Instagram se Paise Kaise Kamaye – आसान तरीका हिंदी में

By kaisekre.in Sep 16, 2023

Table of Contents

Instagram se Paise Kaise Kamaye – आसान तरीका हिंदी में

Instagram se Paise Kaise  Kamaye – आज कल इंस्टाग्राम अकाउंट तो सभी के पास होता है। ज्यादातर लोग Instagram का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए Photos और Reels देखने में करते है। Instagram में आपको Education, Motivation, Singing, Travelling, Helath, Fitness, Cooking, comedy जैसी सभी तरह की reels देखने को मिलेंगी।

दोस्तो क्या आप जानते है कि instagram का इस्तेमाल करके कई लोग महीने के लाखो रूपये की कमाई कर रहे है। यदि आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Instagram se Paise कमाने के तरीके

आज पूरी दुनिया में लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते है लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगो को पता है नही होता है कि instagram से पैसे भी कमाए जा सकते है।

Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके है लेकिन हम आपको हमारे इस आर्टिकल में Instagram से पैसे कमाने के कुछ खास तरीके बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल बड़े बड़े Instragram Conternt Creaters Paisa कमाने के लिए कर रहे है।

Instagram से पैसे कमाने के कुछ खास तरीके इस प्रकार है

• अपने Instagram Account को Professional Account में बदल कर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

दोस्तो आपने देखा होगा की ज्यादातर लोग इंस्टाग्राम Apps को download करके उसमे अपनी id बना लेते है और सीधा उसका इस्तेमाल करने लगते है।

कई लोगो को instagarm के features के बारे में पता ही नही है।

इंस्टाग्राम से कमाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपने इंस्टग्राम अकाउंट को Professional Account में बदल लेना चाहिए।

Instagram आपसे आपके account को prodessional account में बदलने के पैसा नही लेता है। अपने account को प्रोफेशनल एकाउंट में बदले से एक तो आपका अकांउट सुंदर दिखने लगता है और अच्छा bio लिखने से लोग आपको ज्यादा Follow करते है।

>>क्या इंस्टाग्राम बैन होगा?

Brand को Promote करके इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

जब आप Instgram account को प्रोफेशनल एकाउंट में बदल लेते है तो अपने अकाउंट में हर दिन 1 या 2 पोस्ट publish करते रहे ।

ऐसा करने से आपके Instagram Account को लोग Follow करने लगेंगे और देखते देखते आपके followers मिलियन में हो जायेंगे।

जब आपके Instagram account में 10k Followers या फिर ज्यादा Followers पूरे हो जाते हैं तब बड़े बड़े ब्रांड्स आपसे खुद Contect करेंगे और आपको ब्रांड्स को अपने अकाउंट में प्रमोट करने के अच्छे खासे पैसे देने को तैयार हो जायेंगे। ऐसा करके आप ब्रांड्स promotion से हर महीने 1 लाख से 2 लाख रुपए तक कमा सकते है।

• लोगो के साथ Collabration करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

जो लोग Instgram में अभी नए नए ही आए है और उनको अपने account में followers बढ़ाने है तो वे भी आपसे Contect कर सकते है।

इंस्टाग्राम में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो ज्यादा फैन following बढ़ाने के लिए Collabrotion करते है और अच्छा पैसा खर्च करने को तैयार रहते है।

ऐसे लोगो के साथ आप collabration करके Instagram से पैसे कमा सकते है।

• Instagram में अपनी फोटो बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए 

यदि आपको Photo Click करने का सोख है और आपको फोटो खींचना बहुत अच्छा लगता है, आपके पास बहुत अच्छा Hd Qulity वाला Camera है तो आप अपने इस हुनर का इस्तेमाल इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए कर सकते है।

इसके लिए आपको इंस्टाग्राम में कई account मिल जायेंगे जो आपसे Photos को खरीदने के लिए तैयार रहते है।

आप उन लोगो से संपर्क करके उन्हे अपनी photos को sell करके हर महीने 30000 से 50000 तक आसानी से कमा सकते है।

• अपने Instagram account में Website या Blog को Promote करके पैसे कमाए

दोस्तो यदि आपके Instagram Account में अच्छे खासे फॉलोअर्स है, तो अपने अकाउंट में कुछ नई ब्लॉग और वेबसाइट्स को promot कर सकते है।

अपनी profile के bio में उस वेबसाईट का link दे सकते है और reels बनाकर लोगो को उन website में जाने के लिए बोल सकते है। इससे आप उन वेबसाइट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट द्वारा प्रमोट करके Website के ऑनर/ founder से अच्छा पैसा चार्ज कर सकते है।

• अपने Instagram Account में Affiliate Marketing से पैसे कमाए

आज कल internet पर आपको कई ऐसी websites देखने को मिल जाएंगी, जो अपने Product के promotion करने और sell लाने के लिए अच्छा कमीशन देने को तैयार होती है।

यदि India की बात करे तो amagon, Flipcard, Misho इनके अलावा GoDaddy, hostinger, कुछ Gamming ऐप्स, Educational Institutions, Brands Instagram में Affiliate marketing करने के लिए आपको 50% तक का कमीशन देने को तैयार होते है। आप उनसे संपर्क करके इंस्टाग्राम से हर महीने 3 लाख से 5 लाख रुपए कमा सकते है।

Influencer Marketing करके इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

आज के समय में इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का एक अच्छा तरीका Influencer marketing करना भी है।

आज इंस्टाग्राम में कई ऐसे createts है जो influence से contect करके उनको product को अपने account में Promot करके पैसा कमा रहे है।

Product Sell करके Instagram Se Paise Kamaye

आज कल कई ऐसे product market में मौजूद है जो बढ़िया qulity वाले है लेकिन वे प्रोडक्ट अभी Online Platfom जैसे कि Amagon, Flipcard, misho में उपलब्ध ही नहीं है।

आप ऐसे product को शॉर्ट्स लिस्ट कर सकते है और On product के ऑनर्स से बात करके अपनी instagram id में product sell करके Instagram से पैसे कमा सकते है।

इंस्टाग्राम मैनेजर बनकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

Instgram से पैसे कमाने के लिए कई लोग Instagram में ऐसे लोगो को ढूंढते रहते है, जो उनके लिए एक प्रोफेशनल एकाउंट बना सके।

कई लोग इंस्टाग्राम में 10k, 20k, 50k followers पूरे करवाने के लिए पैसा खर्च करने को तैयार होते है।

आप उनसे contect करके उनके Instagram Account को मैनेज करके उसने 10000 से लेकर 150000 तक चार्ज कर सकते है।

अपना कोर्स बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमाए

यदि आपको पढ़ाई करने का बहुत सोख है और आप अपने इस सोख को पैसा कमाने का जरिया बना ले तो कैसा रहेगा।

यदि आप अपने टेलेंट को e book में उतार सकते है तो आप अपने Instagram Account से अपनी ebook को बेचकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है।

यदि आप ebook नही भी बना सकते है तो आप ऐसे लोगो से contect करे जो आपके लिए Ebook बना सकते है। आप उन कोर्सेज को Instagram में sell करके पैसा कमा सकते हैं।

• Instagram से Reels Bonus से पैसे कमाए

यदि आप Instagram का इस्तेमाल सिर्फ Reel देखने के लिए कर रहे है तो अब आपको instagram reels देखने के साथ साथ Reels बनाना भी चाहिए।

क्योंकि इंस्टाग्राम कुछ देशों में Reels bonus का program चला रहा है और अपने क्रिएटेरो को पैसे कमाने के मौके दे रहा है।

अब यह Reels bonus भारत में भी आ गया है और कुछ क्रिएयर्स को इसका फायदा मिलने भी लगा है।

आप भी instagram में अपनी reels बनाए और उसे इंस्टाग्राम में upload करे, यदि आपकी reels instagram में viral होती है तो आपको भी इंस्टाग्राम का reels bonus मिल सकता है।

• Instagram Reels में Ads चलाकर पैसे कमाए

इंस्टाग्राम ने कुछ देशों में Instagram account को monetize करना शुरू कर दिया है जिससे वहा के लोग instagram reels में ads लगा कर अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

हालाकि भारत के Instagram यूजर्स Instagram ads लगाकर पैसे नही कमा सकते है क्योंकि Instagram का monetization update अभी भारत में नही आया है, लेकिन Instagram की भारत में populerty को देखते हुए इंस्टाग्राम के CEO ने भारत में भी इंस्टाग्राम Ads Monetization लाने का फैसला किया है।

अब बहुत जल्द भारत में भी Instagram Monotization Update ला सकता है जिसका इस्तेमाल करने से Instagram यूजर्स Ads लगा कर instagram से हर महीने 50000 से 250000 आसानी से कमा सकेंगे।

Instagram से पैसे कब मिलते है?

जब आपके Instagram account में 10k Followers से लेकर Milioms Followers हो जाते है तब कुछ ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट के promotion के लिए आपसे कॉन्टेक्ट करते है।

जब आप उन ब्रांड्स का promotion अपने Instagram Account में reels या फि Photo द्वारा करते है तब Instagram से आपको पैसे मिलते है।

इंस्टाग्राम से कितने पैसे मिलते है

यदी आपके Instagram Account में milions में फॉलोअर्स है तो आप Instagram से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए बस आपको कुछ ब्रांड्स और प्रोडक्ट का promotion अपने इंस्टाग्राम Id में करना है।

आज Instagram में कई ऐसे Creaters है जो इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करके हर महीने 250000 लाख से लेकर 750000 लाख रुपए या फिर इससे ज्यादा की कमाई कर रहे हैं।

Instagram में कितने फ्लावर्स में पैसे मिलते है

दोस्तो आपको यह बात पता होनी चाहिए कि Instagram आपको आपके Followers के 1 रुपए भी नहीं देता है, चाहे आपके इंस्टाग्राम account में कितने भी Followers क्यों न हो।

यदि आपको instagram से पैसे कमाने है तो उसके लिए आपको इंस्टाग्राम account में कम से कम 10k Followers पूरे करने होंगे और उसके बाद जब आप किसी ब्रांड्स या फिर किसी product का promotion अपने Instagram Account में करते है तब आपको उस ब्रांड्स के ओनर द्वारा instagram से पैसे मिलते है।

याद रहे आपके instagram में जितने ज्यादा followers होंगे आपको बड़े ब्रांड्स उतना ही ज्यादा पैसे देने को तैयार रहेंगे और आप इंस्टाग्राम से कितना भी पैसा कमा सकते है।

Instagram की एक दिन की कमाई कितनी है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Instagram की एक दिन की कमाई 150 मिलियन $ डॉलर से ज्यादा है।

Instagram की शुरूवात साल 2010 में हुई थी। शुरुवात में instagram भारत मे इतना Populer नही था लेकिन Tiktok जैसे कई Apps के भारत में बैन हो जाने के बाद से सारी platform की audiance इंस्टाग्राम में चली गईं और instagram इतना populer हो गया है।

Instagram का इस्तेमाल पूरी दुनिया भर के लोग करते है इसलिए इंस्टाग्राम एक दिन में 150 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर लेता है।

>>गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए?

आज आपने हमारे इस आर्टिकल में Instagram se Paise Kaise Kamaye के तरीको के बारे जाना है।

आपको इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी हमे comment बॉक्स में जरूर बताएं। आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो उसे शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *