[7 तरीके] शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए – Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

By kaisekre.in Sep 21, 2023

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए – Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi

Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi – शेयर मार्केट से पैसे कमाने के तरीके।

वैसे तो Share Market से पैसे कमाने के कई तरीके कुछ लोग शेयर मार्केट में Intraday Treding करके पैसा कमाते है तो कुछ लोग Options Treding करके स्टॉक मार्केट से पैसा पैसा कमाते है।

लेकिन क्या आप जानते है कि भारत में 90% लोग शेयर मार्केट में Loss कर रहे है। Zerodha kite की एक report के अनुसार ज्यादातर लोगो का मार्केट में नुकसान बिना सीखे treding करने से होता है।

आज के इस आर्टिकल में आप Share Market paise kaise kamaye इसके बारे में जानेंगे। तो चलिए बिना देरी किए जानते है share Market से पैसे कमाने के कितने तरीके है?

Share Market से पैसे कमाने के 7 तरीके

  • शेयर मार्केट में long term Investment करके पैसा कमाए।
  • शेयर मार्केट में Intraday Treding करके पैसा कमाए।
  • शेयर मार्केट में Options Treding करके पैसा कमाए।
  • शेयर मार्केट में शेयर खरीदकर पैसा कमाए।
  • कम कीमत वाली कंपनी के शेयर खरीदकर पैसा कमाए।
  • शेयर मार्केट में बड़ा पैसा Invest करके पैसा कमाए।
  • टेक्निकल Analysis करके Share Market से पैसे कमाए।

यहां हमने आपको कुछ शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कुछ खास तरीके है। जिन्हे हमने आपको ऊपर बतलाया है। चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते है।

शेयर मार्केट में long term Investment करके पैसा कमाए।

Share Market से पैसे कमाना इतना भी आसान नहीं होता है लेकिन यदि यदि आप सही जानकारी और रिसर्च करके शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करेंगे तो आप share Market से पैसे कमा सकते है।

आप जब भी शेयर मार्केट में investment करे तो उससे पहले कुछ शेयर्स को short list करे जिसे कि Tata motors, Relaince, Cole India, Adani Green Energy जैसे कई शेयर आपको शेयर मार्केट में देखने को मिल जायेंगे।

आप सबसे पहले stocks के बारे में अच्छे से टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च करकेआप इन शेयर को long time के लिए खरीदे।

Long term के लिए शेयर को खरीदने से जब इन share की कीमत समय के साथ साथ बढ़ेगी तो आपको भी अच्छा Profit देखने को मिलेगा।

शेयर मार्केट में Intraday Treding करके पैसा कमाए।

यदि आप share Market से पैसे कमाना चाहते है तो शेयर मार्केट में Intraday Trading करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

Intraday Trading में share Market में लिस्टेड शेयर को आप उसी दिन खरीद कर उसी दिन बेच देते है।

इस खरीदी और बिक्री में जो पैसे का डिफरेंस आता है वह आपका Profit और loss होता है।

मानलो कि आपने Tata Motors का एक शेयर सुबह 9:15 में share Market खुलते ही 300 रुपए का एक शेयर Intraday में खरीद लिया है और शाम को 3:15 में आपके उस शेयर की वैल्यू 330 रुपए हो गई तो 30 रुपए जो बड़ा है , वही आपका Profit है।

इसी तरह share Market में 4000 से ज्यादा कम्पनी लिस्टेड है आप किसी भी कंपनी का Background Chack करके, चार्ट एनालिसिस करके Share Market में Intraday Trading करके daily अच्छा पैसा कमा सकते है।

शेयर मार्केट में Options Treding करके पैसा कमाए।

Share Market से पैसा कमाने के लिए Options Treding करके भी आप अच्छा पैसा कमा सकते है।

आप शेयर मार्केट में options trading 500 रुपए से भी कर सकते है लेकिन हम आपको सलाह देंगे कि पहले आप Options Treding kaise karte hai , इसके बारे में अच्छे से जान ले फिर कम से कम 10000 हजार शुरुवात करे।

शेयर मार्केट में options trading Nifty 50, Bank Nifty, Finnifty जैसे Index में Trading करके करते है।

Options trading भी एक तरह से Intraday Trading जैसी ही होती है। लेकिन इसमें आप यदि किसी strick prize को आज buy करके आज ही नहीं बेचना चाहते है तो आप उसे Weekly और Monthaly expiry तक Curry Forword करके Hold कर सकते है और जब आपको profit हो जाए तो आप उससे sell करके पैसा कमा सकते है।

शेयर मार्केट में शेयर खरीदकर पैसा कमाए

शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अच्छे से किसी शेयर के बारे में जानकारी प्राप्त करना होगा जैसे कि कंपनी कितने साल पुरानी है, कंपनी Profit में है या फिर Loss में है, Company की balance Sheet Chack करे।

जब आप किसी कंपनी के बारे में सब कुछ जान ले तब आप उस Company के Share खरीद ले।

आप किसी Company के शेयर्स को Short term और Long Term दोनो के लिए खरीद सकते है और जब आपको उस शेयर से Profit हो जाए तब आप उसे Sell करके अपना Profit book कर ले। ऐसा करके आप शेयर बाजार से हर महीने 40000 से 50000 बड़े आराम से कमा लेंगे।

कम कीमत वाली कंपनी के शेयर खरीदकर पैसा कमाए।

आप यदि शेयर मार्केट में investment करके पैसा कमाने के बारे में सोच रहे है तो कोशिश करे कि आप कम कीमत वाले share को खरीदे।

जैसे की अभी Relience Industries का एक शेयर की कीमत 2500 Rs है और यह शेयर हर साल 100 रुपए बढ़ता है।

ऐसे में एक साल बाद आपका एक शेयर की कीमत 2600 रुपए हो जाएंगी। लेकिन यदि आप Tata Power का एक शेयर 261 Rs में खरीदते है और यह शेयर एक साल में 30 रुपए बढ़ जाता है तो ऐसे में आप 2500 के Tata Power के 10 शेयर खरीद सकते है और सिर्फ 2500 रुपए में ही आप एक साल में 300 रुपए का Profit बना सकते है।

यदि आपके पास ज्यादा पैसा है और आप stock market में एक लाख से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट कर सकते है तो आप कम कीमत वाले शेयर्स को खरीदे और कीमत बढ़ने पर आपने Profit को Book करे।

शेयर मार्केट में बड़ा पैसा Invest करके पैसा कमाए।

दोस्तो एक बात तो सच है जिसके पास जितना पैसा है वह शेयर market से उतना ज्यादा पैसा कमा सकता है लेकिन शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको उसकी समझ होनी चाहिए।

आपके पास चाहे 10000 हो या फिर 10 लाख पहले आप शेयर मार्केट को अच्छे से सिख ले, उसके बाद अपना इन्वेस्टमेंट शुरू करे।

याद रहे यदि आपको share Market की अच्छी समझ और और आपके पास खूब पैसा है तो आप कम से कम 20% पैसा शेयर market में invest कर दे।

यह पैसा ऐसा हो की यदि आपको loss भी हो जाए तो आपको फर्क न पड़े और आप कुछ सालो में देखेंगे कि आपको कितना Profit देखने को मिलता है।

टेक्निकल Analysis करके Share Market से पैसे कमाए।

Share Market से पैसे कमाने और share Market में Investment करने से पहले आपको किसी भी शेयर के बारे सब कुछ पता कर लेना होगा।

यदि आप किसी company के बारे में पूरी तरह से टेक्निकल Analisis कर लेते है तो आप जब भी शेयर मार्केट में Investment करेंगे तो आपको यह नही सोचना पड़ेगा कि मेरा इस Company में Investment करके Profit होगा या loss।

ऐसा इसलिए क्योंकि आपने Investment करने से पहले उस कंपनी के बारे में सब कुछ जान रखा होगा। ऐसे में वो कंपनी कभी नीचे भी आती है तो आपको पता होगा कि यह उतार सिर्फ temperary है आखिर में यह stock ऊपर ही जायेगा।

ऐसा करके आप stock market से अच्छा पैसा कमा सकते है।

Share Market से पैसे कमाने के लिए क्या करे?

Share Market से पैसे कमाने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो करे

  • Share Market से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप शेयर मार्केट में अपना डीमेट account खुलवा ले।
  • आप खुदका डीमेट अकाउंट Angel one, Zerodha kite, Upstock, Dhan, मोतीलाल ओसवान जैसे किसी भी ब्रोकर के पास खोलवा सकते है।
  • इसके बाद आप खुदके डीमेट अकाउंट में अपने बैंक खाता नंबर को अपने डीमेट अकाउंट से link करे।
  • अब आप अपने बैंक खाते से डीमैट अकाउंट में पैसे add करे।
  • अब अब किसी अच्छे stock का सिलेक्शन करे और इसके बारे में पूरी तरह से टेक्निकल और फंडामेंटल रिसर्च कर ले।
  • अब आप इस stock को अपने डीमेट अकाउंट द्वारा अपने ब्रोकर से उस स्टॉक को खरीद सकते है और इस तरह आप share Market में पैसे इन्वेस्ट करे पैसे कमा सकते है।

>>शेयर मार्केट को छुट्टी कब है?

दोस्तो हमने आपको इस आर्टिकल मे शेयर मार्केट से पैसे किसे कमाए (Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) के 7 ऐसे Pro Tips बतलाए है जिनका इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से Share Market से पैसे कमा सकते है।

आपको हमारे इस आर्टिकल Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *