UP Police Bharti 2023 SI और Constable भर्ती के नोटिफिकेशन को लेकर बड़ा Update

By kaisekre.in Sep 2, 2023

UP Police Bharti 2023 – कॉन्स्टेबल-एसआई भर्ती के नोटिफिकेशन को लेकर बड़ा Update

Up Police Recruitment 2023 Notification

उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अब सब इंस्पेक्टर (SI) और कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी करने जा रहा है।

>>SBI Apprentice Recruitment 2023

>>PGCIL diploma Tranny 2023 Bharti

UP Police भर्ती चयन प्रक्रिया?

UPPRPB के अनुसार एक नया update आया है जिसके अनुसार यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के मुताबिक ईओआइई में वही एजेंसी आवेदन कर सकती है, जो पिछले पांच साल से भारत में अपनी सेवाएं दे रही हो।

इसके साथ ही एजेंसी को परीक्षा से पूर्व और परीक्षा के बाद की एक्टिविटीज करानी होगी।

वहीं सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की चयन परीक्षा को हिंदी और अंग्रेजी माध्यम से ऑनलाइन तरीके से कराने और उनकी मेरिट लिस्ट तैयार करया जायेगा।

UP Police Bharti 2023 notification कब आएगा?

UPPRPB द्वारा संभावना बताई जा रही है कि यूपी पुलिस में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों की भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने में अभी भी और देरी हो सकती है।

वैसे up police bhairti का नोटिफिकेशन तो जुलाई माह में जारी होना था लेकिन एजेंसी की चयन प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण notification आने में देरी हो गई है।

UPPRPB ने दोनों ही परीक्षाओं के आयोजन के लिए एजेंसी के चयन के लिए जो टेंडर जारी किया था, उसकी तारीख 25 अगस्त को समाप्त हो चुकी है।

अब बस एजेंसी के नाम पर मुहर लगना बाकी रह गया है। जैसे ही एजैंसी का चयन हो जायेगा, इसके बाद ही भर्ती को लेकर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

UPPRPB द्वारा UP Police Bharti का Notification आते ही उसमे आवेदन पत्र भरने की तारीख, परीक्षा फीस, पात्रता मानदंड, परीक्षण पैटर्न, चयन प्रक्रिया सभी जानकारी होंगी।

UP Police Bharti 2023 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कब शुरू होगी

UPPRPB द्वारा जब सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के साथ साथ अन्य पदों पर भर्ती को लेकर जब भी Notification जारी होगा तो उसकी जानकारी up police की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।

>>BPTS Driver Recruitment जल्दी आवेदन करे?

UP Police Bharti में कितने पद होंगे?

मीडिया report के अनुसार UP Police Bharti में कितने पद होंगे? इस बात पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बड़ा बयान सामने आया है

जिसमे उन्होंने बतलाया है कि बीते छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में 1.54 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों की भर्तीया की गई है।

इसके साथ साथ 2,492 मृतक आश्रितों को पुलिस विभाग में नौकरी भी दी गई है। प्रदेश में 1.29 लाख से अधिक पुलिस कर्मियों को समयबद्ध प्रोन्नति भी देने का काम किया जा रहा है।

इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 62,400 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया की बात चल रही है।

>>IBPS RRB clerk Result 2023 Kaise Check Kare?

UP Police Bharti 2023 कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवश्यक बाते

यूपी पुलिस ने कांस्टेबल की भर्ती करने में आयु सीमा में कुछ संशोधन किया गया है। इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा कम कर दी गई है।

जो उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी में आते है जैसे की पुरुषों की आयु सीमा 18 से 22 साल के बीच निर्धारित है, जबकि महिलाओं के लिए यह 18 से 25 साल के बीच निर्धारित कर दिया गया है।

>>DAF-I of Indian Forest Service (Main) Examination 2023

>>Berojgari Batta Yojana क्या है?

UP Police Bharti 2023 कॉन्स्टेबल-एसआई भर्ती के नोटिफिकेशन को लेकर बड़ा Update

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *