इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले – Instagram Password Change Kaise Kare

By kaisekre.in Sep 19, 2023

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले – Instagram Password Change Kaise Kare

Instagram दुनिया का बहुत बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। आज अकेले भारत में प्रतिदिन लगभग 2 करोड़ से ज्यादा लोग Instagram का इस्तेमाल करते है।

Instagram में लोगो को Motivation, Agriculture, finance, Entertainment, Foods, Health, Fitness, Motivation जैसी कई विषयो पर short वीडियो देखने को मिलती है।

आज कल instagram का इस्तेमाल Reels देखने के अलावा पैसे कमाने के लिए भी करते हैं। Instagram से पैसे कमाने के लिए बस आपके पास एक Instagram Account होना चाहिए।

ऐसे में कई बार आप अपना Instagram Account का password भूल जाते हैं कि जब आपने अपना Instagram Account बनाया था तब Instagram account का password क्या रखा है?

दोस्तो यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम Id का Password भूल गए हैं या फिर Instagram Account के password को चेंज करना चाहते है? और आपको यह नहीं पता है कि इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले – Instagram Password Change Kaise Kare तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले

यदि आप अपना Instagram Account के password को भूल गए हैं या फिर अपने Instagram Account के Change करना चाहते है तो आप यह काम इस प्रकार करे

  • Instagram Application से Password Change करे।
  • Google से इंस्टाग्राम id में लॉगिन करके अपना Password Change करे।

Instagram Apps से Instagram account का Password Change कैसे करे?

Instagram Apps से Account का पासवर्ड बदलने के लिए आप निम्न लिखित steps को Follow करे

  • Instagram Account का Password Change करने के लिए सबसे पहले आप Instagram Apps को क्लिक करे और अपनी profile वाले टैब को click करे।
  • अब आप अपने अकाउंट वाले Section में पहुंच जायेंगे, यहां पर आपको ऊपर की तरफ तीन line वाला Icon दिखाई देगा, उसे क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक list खुल जायेगी यहां पर आपको Satting And Privacy का Option दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
  • अब आप अगले पेज में पहुंच जायेंगे। यहां पर आपको ऊपर Account Center का Option दिखाई देगा उसे क्लिक कीजिए।
  • अब आप अगले पेज में पहुंच जायेंगे। यहां पर आपको Password and Security का Option देखने को मिलेंगे, उसे click करे।
  • इसके बाद आपको change Password का एक Teb दिखाई देगा, उसे क्लिक करे।
  • इसके बाद यदि आपके Instagram Apps में एक से ज्यादा Id Login है तो आप सबसे पहले उस id को select करे जिसका पासवर्ड आप बदलना चाहते है।
  • इतना करने के बाद आपको अगले पेज में अपना Current Password और New Password Enter करने के लिए पुछा जायेगा। यहां पर आप अपने Instagram Account का पुराना पासवर्ड लिखे और नया पासवर्ड लिखे
  • इतना करने के बाद आप Change password बटन को क्लिक करें।

यदि आपने अपने Instagram का पुराना पासवर्ड और नया पासवर्ड सही सही Enter किया है तो आपका Instagram I’d का password Change हो जायेगा।

आप अपने Instagram I’d को login करके देख सकते है कि आपने जो account change किया है, वो बदल गया है या नही।

>>Instagram में followers कैसे बढ़ाएं?

Browser में जाकर Imstagram Account का Password Change करे

Browser से अपना Instagram Account का password Change करने के लिए आप निम्न लिखित स्टेप्स को Follow करे

  • सबसे पहले आप अपने Mobile के Browser में Google.com लिखे और सर्च करे।
  • इसके बाद आप Google में Instagram Login लिखे और उसे search करे।
  • अब आप Instagram के login वाले page में पहुंच जायेंगे।
  • यहां पर आप अपनी Instagram id लिखे और Forget password पर क्लिक करे।
  • अगले पेज में आपसे Old Password, New Password और Conform New Password के तीन बॉक्स मिलेंगे।
  • आप यहां सही सही जानकारी भरे और Change Password पर क्लिक करे।
  • आपका Instagram account Password Change हो जायेगा।

>>इंस्टाग्राम कब बैन होगा?

उम्मीद है आपको हमारा यह आर्टिकल इंस्टाग्राम का पासवर्ड कैसे बदले – Instagram Password Change Kaise Kare पसंद आया है। दोस्तो यदि आपका इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है तो हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर पूछे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *