UPSC CSE ka result kab aayega 2023

By kaisekre.in Sep 13, 2023

UPSC CSE ka result kab aayega 2023

UPSC संघ लोक सेवा आयोग ने UPSC CSE Examination 2023 के प्रीलिम्स परीक्षा का Result जारी कर दिया है।

UPSC CSE notification 2023 PDF के अनुसार Union public service commission प्रीलिम्स 2023 की प्रारंभिक प्रिलिम्स परीक्षा 28 मई को आयोजित हुई थी।

UPSC ने 12 जून 2023 को प्रीलिम्स परीक्षा का परिणाम को घोषित कर दिया है।

UPSC CSE Examination 2023 में कितने पद है

UPSC हर साल UPSC की official website में UPSC CSE Examination के लिए Notification PDF जारी करता है।

UPSC CSE 2023 के notification PDF के अनुसार UPSC ने साल 2023 में लगभग 1105 पदो की रिक्ति के लिए भर्ती की परीक्षा आयोजित कराई है।

UPSC CSE Mains Pariksha Kab honge

UPSC Civil Services Main Exam 2023 notification ke anusar संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2023 को आयोजित करने की पूरी जानकारी दी है जिसे आप UPSC CSE Notification 2023 PDF download करके देख सकते है।

>>UPSC CSE Notification 2023 PDF download यहां से करे?

UPSC CSE Examination 2023 का आवेदन फॉर्म जिन उम्मीदवारों ने भरा था और उनमें से जिन उम्मोदवारो ने यूपीएससी सिविल सर्विसेज एग्जाम 2023 की प्रीलिम्स परीक्षा को Clear कर लिया है अब वे UPSC की Official website upsc.gov.in में जाकर माइंस Examination के लिए आवेदन कर सकते है।

UPSC Examination 2023 भर्ती के नोटिफिएक्शन के अनुसार UPSC CSE 2023 की मुख्य परीक्षा September 2023 महीने में आयोजित की जाएगी।

>>IAS और IPS की तैयारी कैसे करे?

UPSC CSE Examination 2023 Mains Exams Date

यूपीएससी ने अपने Notification में UPSC CSE का शेड्यूल जारी किया था और सिविल सेवा (मुख्य) परीक्षा के notification के अनुसार UPSC CSE की मुख्य परीक्षा September 2023 में 15, 16, 17, 23 और 24 तारीख को आयोजित कराई जाएंगी।

UPSC CSE ka exams kitne time hoga

UPSC CSE 2023 का exams ऊपर बताए गई तारीख को दिन दो शिफ्ट में आयोजित होंगी।

पहली शिफ्ट में UPSC CSE उम्मीदवार के Exams सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक कराए जाएंगे।

इसके अलावा UPSC CSE Mains Examination का दूसरा शिफ्ट दोपहर 2 बजे से लेकर शाम को 5 बजे तक आयोतित होंगी।

>>UPSC की तैयारी कैसे करें?

UPSC CSE Mains Examination ka admit card kab aayega

UPSC CSE 2023 की परीक्षा को देने के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में Admit Card ले जाना अनिवार्य है।

यूपीएससी सिविल सेवा मेन्स का एडमिट कार्ड UPSC CSE 2023 mains Exams से एक सप्ताह पहले UPSC की Official website पर उपलब्ध होंगे।

जो भी उम्मीदवार upsc CSE 2023 की परीक्षा दे रहे है वे सभी परीक्षा से 1 सप्ताह के भीतर upsc की official website upsc.gov.in मे जाकर Pdf download कर सकते हैं।

UPSC CSE Examination 2023 ka result kab aayega

UPSC CSE Examination 2023 की परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती है

  • UPSC Prilims exams
  • UPSC CSE mains Exams
  • Interview/साक्षात्कार

UPSC CSE 2023 परीक्षा में सामिल उम्मीदवार जब UPSC CSE की चयन प्रक्रिया के अनुसार इन तीनो stage को पूरा कर लेंगे तब UPSC CSE Examination का फाइनल रिजल्ट UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in से download कर सकते सकते है।

UPSC CSE mains परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करे

दोस्तो upsc ने अपनी official website में UPSC CSE mains exams की date release कर दी है ऐसे में उम्मीदवारों के पास अब परीक्षा की तैयारी करने का ज्यादा समय नही है।

लेकिन ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे है वे इतने कम समय में upsc CSE Examination की तैयारी करने के लिए mock test दे सकते हैं, इससे आपकी answer writing speed बढ़ेगी और आपके Answers की qulity भी अच्छी होगी।

इसके अलावा आप Current में चल रही चीजों से Up to date रहे और उन बातो को अपने Answers में लिंक करे, इससे आपका Answer Updated रहेगा और आपको ज्यादा अंक मिलने की उम्मीद है।

>>UPSC Examination 2024 Calendar PDF download करे

>>upsssc forest guard की तैयारी कैसे करें

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल UPSC CSE ka result kab aayega 2023 में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *