इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में – Instagram Par Follower Kaise Badhaye

By kaisekre.in Sep 17, 2023

इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में – Instagram Par Follower Kaise Badhaye

instagram par follower kaise badhaye – आज दुनिया में कम से कम 50% लोग Instagram का इस्तेमाल करते है। आज सभी के Android Mobile होता है और लोग Instagram इस्तेमाल अपने Entertenment के लिए करते है। Instagram में Reels और फोटोज़ देखना आज फैशन बन गया है।

क्या आपने कभी सोचा है कि आप Instagram में जो भी Reels और Photos को देखते है उन्हे Instagram में डालने से क्या फायदा होता है?

तो दोस्तो आपमे से कई लोगो को पता ही भी है कि Instagram एक Digital marketing करके पैसा कमाने का बहुत ही बढ़िया तरीका है।

लोग Instagram में अपना Account को Free में create कर सकते है और अपने Instagram Account को Professional Account में बदलकर अपने Instagram I’d में फॉलोअर्स बढ़ाकर इससे Online Paisa कमाते है।

दोस्तो Instagram से online काम करके पैसा कमाने के लिए सभी को Followers की जरूरत पड़ती है। जिसके Instagram account में जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे वे अपने Instagram Account से उतने ज्यादा पैसे कमा सकते है।

Instagram में Followers बढ़ाने के लिए क्या करे?

दोस्तो Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आपके Instagram में ज्यादा से ज्यादा Followers हो, तो दोस्तो यदि आप जानना चाहते है Instagram Par Follower Kaise Badhaye Free me तो हम आपको Instagram Par Followers badhane के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिन्हे इस्तेमाल करके आप कुछ ही दिनों में 10k Followers पूरे कर पाएंगे।

Instagram par Followers badhane के तरीके

  • सबसे पहले अपना Niche Deside करे।
  • अपने Instagram Account को Professional Account में बदले।
  • अपनी Instagram Profile को Attractive बनाए।
  • अपने Instagram Account को हमेशा Public रखे।
  • बढ़िया qulity में Reels और Images Upload करे ।
  • अपने Instagram Account में Daily Post डालते रहे।
  • जब आप Reels बनाए तब Instagram में चल रहे ट्रेंडिंग गाने का इस्तेमाल करे।
  • जब भी आप Instagram में post publish करे तो उसमे #tag और tags जरूर डाले।
  • अपनी Post को Publish करने का Time Fix करे।
  • Instagram में दूसरे लोगो के साथ Colebretion करे।
  • अपने Instagram Account में Stories Publish जरूर करे।
  • Paid Promotion कराकर अपने Followers बढ़ाएं ।
  • फॉलोवर बढ़ाने वाला aps का इस्तेमाल करे।

हमने आपको ऊपर कुछ Populer तरीके बतलाए है जिनका इस्तेमाल आप अपने Followers को बढ़ाने में कर सकते है। चलिए हम इनके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते है।

कि इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

>>इंस्टाग्राम कब बैन होगा?

#1. सबसे पहले अपना Niche Deside करे

अपने Instagram में 10k Followers शुरुवात से ही बढ़ाने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram Account Create करना होगा।

आप जब भी अपना Instagram Account create करे तभी अपना Niche Deside कर ले की आप किस टॉपिक को अपने Instagram Account में कवर करेंगे।

यदि आप अपने Instagram का पहले से niche deside कर लेते है तो आपके Account को जो भी Follow करता है उसको पता होता है कि आपके Instagram Account को फ़ॉलो करने पर उन्हें किस topic से जुड़ी reels और Photos देखने को मिलेंगे।

#2. अपने Instagram Account को Professional Account में बदले।

यदि आप अपने Instagram Account से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी insta id को Professional Account में बदल लेना चाहिए।

आप बिलकुल Free में अपनी Instagram id को Professional Account में बदल सकते है।

जब आप अपनी Instagram account को Professional Account में बदल लेते है तब आपके instagram Account में कई Features अलग से add हो जाते है, जो आपके Followers को attrective बनाते है।

#3. अपनी Instagram Profile को Attractive बनाए।

आप अपने Instagram Account को जितना हो सके attractive बनाने की कोशिश करे।

सही से अपना Bio लिखे, अपने Account में अपनी Profile photo को बढ़िया qulity में Upload करे और सभी तरह के customiz करके अपने account को बढ़िया बनाए, जिससे जो भी Instagram User आपकी profile में Visit करे तो अच्छा Experience मिले और वह आपकी Profile को शेयर करे।

#4. अपने Instagram Account को हमेशा Public रखे।

कई लोग अपने Instagram I’d को private करके रखते है और सोचते है कि उनके फॉलोवर क्यों नहीं बढ़ दे है।

दोस्तो अपने Instagram Account को Private करके रखने से आपके Instagram Account में जो भी user visit करता है उसको आपकी Instagram Profile Photo के अलावा कुछ भी देखने को नही मिलता है।

आपने आज तक जितनी भी Post Publish किए है वो सब की सब Private होती है और उन्हें आपके अलावा कोई और नहीं देख सकता है।

ऐसे में कोई आपके account को क्यों Follow करेगा। इसलिए अपने instagram में followers बढ़ाने के लिए हमेशा अपने Account को Public रखे।

#5. बढ़िया qulity में Reels और Images Upload करे ।

आप जब भी अपने Instagram Account के लिए Photos या फिर Reels Create करे, तो आप उन्हें ज्यादा से ज्यादा अच्छी qulity में बनाए।

Reels की क्वालिटी बढ़िया होने से लोगो को आपकी reels देखने में मजा आता है और लोग आपकी पूरी वीडियो को देखकर जाते है ।

यदि उनको apka Content अच्छा लगता है तो वे आपके Instagram account को Follow कर लेते है। ऐसे में आपके इंस्टाग्राम में Followers बढ़ने लगते है।

#6. अपने Instagram Account में Daily Post डालते रहे।

अपने Instagram Account में daily post करते रहने से आपका Instagram account active रहता है और जिन्होंने भी आपको Follow किया है उनके Instagram I’d के ब्राउज़ features में आपकी reels दिखाई देती है।

इससे आपके Account की Reach बढ़ने लगती है और आपकी reels Viral हो जाती है। Instagram के एल्गोरिथम के अनुसार यदि आपकी कोई post viral होती है तो आपकी बाकी की पोस्ट भी viral होने लगते है।

ऐसे में आपके Followers भी बहुत जल्दी बढ़ने लग जाते है इसलिए आप हमेशा दिन में कम से कम एक Reels अपने Instagram Account में जरूर डाले।

#7. जब आप Reels बनाए तब Instagram में चल रहे ट्रेंडिंग गाने का इस्तेमाल करे।

जब भी आप अपने Instagram account के लिए Reels बनाए तो एक बार Instagram के trending वाले section में जाकर वहा अभी क्या trending में चल रहा है उसे जरूर देखे और उन्ही गानों के ऊपर अपनी Reels बनाए।

Instagram का एल्गोरिथम उन चीजों को जल्दी से viral करता है जो इंस्टाग्राम के हिसाब से अपने Content को बनाता है। ऐसा करने से आपके इंस्टाग्राम account में 1k followers हर दिन बढ़ने लग जायेंगे।

#8. जब भी आप Instagram में post publish करे तो उसमे #tag और tags जरूर डाले।

Instagram में अपने Followers बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है कि जब भी आप अपनी Reels को पब्लिश करे तो उससे पहले आप हर Post में trending#teg और teg जरूर लगाए।

ऐसा करने से आपकी reels के viral होने की संभावना बढ़ जाती है। #teg और teg लगाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यदि कोई Instagram user Instagram के Search box में #teg लगा कर search करता है तो ऐसे में आपकी reels उनके suggetion में जाने की संभावना ज्यादा हो जाती है। जिससे लोग #teg लगा कर भी आपके account तक पहुंच सकते है।

#9. अपनी Post को Publish करने का Time Fix करे।

जैसा की आप जानते है सभी की life में time कितना मैटर करता है ठीक उसी तरह आपके instagram Account में Followers बढ़ने और आपकी reel के viral होने में भी Time बहुत ज्यादा मैटर करता है।

दोस्तो यदि आप किसी भी समय instagram में अपनी Post को Publish कर देते है तो आप आज से ये गलती करना बंद कर दे क्योंकि ऐसा करने से आपके Followers को पता ही नही होता है कि वो आपकी post को कब देखे।

ऐसे में जब आप अपनी reels को publish करते हैं तो उसपर व्यूज ही नहीं आते है और Instagram ऐसे में आपकी reels को down कर देते है जिससे आपके Instagram में Followers नही बढ़ पाते है। तो आज से आप जब भी अपनी पोस्ट पब्लिश करे तो अपना time fix करे।

#10. Instagram में दूसरे लोगो के साथ Colebretion करे।

आप अपने Followers बढ़ाने के लिए Instagram के दूसरे फेमस Creaters के साथ Colebration जरूर करे।

Colebration करने से आप जिसके साथ colebration करते है उसकी Audiance आपको जानने लग जायेगी और आपकी audiance उसको।

Instagram में Followers बढ़ाने के लिए आज कल लोग इस तरीके का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते है और अपने Followers को milions तक ले कर चले गए है।

#11. अपने Instagram Account में Stories Publish जरूर करे।

Instagram platform भी whatsapp की तरह Status डालने का Options देता है। Instagram की भाषा में इसे Stories कहते है।

यदि आप Instagram में Stories डालते हैं तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी Proflie तक आते है जिससे आपके Followers बढ़ने की संभावना बढ जाती है।

>>इंस्टाग्राम से पैसा कैसे कमाए?

दोस्तो आज आपने हमारे इस आर्टिकल में इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में ( Instagram Par Follower Kaise Badhaye) के बारे में जाना है। आपको हमारी यह Post कैसी लगी हमे comment box में comment करके जरूर बताए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *