UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 पूरी जानकारी

By kaisekre.in Sep 13, 2023

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023

उत्तरप्रदेश के सभी पढ़े लिखे योग्य उम्मीदवार जो UPSSSC Junior Assistant की परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, अब आपका इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने UPSSSC Junior Assistant के 3831 पदो की भर्ती करने का फैसला किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने 12 september 2023 को UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 का नोटिफिकेशन Aaanounce कर दिया है। यदि आप भी UPSSSC Junior Assistant की Recruitment 2023 का बेसबरी से इंतजार कर रहे है, तो अब आप UPSSSC की offical website में जाकर Junior Assistant की भर्ती के लिए Online आवेदन कर सकते है।

यदि आप UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 से जुड़ी पूरी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission जिसका Short form UPSSSC है, इन्होंने अपनी अधिकारिक वेबसाइट/पोर्टल www.upsssc.gov.in पर UPSSSC जूनियर असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2023 करने के लिए Notification जारी कर दिया है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 इस भर्ती के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार जूनियर सहायक पदों के लिए कुल 3831 रिक्त पदों की भर्तियां करने जा रहा हैं।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है वे अपना Online application form 12 सितंबर 2023 से UPSSSC की आधिकारिक वेबसाईट www.upsssc.gov.in में जाकर आवेदन कर सकते है।

>>यूपीएससी cse का रिजल्ट कब आयेगा?

UPSSSC Junior Assistant Notification 2023

3831 Junior Assistant भर्ती के लिए UPSSSC ने UPSSSC Junior Assistant Notification PDF अपनी अधिकारी website www.upsssc.gov.in पर जारी कर दिया है।

UPSSSC Junior Assistant Recuirment के लिए पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, सेलेब्स, और अन्य सभी जानकारी उम्मीदवारों को UPSSSC Junior Assistant Recuirment 2023 के PDF में मिल जायेगी।

UPSSSC जूनियर सहायक भर्ती 2023 क्या है

UPSSSC Junior Assistant के ग्रुप C और D पदों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश राज्य में विभिन्न परीक्षाओं का आयोजन करने जा रहा है।

UPSSSC ने आपने Junior Assistant Recruitment 2023 के notification में 3831 जूनियर सहायक पदों के लिए जूनियर असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2023 करने जा रहा है।

इस Examination में जो भी आवेदक भाग लेना चाहता है ऐसे आवेदको को भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

यदि उम्मीदवार 12वी कक्षा पास है और उसकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच है तो UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के notification के अनुसार उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब करे

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 का Notification का इंतेजार कर सारे सभी उम्मीदवार Junior Assistant Recruitment 2023 में की परीक्षा में शामिल होने के लिए 12 september 2023 से आवेदन कर सकते है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 में आवेदन फॉर्म करने की अंतिम तारीख 3 Octuber 2023 है।

जिन उम्मीदवारों ने जूनियर असिस्टेंट 2023 की भर्ती के लिए आवेदन किया है और उनसे फॉर्म भरते समय कोई त्रुटि हो गई है तो वे उम्मीदवार 10 Octuber 2023 तक अपने आवेदन फॉर्म में अंतिम सुधार कर सकते है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के Notification में जूनियर असिस्टेंट की परीक्षा की date का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

उम्मीदवारों को UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 Examination Date को जानने के लिए अभी इंतजार करना होगा।

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 | UPSSSC Recruitment 2023 कितने पदो के लिए भर्ती होगी

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के notification के अनुसार ऐसे उम्मीदवार जो OBC Category में आते है उनके लिए 763 पदो के लिए भर्ती की जानी है।

SC के लिए 770 पद, ST के लिए 83 पद, EWS के लिए 326 पद और UR के लिए 1889 पद यानी की कुल 3831 पदो के लिए भर्ती कराई जाएगी।

>>RBI Assistant 2023 Notification PDF Download कैसे करे

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे?

Junior Assistant Recruitment 2023 के नोटीफिकेशन के अनुसार को भी उम्मीदवार इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं वे सभी 12 September 2023 से लेकर 3 Octuber 2023 के बीच में UPSSSC की आधिकारिक Website www.upsssc.gov.in में जाकर Online आवेदन कर सकते है।

उम्मीदवार ध्यान दे UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 की परीक्षा के लिए आप सिर्फ Online आवेदन फॉर्म भरे, यदि आप Offline आवेदन करते है तो आपका आवेदन अमान्य घोषित होगा।

>>UPSC ESE 2024 Notification PDF Download यहां से करे

UPSSSC Junior Assistant Examination Application Fees कितनी है

ऐसे उम्मीदवार जो Junior Assistant Recruitment 2023 का Application Form भरते है वे अपनी Application Fees Online तरीके से ही जमा करे।

Junior Assistant Recruitment 2023 में आवेदन करने वाली सभी Cetegory (st/sc/obs/general/RT/EWS) के आवेदको की Application Fees निशुल्क है। आवेदको के केवल Portal Charge जो कि मात्र 25 रुपए है, इतने का ही भुगतान करना होगा।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन कैसे करे

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 पदो की भर्ती के लिए उम्मीदवार निम्न लिखित steps को Follow करके आवेदन कर सकते है

• सबसे पहले आप  upsssc.gov.in पर आधिकारिक वेबसाइट उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर जाएँ।

• अब आप मुखपृष्ठ पर लाइव विज्ञापन खंड पर जाएं और UPSSSC जूनियर सहायक भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।

• अब आपके सामने एक नया लॉगिन पृष्ठ पीईटी पंजीकरण संख्या और अन्य विवरणों के साथ लॉगिन खोल देगा।

• यहाँ आप अपने शैक्षिक विवरण और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें।

• अब आप पंजीकरण पूरा करने के बाद सत्यापन कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करे।

•  अब आप Application Fees का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।

• इसके बाद आप UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 Application Form की रसीद को Download करें और उसे भविष्य के लिए संभाल कर रखे।

>>UPSC Examination 2024 Calendar PDF download करे

UPSSSC Junior Assistant Eligibility 2023 In hindi

उम्मीदवार को UPSSSC Kanisth Sahayak Recruitment 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा।

यदि उम्मीदवार UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 Notification PDF पर उल्लिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करने में विफल रहते हैं, तो उनके आवेदन पत्र को अस्वीकार कर दिया जाएगा।

UPSSSC जूनियर सहायक शिक्षा योग्यता | UPSSSC Junior Assistant Education Qualification

  • सभी उम्मीदवारों को भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं / इंटरमीडिएट परीक्षा पास होना चाहिए।
  • सभी उम्मीदवार के पास UPSSSC PET 2022 स्कोर कार्ड होना चाहिए।
  • सभी उम्मीदवारों की हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट या इससे ज्यादा होनी चाहिए।

UPSSSC Junior Assistant Age Limit

UPSSSC Junior Assistant Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आरक्षित श्रेणियों के लिए आयु छूट भारत सरकार के नियमों के अनुसार प्रदान की जाएगी।

• न्यूनतम आयु 18 वर्ष

• अधिकतम आयु 40 वर्ष

UPSSSC जूनियर सहायक चयन प्रक्रिया

UPSSSC जूनियर असिस्टेंट रिक्रूटमेंट 2023 के तहत जूनियर असिस्टेंट पोस्ट के लिए भर्ती होने के लिए, उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के कई चरणों से गुजरना पड़ता है. UPSSSC जूनियर असिस्टेंट सिलेक्शन फेज इस प्रकार है –

  • लिखित परीक्षा ( 65 अंक )
  • टाइपिंग टेस्ट ( योग्यता )
  • दस्तावेज़ सत्यापन ( उच्च योग्यता और खिलाड़ी के लिए 35 अंक )
  • चिकित्सा परीक्षा

UPSSSC जूनियर सहायक परीक्षा पैटर्न 2023

जूनियर सहायक भरी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न के साथ अच्छी तरह से वाकिफ होना चाहिए

  • परीक्षा का तरीका – MCQ होगा , उम्मीदवारों को ऑफ़लाइन पेपर देने होंगे।
  • परीक्षा में 1/4 अंक का नकारात्मक अंकन/Negetive Marking होगा।
  • परीक्षा समय अवधि – 1 घंटा 30 मिनट मात्र।
  • परीक्षा में कुल अंक 100 है।

UPSSSC जूनियर सहायक भर्ती 2023 वेतन

UPSSSC जूनियर सहायक पदों के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को 21700 से 69100 रुपए का भुगतान दिया जाएगा।

>>SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन करे?

>>upsssc forest guard की तैयारी कैसे करें

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 pdf में दी गई जानकारी कैसी लगी हमे Comment Box में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *