क्या Instagram बैन होगा – Instagram kab band ho raha hai

By kaisekre.in Sep 15, 2023

क्या instagram बैन होगा – instagram kab band ho raha hai

जैसा की आप जानते है Instagram में कोई भी Account बनाकर उसका इस्तेमाल कर सकता है। इंस्टाग्राम में एक social media platform है जिसमे लोग reels बनाकर रातों रात viral हो रहे है।

ठीक उसी तरह कुछ समय पहले लोग Tiktok ऐप्स का इस्तेमाल करते थे लेकिन भारत सरकार के शख्त कानूनों के चलते Tiktok और उसके जैसे कई Application को बैन कर दिया है और उन platform की 90% ऑडियंस Instagram में चली गई है।

Tiktok के भारत में बेन हो जाने के बाद से अब लोगो को यह डर लगा रहता है कि क्या Instagram भी tiktok की तरह बैन हो जायेगा।

दोस्तो यदि आप Instagram kab band hoga 2023 या फिर instgram से जुड़े Update जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

instagram Apps kya hai?

Instagram एक online social media platform है, जिसका इस्तेमाल लोग photos और reels देखने के लिए करते है, इसके अलावा लोग instagram id बनाकर अपनी reels के द्वारा रातो रात viral भी हो रहे है।

Instagram में आपको comedy, cartoon, entertainment, education, motivation की reels और फोटोज देखने को मिलती है।

आज दुनिया में कई लोग instagram में अपने followers बढ़ाकर viral होने के साथ साथ खूब पैसा भी कमा रहे है।

Instagram paise kab deta hai

आज Instagram से पार्ट time काम करके अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। Jannat zubair, aashkagoradia, CA bhagyshree thakkar, oey Indory जैसे कई creaters है जिनके Instagram में मिलियन में followers है जो अपने इंस्टाग्राम से Branda promotion करके मोटा पैसा कमा रहे है।

Instagram से पैसे कमाने के लिए बस आपके पास एक इंस्टाग्राम Id होनी चाहिए। आप अपनी id में हर दिन पोस्ट करते रहे और जब आपकी पोस्ट में इंगेजमेंट मिलने लगे और जब आपके Instagram Account में कम से कम 10k followers पूरे हो जाएंगे तब लोग खुद अपने ब्रांड्स और प्रोडक्ट का प्रोमोशन कराने के लिए आपको पैसा देने को तैयार होंगे और इस तरह से आप इंस्टाग्राम से पैसा कमा सकते है।

instagram kisse sambandhit hai

दोस्तो Instagram एक online social media platform है जिसमे लोगो को हरबतारह की वीडियो और फोटोज देखने को मिलते है।

Instagram एक youtube की तरह shorts video platform है, Instagram में आपको Education, Food, Health, motivation, Fitness, Cooking, Gardening सभी तरह की shorts video देखने को मिलेंगी।

kya instagram paise deta hai

जी नहीं! हालाकि instgram ने कुछ देशों में अपनी Monetization teb को enable कर दिया है। जिससे उस देश के लोग अपनी reels में। Ads लगा कर पैसा कमा सकते है लेकिन ऐसा कोई भी update अभी भारत में नही आया है।

Instagram users सिर्फ अपने account में Followers को बढ़ाकर ब्रांड्स promotion करके पैसा कमा सकते है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Instagram भारत में भी instagram Monetization Update ला सकता है, लेकिन अभी इंस्टाग्राम से डायरेक्ट पैसे नहीं कमाए जा सकते है।

Instagram User को Instagram से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में Followers बढ़ाने होंगे उसके बाद ही आप इंस्टाग्राम द्वारा ब्रांड्स का प्रोमोशन करके पैसा कमा सकते है।

Instagram Kab lounch huaa

Instagram के real author Kevin Systrom Mike Krieger हैं और इंस्टाग्राम की शुरुवात 6 Octuber 2010 में हुई थी।

Instagram का इस्तेमाल सभी एंड्रॉयड, Fire OS और microsoft windows users कर सकते है।

instagram ka malik kaun hai

Kevin Systrom Mike Krieger Instagram के मालिक है। इन्होंने इंस्टाग्राम की शुरुवात 6 अक्टूबर 2010 में किए थे।

kya instagram safe hai

दोस्तो Instagram एक सोशल मीडिया शेयरिंग प्लेटफार्म है जिसपर लोग अपनी Photos और reels को डालते है। कहने को तो instagram safe है लेकिन आज की बढ़ती टेक्नोलॉजी के चलते कोई भी social media platform safe नहीं है।

जब आप अपनी photos और reels को social media platform में शेयर करते है तो कुछ ऐसे लोग भी internet की दुनिया में मौजूद है जो आपकी photos और वीडियो को गलत तरीके से दिखाकर वायरल कर सकते है।

कुछ लोग तो अश्लीलता की सारी हदें पार कर देते है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में कई लड़के और लड़कियां इन्ही कारणों की वजह से अपनी जान दे रहे है और यह आंकड़ा हर साल बढ़ता ही जा sarha है। इसलिए इंस्टाग्राम को safe कहना सायद पूरी तरह से सही नही होगा।

>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले?

instagram kab band hoga 2023

दोस्तो वर्तमान में भारत सरकार की तरफ से ऐसी कोई जानकारी सामने नही आई है जिसमे Instagram को बैन करने की बात कही गई हो।

इसलिए यदि आप भी एक Instagram यूजर्स है तो आप बिना चिंता किए इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते है।

भविष्य में यदि भारत सरकार की तरफ से Instagram को बैन करने का आदेश जारी होता है तो हम उसकी पूरी जानकारी से अवगत करा देंगे।

instagram kyon nahin chal raha

यदि आपका Instagram Account काम नहीं कर रहा है तो इसके कई कारण हो सकते है

  • आपने Instagram की कम्यूनिटी गाइडलाइन को follow नही किया है।
  • Instagram द्वारा आपके account को suspend कर दिया गया है।
  • Instagram Try again later Problem आ गई हो।
  • आपका इंस्टाग्राम Apps Update न हो।
  • आपके मोबाइल का इंटरनेट डाटा खत्म हो गया हो।

दोस्तो Instagram Account में ऊपर बताए गए कारणों के करना कभी कभी ठीक से काम नहीं करता है। इसके लिए आप Instgram Customer support में Email करके अपनी समस्या बता सकते है या फिर Instagram के Twitter account में जाकर ट्विट कर सकते है।

>>यूटयूब में वीडियो अपलोड कैसे करें?

आपको हमारे इस आर्टिकल क्या Instagram बैन होगा – Instagram kab band ho raha hai में बताई गई जानकारी कैसी लगी, हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *