवात करने जा रहे है तो आप सबसे पहले Intraday trading को तीन महीने कम से कम अच्छे से सिख ले।

इसके लिए आपकों online और Offline मार्केट में कई Books मिल जायेंगी जिसमे आपको Intraday trading से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ने को मिल जायेगी।

# youtube में Intraday trading से जुड़ी विडियोज देखे

आप Intraday trading को सोखने के लिए Youtube का इस्तेमाल कर सकते है। आपको Youtube में कई ऐसे channel मिल जायेंगे जो आपको Share Market में Intraday trading कैसे करते है इसके बड़ी सीखाते है।

इसके अलावा कुछ यूट्यूब चैनल ऐसे भी है जो आपको Live Intraday trading करके भी दिखाते है ।आप उन वीडियो को देखकर intraday trading कर सकते हैं।

#Daily chart Analysis जरूर करे

जैसा की आप तो जानते ही होंगे Share Market हर हफ्ते में 5 दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को खिलता है इसके अलावा शनिवार और रविवार को स्टॉक मार्केट की छुट्टी रहती है।

तो शेयर मार्केट जितने भी दिन खुले आप मार्केट में chart analysis जरूर करे। यदि आप Stocks में Intraday करना चाहते है तो सबसे पहले उन stocks का selection करे जिसमे आप Intraday ट्रेडिंग करना चाहते है और उनका प्रतिदिन चार्ट को एनालाइज करे की आज इस Stock में क्या बदलाव हुए है।

यदि आप Index यानी की Nifty 50, Bank Nifty और Finnifty में Intraday trading करने की सोच रहे है तो आप प्रतिदिन चार्ट में देखे की आज मार्केट कहा Sport ले रहा और कहां रजिस्टेंस बना रहा है। उसी के बाद आप Intraday trading करे

# Paper Trading करे

यदि आप Intraday trading करना अच्छे से सीख गए है तो बहुत बढ़िया है लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि आप कम से कम 3 महीने तक Paper Trading जरूर करे।

Paper Trading करने से आपको Share Market में Trading के पीछे का लॉजिक Clear हो जाता है। आपकी Accuracy जितनी ज्यादा Accurate आप शेयर मार्केट से उतना ज्यादा पैसा कमा सकते है।

Intraday ट्रेडिंग फॉर्मूला – Intraday Trading in Hindi for Beginners

# Stop Loss जरूर लगाए

यदि आप बिगनर ट्रेडर है और आप स्टॉक मार्केट में intraday trading करने की सोच रहे है, तो सबसे पहले आप Intraday trading के बारे में सब कुछ जान ले और उसके बाद आप जब भी मार्केट में Intraday trade करे तो stop loss जरूर लगाए।

Intraday trading में stop Loss का बहुत बड़ा महत्व होता है। Stop Loss लगाने से आपको मार्केट में बड़ा loss नही हो सकता है।

आप जब भी मार्केट में ट्रेडिंग करे तो ट्रेड लेने से पहले stock या index के चार्ट को अच्छे से Analyse करे और support और रजिस्टेंस पर stop loss लगा कर intraday trade ले।

यदि आप अपनी हर ट्रेड में Stop loss लगाते हैं और कभी मार्केट आपके Faver में नही भी चलता है तो आपका ज्यादा बड़ा नुकसान नहीं होगा।

>>शेयर मार्केट से पैसे कमाने के अनसुने 7 तरीके?

>>शेयर मार्केट को छुट्टी कब है?

>>क्या October 2023 में स्टॉक मार्केट बंद रहेगा?

आपने हमारे इस आर्टिकल में Intraday trading से जुड़ी महावपूर्ण चीजों के बारे में जाना है। हमे पूरी उम्मीद है कि आप अब Intraday trading क्या होती है अच्छे से सिख गए होंगे और Intraday trading की शुरुवात में कम loss और ज्यादा Profit करेंगे।

आपको हमारे इस आर्टिकल इंट्राडे ट्रेडिंग क्या होती है ( What is the intraday trading in hindi) में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *