[15 तरीके] ऑप्शन ट्रेडिंग में Loss Cover कैसे करें | Option Trading Me Loss Recovery Strategies

By kaisekre.in Sep 26, 2023

ऑप्शन ट्रेडिंग में Loss Cover कैसे करें | Option Trading Me Loss Recovery Strategies

Option Trading Loss Recovery Strategies, How to f&o loss, how to Recover loss in Option Trading, Loss Recovery kaise kare, option Trading loss recovery kaise kare, Option trading Loss Recovery Strategies in Hindi.

आज शेयर मार्केट में Options Treding करके पैसा कमाना सबको कितना आसान लगता है लेकिन जब आप बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग करते है तो आपको देखते ही देखते लाखो रुपए का नुकसान हो जाता है और आपको समझ में नही आता है कि आपको आज Trading में आखिर नुकसान क्यों हुआ है।

यदि आप भी Share Market के Index जैसे कि Nifty 50, Bank Nifty, Finnifty में Option Trading करते है और आपका लाखो में नुकसान हो गया है और आप उस नुकसान को Recover करना चाहते है तो आज हम आपको इस आर्टिकल में Option Trading me loss Recover Strategies बताने वाले है जिन्हे आप Follow करके कुछ ही दिनों में अपना पूरा Loss Recover कर लेंगे।

Option Trading Me Loss Recovery Strategies in Hindi

Option Trading Me Loss Recovery Strategies

यदि आप शेयर मार्केट में options trading करते है और आपने अब तक Share Market में लाखो रुपए का Loss कर दिया है। लेकिन अब आपको वो Loss Recovery करना है। परंतु समझ में नही आ रहा है कि आप ऐसा क्या करे जिससे आपका पूरा Loss Recover हो जाए तो दोस्तो आज हम आपको option Trading की कुछ ऐसी Strategies बताने वाले है जिनका आप सही से इस्तेमाल करते है तो आपका पूरा Loss Recover हो जायेगा।

Option Trading Loss Recovery Strategies in Hindi

  • # Option Trading को अच्छे से सीखे।
  • # Support और Ragistence में trade ले।
  • # Option Chain Analysis अच्छे से करे।
  • # Open Intrest (OI) की Confermation को अच्छे से follow करे।
  • # MACD Indicator का इस्तेमाल करे।
  • # 9EMA की Confermation का इंतेजार करे।
  • # VWAP Indicator को Follow करे।
  • # Super Trend Indicator की Confermation का इस्तेमाल करे।
  • # ATM और ITM में Trade ले।
  • # ट्रेंड के हिसाब से trade ले।
  • # Global Market की Update को Follow करे।
  • # Zero To Hero Trade लेने से बचे।
  • # बिना Confermation के Trade बिल्कुल भी नहीं ले।
  • # Over Trading बिल्कुल भी नहीं करे।
  • # Stop Loss को छोटा से छोटा रखे।

Option Trading में Loss Recover करने के 15 तरीके | Loss Recovery Strategies

Option Trading को अच्छे से सीखे।

आप Share Market में Option Trading करते हो या फिर Intraday Trading आपको उसके बारे में पूरी जानकारी का होना बहुत जरूरी है क्योंकी अधूरा Gyan नुकसान दायक होता है।

यदि आप Beginners है और share Market में Option Trading करते अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आप उसे सबसे पहले अच्छे से सीखे।

Option Trading को आप Youtube, Paid Courses, Free Course, Telegram, Book पढ़कर या किसी बड़े Trader के पास जाकर सिख सकते है। बिना सीखे आप Share Market में Trading बिल्कुल भी मत करे। यदि आप पहली बार Option Trading करने वाले है तो शुरुवात में बड़ा पैसा लेकर मार्केट में बिल्कुल भी न आए।

शुरुवात में आप 10000 से Option Trading करे और जब अच्छे से Option Trading को सिख जाए तब बड़ा पैसा से ट्रेडिंग करे। ऐसा करने से आपको बड़ा नुकसान नही होगा और जब आप Options Treding को अच्छे से सिख जायेंगे तब आपके पास बड़ा पैसा हो trading करने के लिए।

Support और Ragistence में trade ले।

आप जब भी share Market में Options में Trade ले उससे पहले आप Market के सपोर्ट और Ragistence को Identified करे, उसी के बाद ट्रेड ले।

Support और ragestence में Trade लेने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे आपके Stop loss Chote हो जाते है और आपको बड़े Target देखने को मिलेंगे।

जैसे कि आपको Nifty 50 में Trade लेना है और मनलो कि अभी nifty 19500 में चल रहा है यहां आप chart में जाकर गौर से देखें कि market सपोर्ट में है या रजिस्टेंस में है जब आप अच्छे से एनालाइज कर ले तब Option को Buy करे।

आप जब भी trade ले तो कोशिश करे की इस Trade में आपका Stoploss यदि 250 रुपए का है तो आपका Target कम से कम 500 का होना चाहिए।

घनश्याम सर Support और रजिस्टेंस के फॉर्मूला को Follow करके आज लाखो रुपए एक दिन में कमा लेते है।

Option Chain Analysis अच्छे से करे।

जब भी आप Options में Trade ले तो आप Option Chain को अच्छे से एनालाइज करे। Option Chain को आप NSE की Official website, Sensbull, Investing.Com और आपका डीमैट अकाउंट जिस ब्रोकर के पास है उसका Apps को Use करके Option Chain को देख सकते है।

Option Chain में आप OI (Open interest), IV (implied volatility), Volume और Change OI को Track करे और Confermation के हिसाब से अपनी CE या PE Options पर Trade ले।

यदि आप Option Chain Analysis करना अच्छे से सिख लेते है तो आप बिना मार्केट चार्ट को देखे भी trading में प्रोफिट Book कर सकते है।

यदि आप बिना चार्ट देखें Option Chain देखकर Option Trading करना चाहते हैं तो आप इस वीडियो को देख सकते है।

Open Intrest (OI) की Confermation को अच्छे से follow करे।

जब आप Option Chain Analysis कर रहे है तो आप Option Chain में Primium Prize यानी LTP Prize के अलावा OI और Change OI को जरूर देखे। यदि आप OI Trading Strategy को सिख जाते है तो आपको सुबह मार्केट खुलते ही पता चल जायेगा कि आज मार्केट ऊपर जायेगा या फिर नीचे आयेगा।

यदि मार्केट ऊपर जायेगा तो कहा तक जाए और नीचे आयेगा तो कहा तक आयेगा। इस Strategy को follow करने से आपका market को देखने का नजरिया पूरा का पूरा बदल जायेगा और आपको पहले से पता होगा कि मार्केट अब आगे क्या करेगा।

उस हिसाब से आप सही समय में Trade ले और बड़ा Profit Book करे। इस strategies को Follow करने से आपका पूरा Loss Recovery कुछ ही महीने में हो जायेगी।

>>Trading कहा से करे?

>>Intraday Trading क्या होती हैं?

>>Intraday Trading कहा से सीखे?

MACD Indicator का इस्तेमाल करे।

आप अपनी Accuracy बढ़ाने के लिए MACD Indicator का इस्तेमाल कर सकते है। इस Indicator का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है। इस Indicator में आपको दो line देखने को मिलेंगे, पहली line live Market को बतलाती है और दूसरी line Market के Trand को बतलाती है।

जब MACD में Trandeline Msrket की line को ऊपर से नीचे की ओर Cross करे तब आप Put Buy करे और जब MACD की Trand line नीचे से ऊपर Market की लाइन को Cross करे तब आप Call Buy करे।

9EMA की Confermation का इंतेजार करे।

Share Market में हुए loss को Recover करने के लिए आप 9EMA Strategy का इस्तेमाल कर सकते है। 9EMA एक Indicator है जिसे आप अपने Trading Apps में जाकर Indicator में जाके 9EMA Search करके लगा सकते है। दोस्तो आपको इस Indicator में कोई भी satting करने की कोई जरूरत नही है।

इस Strategies में आपको एक trand line देखने को मिलती है यदि यह Trandline Candel को निचे से ऊपर की तरह Brack करते हुए 30° का Angle बनाए तब आप CE Buy करे और जब 9EMA की Trandline ऊपर से नीचे की तरफ़ Brack करते हुए 30° का Angel बनाए तब आप PE Buy करे और Target मिलने तक trade में Hold करे और target मिल जाने पर Profit book करके trade से Exit लें।

VWAP Indicator को Follow करे।

VWAP का पूरा नाम Volume Vated Average Price है। VWAP भी 9 EMA की तरह ही काम करता है ।

जब मार्केट VWAP के पास हो और नीचे से ऊपर की तरफ Brack करे तब आप CE Buy करे और जब मार्केट VWAP के पास रहे और Candel को ऊपर से नीचे की तरफ ब्रेक करे तब आप PE Options को Buy करे और target मिलने तक Trade में Hold करे।

Super Trend Indicator की Confermation का इस्तेमाल करे।

Super Trend एक Indicator है जो आपको Market ke Trand के हिसाब से trade लेने की Confermation देता है। आप इस इंडिकेटर का इस्तेमाल अपनी ट्रेडिंग में करे तब आप 5 मिनट का time फ्रेम use करे और जब Super Trend CE या फिर PE Buy करने की Confermation दे तब आप जल्दी से Trade Buy करे और टारगेट मिलने तक Hold करे।

Super Trend Indicator का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि इस indicator के अनुसार ट्रेड लेने में आपका Stoploss बड़ा हो जाता है।

आपको Nifty 50 के सिर्फ 1 lot में 500 से 800 रु का Stoploss लगाना पड़ सकता है जो आपके लिए बहुत बड़ा stoploss होगा। इसलिए आप अपनी समझ के हिसाब से अपना Stop Loss रख कर trade ले।

ATM और ITM में Trade ले।

आप Option Trading में जब Trade ले तब आप जितना हो सके In The Money में Trade ले नही तो कम से कम At The Money में तो trade ले ही। ज्यादतार लोग पैसा बचाने के लिए Out Of Money का Primium का Buy कर लेते है लेकिन otm option में ज्यादा profit नही होता है।

वही आगर आप ATM Option Buy करते है तो यदि मार्केट 2 रू ऊपर निचे होता है तो आपका Primium 1 रु ऊपर या नहीं होगा। ठीक उसी तरह यदि आप ITM option Buy करते है तो market के 1 रुपए बढ़ने या घटने पर आपका Primium भी उतनी ही तेजी से बढ़ता है जिससे आपको काम समय में मार्केट से ज्यादा और बड़ा Profit देखने और Book करने को मिलेगा। इसलिए यदि Market से Loss Cover करना है तो आप हमेशा ITM या ATM Option को ही buy करे।

ट्रेंड के हिसाब से trade ले।

Option Trading में ज्यादातर लोगो का नुक्सान लगने पर trade लेने से होता है। बहुत लोगो को लगता है कि मार्केट यहां से ऊपर जायेगा या फिर नीचे आयेगा और वो लगने पर Trade ले लेते और और मार्केट उनके against या विपरित दिशा में चला जाता है और उन लोगो को पता ही नही चलता है कि उनका loss क्यों हुआ?

इसलिए आप जब भी Trading करे तो trand के हिसाब से trade ले। यदि मार्केट में Uptrand चल रहा है तो आप CE Buy करे और जब मार्केट में Downtrand चले तब हमेशा PE Options को Buy करे और target मिलने तक Wait करे।

Global Market की Update को Follow करे।

यदि आप एक Option Buyers है या फिर Option Sellers| आपको यह जानकर हैरानी होगी कि अपना Indian stock Market की ज्यादातर Moment Global Market के performance में डिपेंड करती है। यदि Globle मार्केट Bullish है तो 90% Chance है कि उस दिन अपना मार्केट भी ऊपर ही जायेगा।

ठीक उसी तरह यदि Globle Market बेयरिश है तो Indian Stock Market के 90% chance है कि market नीचे आ सकता है। इस Strategies से आप globle मार्केट को देखकर खुद की Trade plan कर सकते है कि आपको कब कौनसी ट्रेड लेना है।

Zero To Hero Trade लेने से बचे।

Zero To Hero Trade तो सभी trader का फेवरेट trade होता है। Zero To Hero Trade में आप कम Capital में बड़ा profit बना सकते है लेकिन एक बात ये भी सच है कि 97% Chance उस Primium के Zero होने के होते है और यदि आपका Primium Prize की वेल्लू Zero हुई यानी कि आपको पूरा loss हो गया।

सेबी की एक रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर trader अपना बड़ा लॉस Zero Hero Trade लेने में करते है क्योंकि ज्यादातर लोग दूर की Strick Prize को खरीद लेते है और Wait करते है और देखते ही देखते पूरी Primium Zero हो जाती है। इस लिए आप अपने loss को कम करने के लिए ज़ीरो हीरो Trade लेने से बचे और पूरी Confermation के बाद में ही trade Buy करे।

सेबी के नए Update : हाल ही में सेबी ने Bank Nifty के Expiry के दिन को गुरुवार से बदलकर बुधवार को कर दिया है यानी कि पूरे week में आपको Expiry देखने को मिलेंगे। ऐसे में यदि आप Zero To Hero Trade लेते है तो आपका नुकसान कम होने को छोड़कर और बड़ा हो जायेगा। इसलिए जितना हो सकते Zero To Hero Trade को Avoide करे।

बिना Confermation के Trade बिल्कुल भी नहीं ले।

ऊपर हमने आपको इतनी Strategy के बारे में बतलाया है यदि आप उन्हें फॉलो करते है तो आपको Loss नही होगा लेकिन कभी कभी मार्केट के डाटा और Trend में Confusion होता है।

दोस्तो जब मार्केट में कन्फ्यूशन हो तब बिल्कुल भी Trade न करे। क्योंकि जब मार्केट को ही पता नही है की जाना कहा है तो आपको कैसे पता चलेगा कि आपको CE Buy करना है या फिर PE Buy करना है। इसलिए जब आपको 200% Confermation हो तभी market में Option में trade Buy करे।

Over Trading बिल्कुल भी नहीं करे।

यदि आपको पहली ही Trade में Loss हो जाता है या फिर आपका Stoploss Hit हों जाता है तो आप मार्केट से बदला लेने के लिए बिल्कुल भी Re Entery या तुरंत Trade बिल्कुल भी नहीं करे।

कई लोगो का Stop Loss Hit होने से Ego Heart हो जाता है और मार्केट से बदला लेने के लिए बार बार Trade करते है और अपने छोटे loss को बड़ा कर बैठते है। इसलिए ये गलती आप बिल्कुल भी नहीं करे।

Stop Loss को छोटा से छोटा रखे।

यदि आप ऑप्शंस ट्रेडिंग करते है और अपने Loss को छोटा और टारगेट को बड़ा हासिल करना चाहते है तो आप जितना हो सके छोटे से छोटा Stop loss रखने की कोशिश करे और हर trade में Stoploss जरूर लगाए।

कई लोगो को लगता है कि अभी मार्केट लौटेगा, अब लोट ही जायेगा, यदि loss cover हो जाए तो में अपनी Trade से Exit ले लूंगा।

ऐसा सोच सोचकर अपने Loss kor बहुत बड़ा कर लेते है इससे उनके ज्यादा नुकसान होता है। इसलिए आपको बड़ा नुकसान न हो इसके लिए आप हमारी इस Strategies को जरूर follow करे।

निष्कर्ष

स्टॉक मार्केट में Loss सभी का होता है लेकिन समझदारी इसी बात में है कि आप सही समय में Action ले और आपने loss का Recover करे। आज आपने इस आर्टिकल में Loss Recovery से जुड़ी कई Strategies के बारे में जाना है यदि आप इन्हे सही से फॉलो करते है तो आप कुछ ही महीने में अपना लाखो के नुकसान को Cover करके Profit में आ जायेगे।

>>शेयर मार्केट से पैसे कमाने के अनसुने 7 तरीके?

>>शेयर मार्केट को छुट्टी कब है?

>>क्या October 2023 में स्टॉक मार्केट बंद रहेगा?

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल [15 तरीके] ऑप्शन ट्रेडिंग में Loss Cover कैसे करें (Option Trading Me Loss Recovery Strategies In Hindi) में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *