इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें – Trading kaha se Sikhe In Hindi

By kaisekre.in Sep 22, 2023

Table of Contents

Intraday Trading in Hindi

Intraday tradingशेयर मार्केट में किसी Stocks या फिर किसी Index के Options को उसी दिन खरीद कर उसी दिन बेच देना Intraday Trading कहलाता हैं।

Stock Market पूरी तरह से demand और Supply पर निर्भर करता है। यदि आपको लगता है कि आज Relaince का शेयर ऊपर जायेगा तो उसे सुबह 9:15 के बाद आप खरीद सकते है और शाम को 3:15 से पहले आपको उस trade से Exit लेना पड़ता है।

यदि आप अपनी Trade से Exit नही लेते है तो आपका ब्रोकर खुद आपकी ट्रेड को Exit कर आपका Account Clear कर देता है। इस बीच आपको जितना भी profit हुआ हो या फिर loss हुआ हो।

यदि आपके पास Stock Market में Investment करने के लिए पैसा है और आप भी Intraday Trading करके शेयर बाजार से दिन के लाखो रुपए कमाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले Intraday Trading के तरीको को सीखना होगा।

यदि आप बिना सीखे Stock Market में Intraday Trading करेंगे तो आपके Share Market में Loss करने की संभावना ज्यादा है। यदि आप भी Intraday Trading कैसे सीखे जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

हमे पूरा विश्वास है कि यदि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े है तो आपको Trading kaha se sikhe In Hindi सवाल का जवाब मिल जायेगा। तो चलिए जानते है intraday trading कैसे सीखे हिन्दी में?

इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें – Trading kaha se sikhe In Hindi

Intraday Treding करके शेयर मार्केट से पैसा कमाना बहुत आसान है बशार्ते यदि आप Intraday ट्रेडिंग को अच्छे से सिख, समझ कर करते है तो आपका Profit होगा वरना 90% से ज्यादा लोग शेयर मार्केट में Loss कर रहे है।

>>Intraday Trading क्या होती हैं?

>>ट्रेडिंग कहा से करे?

Intraday Trading कहा से सीखे? | Trading kaha se sikhe In Hindi

दोस्तो यदि आप भी Intraday trading सीखना चाहते है तो आप Intraday Trading करने के दो तरीको को फॉलो करके ट्रेडिंग करना सिख सकते है

  • Online तरीके से Intraday Treding सीखे।
  • Offline तरीके से Intraday Trading सीखे।

अब आप सोच रहे होंगे कि आप Online और Offline तरीको से कैसे Intraday trading करना सीख सकते है?

आज कल online और Offline कई ऐसे प्लेटफार्म है जिनका इस्तेमाल करके Intraday Trading को सीखना और Profit कमाना बहुत आसान हो गया है।

यदि में अपनी बात करू तो मैने भी शुरुवात में इन्ही तरीको का इस्तेमाल करके Intraday Trading सीखा हूं और जब में सिख सकता हूं तो आप भी सिख सकते है।

>>अपने लाखो के नुकसान को Recover कैसे करें?

Online Intraday trading कैसे सीखे?

आज सभी के पास एक smart Phone तो होता ही है आप अपने Mobile का इस्तेमाल करके भी Online intraday trading सीख सकते है।

Online Intraday Trading सीखने के तरीके –

  • YouTube से Online Intraday Trading सीखे ।
  • Online Pade Corcess से Online Intraday Trading सीखे।
  • Stock market Chart analysis करके से Online Intraday Trading सीखे।
  • Paper Trading करके से Online Intraday Trading सीखे।
  • Online Blog के आर्टिकल को पढ़कर Online Intraday Trading सीखे।
  • Online Application से का use करके से Online Intraday Trading सीखे।
  • टेक्निकल Analisis करके से Online Intraday Trading सीखे।
  • Options chain Analisis करके online Intraday trading सीखे।
  • Global Market Analysis करके online Intraday trading सीखे।
  • टेक्निकल Indicator का इस्तेमाल करके Intraday trading सीखे।
  • Share Market के चार्ट पर ट्रेंड लाइन और सपोर्ट रजिस्टेंस बनाकर intraday trading सीखे।
  • केंडलस्टिक पेटर्न और चार्ट पर्टन को देखकर Intraday Trading सीखे।
  • Television देखकर से Online Intraday Trading सीखे।

# YouTube से Online Intraday Trading कैसे सीखे

आज से समय में Youtube application से कुछ भी सीखा जा सकता है। आप चाहे तो youtube से किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी भी घर बैठे कर सकते है। YouTube में आपको हर तरह का Content Free में देखने को मिल जायेगा।

इसी तरह आप Youtube से Stock Market में Intraday Trading कैसे करते है बड़ी आसानी से दिख सकते है।

YouTube में आपको कई ऐसे Youtube channel देखने को मिल जायेंगे जो Live Intraday टTrading सिखाते है आप उनके Channel को subscribe कर ले और Intraday Trading सीखे।

# Online Pade Corcess से Online Intraday Trading कैसे सीखे

आज कल आपको Online Platform में कई ऐसे लोग मिल जायेगे जो आपको online Intraday trading सीखने को तैयार है।

आज कल कई लोग Telegram में लोगो को अपने Course खरीदने के लिए बोलते है। हालाकि आप यदि online किसी कोर्स लेकर Intraday trading सिखना पसंद करते है तो इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे । यदि आप फ्री में Intraday Trading सिखना चाहते है तो आप हमारे इस आर्टिकल को आगे पढ़े।

# Stock market Chart analysis करके से Online Intraday Trading कैसे सीखे

Stock market में Intraday Trading को सीखने का सबसे अच्छा तरीका है Daily Chart Analysis करते रहना।

यदि आप प्रतिदिन नियम से चार्ट एनालिसिस करते रहेंगे तो आप बहुत ही जल्दी मार्केट के moment को पकड़ना सिख जायेंगे और आपको पहले से पता चल जायेगा कि आज अपना मार्केट ऊपर जायेगा या फिर नीचे।

यदि आप daily Chart Analysis करते है तो आपको चार्ट देखते ही पता लग जायेगा कि अब आपको मार्केट में Entry लेना है या फिर Exit।

वर्तमान में Intraday Trading का सबसे अच्छा उदाहरण है घन श्याम sir, इन्होंने शुरुवात में चौकीदारी का काम किया लेकिन Stock Market को साथ में सीखते रहे और आज सभी Intraday Treders को गुरु बन गए है। ये एक दिन में करोड़ों रुपए Intraday Trading से कमा रहे है।

# Paper Trading करके से Online Intraday Trading कैसे सीखे

यदि आपको लगता है कि आपको Stock market के बारे में थोड़ा बहुत ज्ञान हो गया है और आप Real Money से trade ले सकते है तो आप एक बार Paper Trading जरूर करे।

आज Share Market में paper trading करने के लिए कई Application मौजूद है आप उनका इस्तेमाल करके Paper Trading कर सकते है।

यदि आप उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नही करना चाहते है तो आप एक कागज और पेन ले और अपने मोबाइल में देखे और अपनी हर Trade की Entry, Exit लिखे और अपना Profit और loss Calculation करे यदि आप Profit में रहते है तो आप real money से Intraday trading कर सकते है।

# Online Blog के आर्टिकल को पढ़कर Online Intraday Trading कैसे सीखे

यदि आप Intraday Trading सीखना चाहते है और आपको पढ़ने का बहुत सोख है तो आप Google में जाकर Intading Keywords लिखे google आपको कई ऐसी websites की list निकाल देगा जो Intraday trading सिखाते है।

आप उन आर्टिकल को बड़े ध्यान से पड़कर Intraday Trading सिख सकते है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है कि जैसा कि आप अभी हमारे इस आर्टिकल को पढ़ रहे है इसी प्रकार आप अपने सभी सवालों को google में लिखते जाओ गूगल आपके सभी सवालों के जबाब दे देगा और आप उसे पढ़कर Intraday trading सिख सकते है।

# Online Application से का use करके से Online Intraday Trading कैसे सीखे

दोस्तो आज कर online कई ऐसे Platform आपको देखने को मिल जायेंगे जो आपको Intraday Trading सिखा सकते है। कुछ लोग आपसे इस बात के लिए पैसे लेंगे तो कुछ लोग फ्री में भी आपको Intraday trading सिखा देंगे। बस आपको सही से research करना है कि आप किस प्रकार से Intraday trading सिखना चाहते है।

# Options chain Analisis करके online Intraday trading कैसे सीखे

Intraday Treding सीखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप Otione chaine Analisis करना सीख ले। यदि आप Option chain Analisis करना सिख लेते है तो में आपको यकीन दिलाता हूं कि आपको Chart देखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

आप बीना चार्ट देखें मार्केट में Trade ले सकते है और Profit कमा सकते है। Option chain Analisis सीखने के लिए आप Youtube jakar Chart of Accuracy 1.0 और Chart Of Accuracy 2.0 को जरूर देखे। इतना यदि अपने सिख लिया तो इससे बाहर आपको कुछ भी सीखने की कोई जरूरत नही पेडेगी।

# Global Market Analysis करके online Intraday trading कैसे सीखे

दोस्तो अपने Indian Stock Market के उतार चढ़ाव में Globle market का बहुत बड़ा योगदान होता है। यदि Globle Market में उतार चढाव चल रहा है या फिर Globle market Sideways है तो अपना मार्केट भी उसी हिसाब से चलेगा।

यदि Globle market में कोई news आती है तो उसका भी Impact Indian Stock Market में पड़ता है। इसलिए आप intraday trade लेने से पहले globle market को एनालाइज जरूर करे।

# टेक्निकल Analisis करके से Online Intraday Tra ding कैसे सीखे

Stock market में टेक्निकल Analisis सिखना बहुत जरूरी होता है । यदि आप टेक्निकल एनालिसिस सिख लेते है तो आपको उस कंपनी के स्टॉक के फंडामेंटल, प्रॉफिट और loss, balance Sheet, कर्जा सभी जानकारी हासिल कर सकते है।

दोस्तो लेकिन यदि आप Intraday Trading करते है तो आपको फंडामेंटल जानने की कोई जरूरत नही है। आप बस टेक्निकल एनालिसिस करके मार्केट का moment, सपोर्ट और रजिस्टेंस, LTP prize, Open Intrest सभी चीजों को जानकर Intraday ट्रेडिंग कर सकते है। टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए आप यूटयूब का इस्तेमाल कर सकते है।

# Share Market के चार्ट पर ट्रेंड लाइन और सपोर्ट रजिस्टेंस बनाकर intraday trading सीखे।

यदि आप Intraday Trading करते है तो आपका Trading account जिस ब्रोकर के पास होगा आप उसके apps का इस्तेमाल करके Chart में trend line और सपोर्ट और रजिस्टेंस बनाना सीख सकते है।

इससे आपको क्लियर्टी मिलेगी की भी मार्केट में क्या ट्रेंड चल रहा है। शेयर मार्केट में आप ट्रेंड लाइन लगाना Youtube से या फिर किसी Pro Treader से सिख सकते है।

# केंडलस्टिक पेटर्न और चार्ट पर्टन को देखकर Intraday Trading कैसे सीखे

Share Market में Intraday Trading करने के लिए केंडलिस्ट पर्टेन और चार्ट पैटर्न को सिख लेना बहुत जरूरी होता है। आप यदि इन पैटर्न को सिख लेते है तो आपको Identify करने में आसानी होगी कि मार्केट कहा से लोटेगा और आपको ट्रेड कहा लेना है और इसे सीखने के लिए आप Youtube का इस्तेमाल कर सकते है।

# Television देखकर से Online Intraday Trading कैसे सीखे

दोस्तो आपने कई बार tv news channel में stock market की update को तो जरूर सुना होगा। अपने कई बार TV में Zee Business news channel को भी जरूर देखा होगा। इसमें पूरे दिन business, Globle market, Internetional Issue और stock market के ऊपर news आती रहती है।

आप उन news को सुनकर भी मार्केट के ट्रेंड का अंदाजा लगा सकते है। लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा डर होता है क्योंकि news को बनाया भी जा सकता है इसलिए आप ऊपर बताए गए steps को ही ज्यादा सीखे।

>>शेयर मार्केट से पैसे कमाने के अनसुने 7 तरीके?

>>शेयर मार्केट को छुट्टी कब है?

>>क्या October 2023 में स्टॉक मार्केट बंद रहेगा?

Offline Intraday Trading कैसे सीखे

दोस्तो जैसा कि आपने देखा है कि से Online Intraday Trading सीखने के कई तरीके है ठीक उसी तरह Offline Intraday Trading सीखने के भी कई तरीके है जिनमे से कुछ Populer तरीके में आपको नीचे बताने जा रहा ही आप उनका इस्तेमाल करके Offline तरीको से Intraday trading सीख सकते है।

  • शेयर मार्केट की Offline Book को पढ़कर Intraday ट्रेडिंग सीखे।
  • Offline किसी Professional Trader से Inyraday Trading सीखे।
  • Offline किसी Institute वालो के Course Join करके Intraday trading सीखे।

आपने हमारे इस आर्टिकल में आज इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखें (Trading kaha se sikhe In Hindi) के बारे में जाना है। आपको हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी हमे comment बॉक्स में जरूर बताए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *