Engineering services preliminary examination 2024 apply online in Hindi

By kaisekre.in Sep 11, 2023

Engineering services preliminary examination 2024 apply online in Hindi

upsc ese 2024 की Exam Date का इंतेजार कर रहे सभी उम्मीदवारो का इंतेजार अब खत्म हुआ क्योंकि upsc cse 2024 calendar/Notifaction जारी कर दिया है।

इस Notifucation के PDF में UPSC ESE Exmamination 2024 से जुड़ी पूरी जानकारी जैसे कि upsc cse 2024 syllabus, upsc cse 2024 vacancy, upsc cse 2024 Prellims Exams date, upsc cse 2024 mains exam date, upsc cse 2024 age limit, upsc cse 2024 strategy, upsc 2024 prelims date, upsc cse 2024 eligibility बताई गई है।

यदि आप भी UPSC ESE 2024 के Examination में भाग लेना चाहते है और UPSC ESE 2024 के Notification से जुडी जानकारी ढूंढ रहे है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

>>UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 परीक्षा कब होगी?

UPSC ESE 2024 notification Out

दोस्तो यदि आप UPSC ESE 2024 के Exams की तैयारी में लगे है और आप upse ese 2024 के notification Release होने का बेसबरी से इंतजार कर रहे थे, तो दोस्तो हमे इस आर्टिकल में ये बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि UPSC ESE 2024 ने Notification का pdf Out कर दिया है।

इस नोटिफिकेशन की pdf में आपके लिए क्या है खास जानने के लिए आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

upsc cse 2024 vacancy

UPSC ESE 2024 के Notification में बतलाया है कि Engineering services preliminary examination 2024 में 167 पदो की रिक्ति पदो की भर्ती करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

जो भी उम्मीद वार इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते है वो परीक्षा form भरने की अंतिम तिथि से पहले आवेदन जरूर करे

>>UPSC Examination 2024 Calendar PDF download करे

upsc cse 2024 Examination में Form भरने की अंतिम तिथि क्या है?

UPSE ESE 2024 Examination Form को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 September 2023 से Online आवेदन कर सकते है।

upsc cse 2024 Examination में form भरने की अंतिम date 26 September 2023 है।

यानी इसका मतलब ये हुआ कि UPSC ESE 2024 की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारो को 26 September 2023 से पैसे आवेदन करना होगा।

upsc cse 2024 Prellims Exams date

upsc cse 2024 Prellims के Exams 18 फरवरी 2024 को सम्मिलित कराए जाएंगे।

यदि आप भी UPSC ESE Exmamination में सम्मिलित होकर ESE 2024 की परीक्षा देना चाहते है तो 26 September 2023 से पहले आवेदन जरूर करे।

upsc cse 2024 mains exam date

Union public service commission(UPSC) में आयोजित होने वाली upsc cse 2024 mains exam की date के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं किए है।

upsc cse 2024 mains exam date की date upsc cse 2024 Prilims exam होने के बाद जारी होगी।

upsc cse 2024 age limit

UPSC ESE 2024 की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 30 वर्ष की आयु नहीं होनी चाहिए।


यानी की इसे ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी, 2024 के बाद हुआ है और 1 जनवरी 1994 के पहले हुआ है वे Engineering services preliminary examination 2024 registration नही कर सकते है।

upsc cse 2024 eligibility

Engineering services preliminary examination 2024 में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।

जो उम्मीदवार भारत के नागरिक नहीं है वे UPSC ESE 2024 की परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

इसके अलावा ऐसे उम्मीदवार जिनके पास भारत की किसी मान्यता प्राप्त सरकारी संस्थान/विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी (बीई/बीटेक) या सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार अनुशासन में की डिग्री होना चाहिए।

UPSC ESE (Exmamination) 2024 के लिए आवेदन कैसे करे

UPSC ESE 2024 की परीक्षा Form भरने के आवेदक UPSC की Official website www.upsc.gov.in मे जाकर online आवेदन पत्र भर सकते है।

UPSC ESE 2024 Application Fees

ऐसे उम्मीदवार जो कि Genral/OBC या फिर EWS केटेगरी में आते है उन्हे UPSC ESE Exmamination 2024 का Online आवेदन करने के लिए 200 रुपए का भुगतान करना होगा।

जो उम्मीदवार ST/SC/Ex Serviceman/Pwd या फिर Female है उन्हे UPSC ESE 2024 की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए परीक्षा Fees निशुल्क है।

upsc cse syllabus 2024 official website

यदि आप engineering services (preliminary) examination 2024 syllabus Download करना चाहते हैं तो आप UPSC ESE की Official website www.upsc.gov.in मे जाकर Pdf download कर सकते है।

>>UPSC ESE 2024 का सेलेब्स डाऊनलोड करने के लिए यहां क्लिक करे

UPSC ESE 2024 Selection Process In hindi

UPSC ESE 2024 Notification के अनुसार, की चयन प्रक्रिया संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा पांच चरणों में की जाएगी संपन्न कराई जाएगी।

प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा, एक व्यक्तित्व परीक्षण, दस्तावेज़ सत्यापन और एक मेडिकल परीक्षा सभी यूपीएससी ईएसई 2024 चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

मुख्य परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी, और यूपीएससी ईएसई 2024 के लिए प्रारंभिक परीक्षा कुल 500 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।

  • Preliminary Exam (500 Marks)
  • Mains Exam (600 Marks)
  • Personality Test (200 Marks)
  • Documents Verification
  • Medical Examination

UPSC ESE Prelims Exam Pattern 2024

• परीक्षा का तरीका- ऑनलाइन
प्रश्नों के प्रकार– वस्तुनिष्ठ प्रकार।
• अधिकतम अंक- 500 अंक.
• Duration of Test- परीक्षा की समय अवधि 5 घंटे है।
• अंकन योजना- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
• Negative Marking- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

UPSC ESE Mains Exam Pattern 2024 In Hindi

• परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी।
• परीक्षा अवधि 6 घंटे होगी।
• प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

UPSC ESE 2024 Salary

चुने गए सभी उम्मीदवारों को सम्मानजनक मासिक वेतन दिया जाएगा। कार्य सुरक्षा और अन्य अतिरिक्त लाभ प्रदान किए जाएंगे।

UPSC ESE 2024 के लिए उम्मीदवारों को मुआवजा सहित कुल वेतन 64,749 रुपये दिया जाएगा।

>>SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन करे?

आपको हमारे इस आर्टिकल Engineering services preliminary examination 2024 apply online in Hindi में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे comment box में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *