Upsc notification 2024 Hindi PDF download – कैलेंडर जारी?

By kaisekre.in Sep 10, 2023

Upsc notification 2024 hindi pdf download

Union Public Service Commission (UPSC) ने UPSC Examination Test 2024 PDF का कैलेंडर अपनी ऑफिशियल website upsc.gov.in में जारी कर दिया है।

इस UPSC Examination Test Requirement 2024 PDF के केलेंडर में जनवरी से लेकर दिसंबर महीने तक में होने वाली सभी परीक्षाओं की तारीख और Online Form भरने की Date से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी बताई गई है।

UPSC Examination/ Requirement Tests (RTs) Calendar 2024

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) 2024 मे होने वाले सभी Examination की जकराती के लिए कैलेंडर 2024 जारी कर दिया है। जिसका official PDF उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in की से Download कर सकते हैं या फिर हम इसी लेख में आपको UPSC Examination Requirement Test 2024 का PDF download link बता देंगे जहा से आप Free में UPSC Notification 2024 PDF Download कर पाएंगे।

Upsc notification 2024 Hindi PDF download

Union Public Service Commission द्वारा जारी कैलेंडर 2024 के अनुसार UPSC Civil Services Examination 2023 की Prilims परीक्षा का आयोजन 26 मई 2024 को रविवार के दिन किया जाएगा।

साथ ही 21 मई 2024 को ही NDA, NA और CDS की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक ही दिन किया जाएगा।

यानी परीक्षा का आयोजन 21 अप्रैल 2024 को किया जाएगा।

यदि आप UPSC Notification 2024 के कैलेंडर की PDF download करना चाहते है तो आप UPSC कैलेंडर 2024 को डायरेक्ट आर्टिकल के नीचे दिए गई Link से Download कर सकते हैं।

UPSC Notification 2024 Hindi PDF download जल्दी Click करे।

Reserved For UPSC RT/Examination

Reserved For UPSC RT Examination की परीक्षा को UPSC 13 जनवरी 2024 को आयोजन कराएगा।

यह परीक्षा 2 Days तक चलेगी।

>>SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन करे?

Engineering Services Preliminary Examination 2024

Engineering services Preliminary Examination 2024 की परीक्षा UPSC बोर्ड 18 फरवरी 2024 को रविवार के दिन संपन्न कराएगा।

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक योग्य उम्मीदवार 6 सितम्बर 2023 से आवेदन Form भरना शुरू कर सकते है।

इस परीक्षा में आवेदन भरने की अंतिम तारीख 26 सितंबर 2023 है।

Combined Geo Scientist Preliminary Examination 2024

संघ लोक सेवा आयोग upsc ने अपने 2024 Recuirment कैलेंडर में Combined Geo की Scientist Preliminary Examination की date तय कर दिए हैं।

UPSC Notification 2024 कैलेंडर pdf के अनुसार Combined Geo की Scientist Preliminary Examination 18 फरवरी 2024 को रविवार के दिन होगी।

यह परीक्षा ही 1 दिन चलेगी। इस परीक्षा का आवेदन योग्य उम्मीदवार 20 सितंबर 2023 से कर सकते है।

इस Exams में सम्मिलित होने के लिए Online Application फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर 2023 रखी गई है।

Reserved for UPSC RT Examination

Reserved for UPSC RT Examination 24 फरवरी 2024 को शनिवार के दिन संपन्न UPSC द्वारा संचालित किया जाएगा।

>>SBI PO Bharti 2023 की परीक्षा कब होंगे

>>यूपीएससी cse का रिजल्ट कब आयेगा?

CISF AC (EXE) LDCE 2024

CISF AC EXE LDCE 2024 की नोकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार इस परीक्षा का Form 29 नवंबर 2023 से 19 दिसंबर 2023 के बीच Online आवेदन कर सकेंगे।

इस परीक्षा का आयोजन UPSC 10 मार्च 2024 को रविरार के दिन कराएगा। यह परीक्षा एक दिन की होगी।

NDA & NA Examination 1 2024

NDA & NA Examination 1 2024 की परीक्षा का इंतेजार कर रहे सभी उम्मीदवार 20 दिसम्बर 2023 से 9 जनवरी 2024 के बीच कभी भी Online Application फॉर्म भर सकते है।

NDA & NA की परीक्षा 21 अप्रैल 2024 को संपन्न कराई जाएगी। NDA NA Examination मुख्य रूप से 1 दिवसीय है।

CDS Examination 1 2024

CDS Examination 1 2024 की परीक्षा का इंतेजार कर रहे सभी उम्मीदवार 20 दिसम्बर 2023 से9 जनवरी 2024 के बीच Online आवेदन करे।

CDS Requirment 2024 के Examination 21 अप्रैल 2024 को होंगे।

Civil services Preliminary Examination 2024

Civil services examination की परीक्षा में शामिल होकर IAS बनने का सपना देखने वाले सभी उम्मीदवार IAS की परीक्षा के लिए आवेदन 14 फरवरी 2024 से 5 मार्च 2024 के बीच आनलाइन कर सकते है।

Civil services Preliminary Examination 2024 26 मई 2024 को रविवार के दिन upsc आयोग द्वारा आयोजित किए जाएंगे।

Indian Forest service Preliminary Examination 2024

Indian Forest Service Examination 2024 की परीक्षा देने वाले सभी योग्य उम्मीदवार 14 फरवरी 2024 से लेकर 5 मार्च 2024 के बीच Online Application Form भर सकते है।

Civil services Preliminary Examination 2024 और Indian Forest Service Examination 2024 दोनो की परीक्षा एक ही दिन यानी की 26 मई 2024 को आयोजित होगी।

जो भी उम्मीदवार UPSC Requirment 2024 की परीक्षा में शामिल होना चाहता है वह UPSC Bord की Official वेबसाइट में जाकर Online आवेदन फॉर्म भर सकता है।

>>SBI Apprentice Recruitment 2023 in hindi

आपको हमारे इस आर्टिकल Upsc notification 2024 Hindi PDF download में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे अपने विचार Comment Box में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *