एक पढ़े लिखे गवार की कहानी – Reallife Short Story In Hindi

By kaisekre.in Aug 31, 2023

एक पढ़े लिखे गवार की कहानी – Reallife Short Story In Hindi

Disclaimer – ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है लेकिन इस कहानी के पात्र के नाम गोपनीय है|

एक गांव में राजकुमार नाम का लड़का रहता है। उसके परिवार में एक बड़ा भाई और मम्मी पापा है।

चार लोगो का छोटा सपरिवार है इनके पर कुछ एकड़ जमीन और घर में ट्रैक्टर भी है जिससे उनकी आमदनी होती है|

छोटी उम्र में घर की जिम्मेदारियों और आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उसके बड़े भाई को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी लेकिन राजकुमार को उनके मम्मी पापा ने ग्रेज्यूशन कराया है|

राजकुमार अब आगे और पढ़ाई करना चाहता था जिससे उसको अच्छी नौकरी मिल सके और वो भी अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारने में उसके परिवार वालो की मदद कर सके|

इस बात पर दोनो भाईयो का आपस में बिल्कुल भी नहीं बनती थी| राजकुमार के भाई का कहना था कि में खेती करता हूं और ट्रैक्टर भी चलाता हूं तो मुझे बहुत दिक्कत हो जाती है इसलिए तुम्हें भी खेती में मेरी मदद करनी पड़ेगी|

राजकुमार ने अपने परिवार वालो को खूब समझाने की कोशिश की लेकिन उसके घर में उसके बड़े भाई की ज्यादा चलती थी इसलिए राजकुमार के मम्मी पापा भी कुछ nhi कर पाए|

राजकुमार ने अपने बड़े भाई को समझाने की खूब कोशिश किया लेकिन राजकुमार के बड़े भाई ने उसकी एक न सुनी और मजबूरी में हार मानकर राजकुमार को भी खेती ही करना पड़ा|

सिख (Moral of the story)

यदि राजकुमार को अंत में खेती ही करना था और उसके परिवार वालो को अपने बड़े बेटे की तरह पढ़ना लिखाना ही नहीं चाहिए था क्योंकि वही काम जब एक कम पढ़ा लिखा व्यक्ति कर सकता है तो उसके फिर इतनी पढ़ाई करने का मतलब क्या हुआ?

>>Gadar 2 Full Movie Download

>>Jawan Hindi Movie official Trailer

>>Jawan Ramaiya Vastavaiya song Video

क्या राजकुमार ने सही किया और यदि आप राजकुमार की जगह होते तो क्या करते हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं| (एक पढ़े लिखे गवार की कहानी – Reallife Short Story In Hindi)

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *