शेयर मार्केट का काम कैसे सीखे (2024 में) | Share Market Kaise Sikhe In Hindi

By kaisekre.in Sep 25, 2023

Table of Contents

शेयर मार्केट का काम कैसे सीखे (2024 में) | Share Market Kaise Sikhe In Hindi

Scem 1992 में हरसद मेहता ने कहा था “शेयर मार्किट एक ऐसा दरिया है जो पूरे देश के पैसे की प्यास बुझा सकता है और में इस दरिया में डुबकी लगाना चाहता हूं।

दोस्तो यदि आप एक Student है या फिर आप Job करते है या सरकारी job की तैयारी कर रहे है और आपकी age 18 से 40 के बीच है तो आपको पैसा कमाने के नए नए तरीको को ढूंढते रहना चाहिए।

क्योंकि आज जिसके जेब में पैसा है सभी बोलते है मेरा भाई तू कैसा है?

यदि आप Share Market का काम अच्छे से सिख लेते है तो दोस्तो आप यकीनन Share Market से इतना पैसा कमा सकते है जिसकी कोई हद नही है। आपके पास खुद की गाड़ी होगी, घर होगा, कार होगी, समाज में लोग आपकी इज्जत करेगे।

अब ऐसे में यदि आप बिगनेर है और आपको शेयर market के बारे में कुछ भी पता नही है तो आप शेयर मार्केट में बिना सीखे Investment बिल्कुल भी न करे?

अब आप सोच रहे होगे कि शेयर मार्केट का काम कैसे सीखे (2024 में) [Share Market Kaise Sikhe In Hindi] तो दोस्तो हम आपको हमारे इस आर्टिकल में इसी का जवाब लेकर आए है।

यदि आप Share Market Kaise Sikhe जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। यदि आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है तो स्टॉक मार्केट सीखने के लिए क्या करना चाहिए सिख जायेंगे।

शेयर मार्केट कैसे सीखे | Share Market Kaise Sikhe In Hindi

वैसे तो शेयर मार्केट सीखने के कई तरीके है लेकिन हम इस आर्टिकल को आपको Share Market सीखने के ऐसे Populer तरीके के बारे में बतलाएंगे जिन्हे आप follow करके शेयर मार्केट के बारे में अच्छे से सिख जायेंगे।

>>ट्रेडिंग कहा से करे?

>>अपने लाखो के नुकसान को Recover कैसे करें?

शेयर मार्केट सीखने के Populer तरीके | learn Share Market in Hindi

  • YouTube से शेयर मार्केट सीखे।
  • Online कोर्सेज लेकर शेयर मार्केट सीखे।
  • जरूरी Books को पढ़कर शेयर मार्केट को सीखे।
  • किसी बड़े ट्रेडर या मेंटर से शेयर मार्केट सीखे।
  • शेयर मार्केट की वेबसाइट NSE, Money Control, Investing.Com से शेयर मार्केट से सीखे।
  • शेयर मार्केट में फंडामेंटल Analysis करना सीखे।
  • शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे।
  • Chart reading करना सीखे।
  • यदि आप Options में trading करना चाहते है तो Options chain Analysis करना सीखे।
  • Paper trading करे।
  • इंडिकेटर को use करना सीखे।
  • Chart में trand line लगाना सीखे।
  • Support और Ragistence पता करना सीखे।
  • Share Market में नुकसान क्यों होता है कारण पता करना सीखे।

>>Intraday Trading क्या होती हैं?

>>Intraday Trading कहा से सीखे?

YouTube से शेयर मार्केट का काम सीखे

आज के समय में जल्दी Share Market के काम को सीखने का सबसे आसान तरीका है कि आप Youtube में जाकर Online शेयर मार्केट के Free Course की वीडियो को देखे।

YouTube एक फ्री Online Video शेयरिंग प्लेटफार्म है और आप चाहे तो Youtube से सब कुछ सिख सकते है। आपको यूटयूब में सभी विषय पर Full Detailed Video देखने को मिल जाएंगी।

YouTube में आपको कई ऐसे Channel भी देखने को मिलेंगे जिनके milions में subcribers है और वे free में Share Market का काम सीखा रहे है। आप उन channel को subscribe कर ले और शेयर मार्केट को सीखने की कोशिश करे।

आप चाहे तो Pankaj Raj Thakur sir के चैनल में जाकर Channel को subscribe कर सकते है। इन्होंने अपने youtube चैनल में share Market से जुड़ी पूरी जानकारी, टेक्निक और Stretegys की Play list बनाए है जिन्हे आप देख कर शेयर मार्केट का काम आसानी से सिख सकते है।

Online कोर्सेज लेकर शेयर मार्केट का काम सीखे

आज कल लोग Instagram, WhatsApp और Telegram में Group बनाकर 200 से 50000 रुपए तक में (या इससे ज्यादा में भी) Share Market सीखा रहे है। आप अपने budget को ध्यान में रखकर उनके कोर्स को join कर ले और शेयर मार्केट का काम सीखे।

किसी बड़े ट्रेडर या मेंटर से शेयर मार्केट का काम सीखे।

यदि आपके आस पास या घर में, रिस्तेदारो में कोई share Market का काम करता है और share market से अच्छा पैसा कमा रहा है तो आप उनके पास जाकर Share Market सीखने की बात कर सकते है।

यदि आप उनसे सीखेंगे तो वे आपको प्रतिदिन Live Trading कैसे करते है, ये भी सिखाएंगे। जिससे आप शेयर मार्केट के काम को जल्दी सिख पाओगे।

शेयर मार्केट की वेबसाइट NSE, Money Control, Investing.Com से शेयर मार्केट का काम सीखे।

शेयर मार्केट को सीखने के लिए आप Online जाकर NSE, Money Control, Investing.Com जैसी कई website में जाकर daily market में क्या हो रहा है, आज मार्केट ऊपर जायेगा या फिर नीचे आयेगा, Globle market की क्या Update हैं, कौन से Shares अच्छा रिटर्न दे रहे है, कौन सा स्टॉक का भाव गिर सकता है, Share Market में कौन सी news आई है जिसकी वजह से मार्केट ऊपर या नीचे गया है ये सब सिख पाएंगे।

दोस्तो हाल ही में चंद्रयान 3 को इसरो द्वारा चंद्रमा की परिक्रम करने के लिए रॉकेट को Lounch किया गया और जैसे ही राकेट लॉन्च सफलतापूर्ण हुआ वैसे ही शेयर मार्केट में Nifty 50, Bank Nifty और कई stock के भाव राकेट की तरह ऊपर चले गए थे। इसलिए आप मार्केट में कब क्या चल रहा रही है इस बात से Updated रहे।

जरूरी Books को पढ़कर शेयर मार्केट का काम सीखे

आपको Share Market से जुड़ी कई कितने मार्केट में देखने को मिल जायेंगी। जिन्हे पढ़कर आप Share Market सिख सकते है।

ज्यादतर किताबे आपको Englist भाषा में देखने को मिलेंगी, जिनमे से कुछ Book का हिंदी translation भी हुआ है लेकिन उसमे आपको शुद्ध हिंदी देखने को मिलेंगी।

आप अपनी समझ और आवश्यकता के अनुसार उन किताबो को offline या फिर Amagon से online मंगवाकर पढ़ सकते है और शेयर मार्केट का काम सिख सकते है।

शेयर मार्केट में फंडामेंटल Analysis करके शेयर मार्केट का काम सीखे

Share Market में Investment करने के लिए आपको किसी भी stock के बारे में फंडामेंटल रिसर्च जरूर कर्ण चाहिए। इससे आपको उस Stock के Groth का पता चलेगा। इसके साथ ही वो कम्पनी मुनाफे में है या घाटे में सब कुछ सीखने को मिलेगा।

शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे

Share Market में आप invest करे उससे पहले आप किसी भी कम्पनी के stocks का टेक्निकल एनालिसिस भी जरूर करे। Share Market में Fundamentel और टेक्निकल एनालिसिस कैसे करते है आप यूटयूब में जाकर सिख सकते ही।

Chart reading करके शेयर मार्केट का काम सीखे

Share Market में यदि आप ट्रेडिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको Chart Analysis करते आना चाहिए। क्योंकि एक चार्ट किसी कंपनी के परफोर्मेंस को बतलाती है।

जैसे कि साल 2019 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक शेयर की कीमत 1200 रुपए थी और आज साल 2023 में 2500 हो गई है तो यही Grouth आपको रिलायंस के चार्ट में भी देखने को मिलेगा।

शेयर मार्केट में आप किसी भी कम्पनी का 10 साल, 15 साल पुराना डाटा बड़े आराम से देख सकते है । चार्ट रीडिंग करके आप उस कंपनी के शेयर्स के उतार चढाव को सिख सकते है और सही time में stock buy करके Profit Book कर सकते हैं।

यदि आप Options में trading करना चाहते है तो Options chain Analysis करना सीखे।

यदि आप शेयर मार्केट में Intraday Trading Options में करना चाहते है तो इसलिए आपको टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस सीखने की कोई जरूरत नही है।

बस आप चार्ट Reading करना Option Chain Analysis करना सीखना होगा। इसे आप शेयर मार्केट के daily , Weekly, Monthly Charts को देखकर सिख सकते है।

Paper trading करके शेयर मार्केट को सीखे

यदि आपने शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा बहुत सीखना शुरू कर दिया है तो आप सबसे पहले अपना किसी भी ब्रोकर के पास एक डीमैट अकाउंट खुलवा ले और हर दिन अपनी Trade प्लान करे, paper trading करे और दिन के अंत में देखे की आपने आज Paper Trading में कितने रुपए का Profit किए हैं और कितने का लॉस Book किए है।

इस तरह से अपनी trading को Accurate बनाए और जब अच्छे से सिख जाए तब Real Money लगाकर Share Market से पैसे कमाए।

इंडिकेटर को use करना सीखे

दोस्तो आपने अपना जिस भी ब्रोकर के पास अपना डीमैट अकाउंट खुलवाया है वे सभी आपको Free Chart Analysis करने की अनुमति देते है।

आप Apps में जाकर किसी भी Stocks के Chart को देख सकते है और Indicator लगा सकते है। आज कल Online आपको 400 से ज्यादा Indicator मिल जायेंगे जो पहले से आपको बताते है कि market अब नीचे जायेगा या फिर ऊपर।

आप उन indicator का इस्तेमाल करना सीखे और शेयर मार्केट में अपनी ट्रेडिंग को आसान बनाए।

मेरे हिसाब से आप MACD, Super Trend, 9EMA, VWAP, ADX, RSI Indicator का इस्तेमाल करना सीखे। यदि आप इतने indicator का इस्तेमाल करना सिख लेते है तो आपको शेयर मार्केट में अच्छी समझ हो जायेगी।

Chart में trend line लगाना सीखे।

यदि आप Intraday Trading करने वाले है तो आप Trend line Drow करना सीखे। इससे आपको पता चलेगा कि अभी मार्केट ऊपर जा रहा है या फिर नीचे आ रहा है या तो Sidewase है।

याद रहे: यदि मार्केट sidewase है तो आप trade बिल्कुल भी न ले

Support और Ragistence पता करना सीखे

Share Market में Trading करके पैसा कमाने के लिए सबसे जरूरी Piller होता है Support और ragistence पता करना।

यदि आपको पता चल जाए कि मार्केट कहा से रिजेक्शन लेकर लोटने वाला है तो आप Share Market से ज्यादा पैसा कमा सकते है।

सपोर्ट और रजिस्टेंस का पता लगाने के लिए आप Youtube या फिर किताबो का इस्तेमाल कर सकते है। इसमें आपकी चार्ट पैटर्न और केंडलेस्टिक पैटर्न सीखने को मिलेगा।

Share Market में नुकसान क्यों होता है कारण पता करना सीखे

जब आप Share Market के बारे में इतना सब कुछ सिख ले तब आप Real Money से Trade ले। शुरुवात में कोशिश करे की आप 10000 से शुरू करे और जब आपको शेयर मार्केट की अच्छी समझ हो जाए तब आप ज्यादा पैसा लेकर Share Market में trading और इन्वेस्टिंग कर सकते है।

>>शेयर मार्केट से पैसे कमाने के अनसुने 7 तरीके?

>>शेयर मार्केट को छुट्टी कब है?

>>क्या October 2023 में स्टॉक मार्केट बंद रहेगा?

निष्कर्स

आज इस आर्टिकल में आपने शेयर मार्केट का काम कैसे सीखे (2024 में)( Share Market Kaise Sikhe In Hindi) के बारे में कई तरीके के बारे में सीखा है। दोस्तो इसके आलावा भी कई ऐसे तरीके है जिससे आप Share Market को सिख सकते है लेकिन हमने आपको ऐसे Populer तरीके इस आर्टिकल में बतलाए है जिसे आप अपने घर बैठे ही इस्तेमाल करके share Market में Trading करना सिख सकते है।

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल Share Market Kaise Sikhe In Hindi में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी पसंद आई है तो इसे शेयर करें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *