UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 की तैयारी कैसे करें

By kaisekre.in Sep 14, 2023

आज सरकारी नौकरी कौन नही करना चाहता है। दोस्तो यदि आप एक भारतीय है और sarkari Naukri की तलाश कर रहे है तो ऐसे में आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है।

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने Forest Guard की भर्ती करने के लिए Notificaton जारी कर दिया है। UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 के notification के अनुसार उत्तर प्रदेश राज्य Forest Guard के 709 पदो की भर्ती करने जा रहा है।

यदि आप UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 से जुड़ी जानकारी जैसे की चयन प्रक्रिया, Post, आपकी योग्यता, परीक्षा की तारीख से जुड़ी पूरी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 In Hindi

उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 (उत्तर प्रदेश अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग ( UPSSSC )) ने 693 वन रक्षक और 16 वन्यजीव गार्ड की भर्ती के करने के लिए 12 september 2023 को notification जारी कर दिया है।

वन और उत्तर प्रदेश सरकार के वन्यजीव विभाग के तहत जो भी योग्य उम्मीदवार upsssc forest Guard की परीक्षा में शामिल होना चाहता है उनके पास UPSSSC PET-2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 का Form कब भराएंगे | upsssc forest Guard exam date

UPSSSC Forest Guard के आए notification के अनुसार उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 से UPSSSC की official वेबसाइट upsssc.gov.in में जाकर यूपी फॉरेस्ट गार्ड वैकेंसी 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSSS Forest Guard की परीक्षा में आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 Octuber 2023 है। योग्य उम्मीदवार 10 अक्टूबर से पहले UPSSSC Forest Guard Exams के लिए आवेदन कर सकेंगे।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 Vacancies

UPSSSC उत्तर प्रदेश वन रक्षा भारती 2023 के लिए राज्य सरकार ने कुल 709 रिक्त पदों की भर्ती करने के लिए notification जारी किया है।

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 notification PDF download kaise kren?

UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन आप UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आसानी से pdf downlod कर सकते हैं।लेकिन यदि आप UPSSSC का n

UPSSSC का notification Hindi में pdf downlod करने के लिए आप नीचे दी गई लिंक को click करे

>>UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 Notification PDF download in Hindi

UPSSSC वन रक्षक भर्ती 2023 चयन प्रक्रिया | UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 Selection Process

UPSSSC वन रक्षक भर्ती 2023 के यदि चयन प्रक्रिया की बात करे तो UPSSSC Forest Guard की भर्ती लिखित परीक्षा द्वारा करेगा।

upsssc forest guard exam pattern in Hindi

लिखित परीक्षा के अलावा उम्मीदवारों को Forest Guard बनने के लिए और कई एग्जाम्स भी देने होंगे जैसे कि

  • उम्मीदवार को सबसे पहले Forest Guard भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा।
  • लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को भौतिक मापन परीक्षण ( PMT ) और शारीरिक दक्षता परीक्षण ( PET ) देना होगा।
  • जो उम्मीदवार इन दोनो चरणों को पूरा कर लेंगे उनसे बाद उन्हें अपने योग्यता का प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाना पड़ेगा।
  • अंत में उम्मीदवारों की चिकित्सा परीक्षा होगी।

UPSSSC वन रक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन कैसे करें | How to Apply for UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023

upsssc forest guard परीक्षा में सामिल होने के लिए आवेदको को Online माध्यम से आवेदन करना होगा। जो भी उम्मीदवार Offline आवेदन करेंगे, upsssc के notification के अनुसार उनका फॉर्म को निरस्त कर दिया जाएगा।

UPSSSC वन रक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

  • UPSSSC वन रक्षक notification 2023 से अपनी पात्रता की जाँच करें।
  • अब आप नीचे दिए गए ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें upsssc.gov.in और UPSSSC की आधिकारिक वेबसाईट पर जाएं।
  • अब आप यहां अपना आवेदन पत्र भरें।
  • Forest Guard भर्ती 2023 से जुड़ी आवश्यक दस्तावेज को website में अपलोड करे।
  • अब आप आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • अंत में अपने एप्लिकेशन फॉर्म को submit kare और अपने एप्लिकेशन फॉर्म का प्रिंट out निकाल ले।

UPSSSC Forest Guard Examination 2023 Age Limit

ऐसे उम्मीदवार जो UPSSSC वन रक्षक भर्ती 2023 के लिए आवेदन करने जा रहे है उनकी इस परीक्षा में form भरने की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नही होनी चाहिए।

>>UPSSSC Junior Assistant के 3831 पदो की भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए click करे

upsssc forest guard Application Fee

ऐसे उम्मीदवार जो upsssc forest guard का application form भरने जा रहे है आपको पता होना चाहिर की UPSSSC forest Guard exam Form भरने के लिए आवेदन को 1 रुपया भी नही देना है।

चाहे आवेदक OBC/genral/st/sc/EWS किसी भी केटेगरी का हो उन्हे केवल पोर्टल चार्ज जो की मात्र 25 रुपए है देना होगा। याद रहे upsssc forest guard application fee निशुल्क है।

upsssc forest guard salary

UPSSSC Forest Guard Recuirment 2023 की परीक्षा दे रहे उम्मीदवारों के मन एक सवाल होगा की Forest Guard Recuirment में चयन होने के बाद उनकी सेलरी क्या होगी?

UPSSSC Forest Guard Recuirment में भर्ती के ऐसे उम्मीदवार जिनका इस परीक्षा में सेलेक्सन होता है उनको Rs. 5200- 20200/- वेतन उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।

upsssc forest guard exam date | upsssc forest Guard के exams कब होंगे

UPSSC Forest Guard Recuirment 2023 के notification के अनुसार जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होकर उत्तर प्रदेश राज्य में forest Guard की नौकरी करना चाहते है वे 20सितम्बर 2023 से आवेदन कर सकते है।

इस परीक्षा में फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2023 रखी गई है। इसके अलावा जो भी उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय कोई गलती कर देता है तो वे उम्मीदवार 17 Octuber 2023 तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते है।

upsssc forest guard exam date की बात की जाए तो UPSSC ने अपने notification में अभी Forest Guard Recuirment की परीक्षा की तारीख अभी का खुलासा नहीं किया है।

Not: upsssc forest guard exam date Comming Soon

upsssc forest guard admit card 2023 कब आयेगा

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा upsssc forest Guard भर्ती 2023 के Examination Date की तारीख के एक सप्ताह के पहले से उम्मीदवार forest Guard Examination का admit Card UPSSSC की आधिकारिक वेबसाईट से download कर सकते हैं।

upsssc forest guard result kab aayega

upsssc forest guard result 2023 परीक्षा के होने के 1 से 2 महीने के बाद आने की संभावना है।

upsssc forest guard 2023 के result को उम्मीदवार upsssc की official website से PDF download कर सकेंगे।

>>SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन करे?

upsssc forest guard expected cut off 2023

upsssc forest guard expected cut off 2023

  • Genral category का 135 – 145 के बीच
  • OBC Category का cut off 120 – 130 के बीच
  • SC category का Cut Off 100 – 110 के बीच
  • ST category Cut off 90 – 100 के बीच हो सकता है।

upsssc forest guard ki तैयारी कैसे करे

ऐसे उम्मीदवार जो upsssc forest guard परीक्षा की तैयारी कर रहे है अब उनका इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि upsssc forest guard 2023 का notification आ गया है।

यदि आप upsssc forest Guard परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप 1 से 2 महीनो में ही forest Guard परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

  • upsssc forest guard Books को अच्छे से पढ़े ।
  • upsssc forest guard से जुड़े Current affairs की तैयारी करे।
  • upsssc forest guard syllabus को बार बार पढ़े और याद कर ले, याद न हो तो उसका Print out निकाल के दीवार पर लगा ले।
  • upsssc forest guard mock test in hindi जरूर दे।
  • upsssc forest guard practice set in hindi जरूर पढ़े।
  • upsssc forest guard previous year paper in hindi pdf को पूरा पढ़े और सॉल्व करे।
  • बार बार रिवीजन जरूर करे।

>>RBI Assistant 2023 Notification PDF Download कैसे करे

यदि आपका हमारे इस आर्टिकल UPSSSC Forest Guard Recruitment 2023 की तैयारी कैसे करें? में बताई गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे comment box में जरूर बताएं। हमे आपके टिप्पियो का इंतेजार रहेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *