यूट्यूब चैनल पर Teg कैसे लगाए – Youtube Channel Par Tag Kaise Lagaye

By kaisekre.in Sep 19, 2023

यूट्यूब पर Teg कैसे लगाए – Youtube Channel Par Tag Kaise Lagaye

दोस्तो क्या आपका भी एक यूटयूब है या फिर आप अपना Youtube Channel बनाने की सोच रहे लेकिन दोस्तो क्या आप जानते है कि किसी भी youtube channel को grow करने के लिए यूट्यूब में कुछ Sattings और CUstomization करने होते है जिससे आपका यूट्यूब चैनल जल्दी से जल्दी YouTube search Result में आने लगे।

YouTube Channel को सर्च में लाने और Grow करने के लिए सही Tags Placement करना बहुत जरूरी होता है। YouTube Channel में सही Tags लगाने से आपके यूट्यूब Ranking भी बढ़ती है और आपका Youtube channel Grow भी होता है।

दोस्तो क्या आप जानते है कि Tag कैसे ढूढते है, अपने यूट्यूब चैनल पर Tag कैसे लगाते है? Tag kya hote hai, youtube video par tag kaise lagte hai, अपने यूट्यूब चैनल के लिए Tag कहा से ले, Youtube Channel Tag जेनरेटर Tool कौन कौन से है जहां से आप अपने Youtube channel के लिए Tag खोज करते है।

यदि नही और आप यूट्यूब पर Teg कैसे लगाए ( Youtube Channel Par Tag Kaise Lagaye) से जुड़ी पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Tag क्या है – What is tag in Hindi

दोस्तो Tag ऐसे keywords होते है जो आपके Youtube channel को Youtube में Ranking में मदद करते है।

जैसे की Youtube channel एक Keyword है यदि आप इस Keyword को अपने Youtube channel के Tag वाले Section में Add कर देते है तो यही keyword आपके यूट्यूब चैनल के लिए Tag कहलाते है।

>>YouTube का इस्तेमाल कैसे करे?

Tag कितने प्रकार के होते है?

दोस्तो tag मुख्य रूप से दो प्रकार के होते है

  • Short Keywords – एक शब्द या दो शब्द वाले Word को Short Keywords कहते है। जैसे कि Youtube word एक Short Keywords है
  • Long Keywords – तीन या इससे ज्यादा शब्दो से मिलकर बने Words को Long Keywords कहते है ।

इन short Keywords और Long Keywords को अपने Youtube channel में आप tag के रूप में लगा सकते है।

YouTube Channel में कौन से टैग लगाए

दोस्तो एक बात हमेशा याद रखे जब भी आप अपना Youtube channel create करे तो उसका नाम और और Niche पहले से सोच कर रखे।

जब आप अपना youtube channel create कर ले तब आप विभिन्न प्लेटफार्म का इस्तेमाल आपके करके अपने Youtube channel के niche से जुड़े keyword find करे और उन्हें अपने Youtube channel में लगाए।

>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले?

YouTube Channel के लिए tag कहा से ढूंढे

अपने Youtube channel के लिए tag ढूढने का सबसे अच्छा तरीका है YouTube खुद।

आप Youtube के सर्च बॉक्स में जाकर अपने Youtube Channel के niche से जुड़े keywords को लिखे और सर्च करे यूट्यूब आपको यूटयूब चैनल से जुड़े कई कीवर्ड निकल कर दे देगा जिन्हे आप Youtube channel में Tag के रूप में लगा सकते है।

इसके अलावा आप Youtube channel Keywords genrator tool का इस्तेमाल करके भी अपने Youtube channel के लिए बढ़िया और सटीक टैग ढूंढ सकते है।

Free YouTube Channel tag Genrator Tool Name In hindi

अपने youtube channel के लिए Tag ढूढने के लिए आपको Online कई ऐसे Free tools मिल जायेगे जिनसे आप youtube channel के लिए टैग ढूंढ सकते है।

जैसे कि

  • YouTube – यदि आप अपने यूटयूब चैनल के लिए Tag ढूंढना चाहते हो तो आपके लिए सबसे अच्छा Platform खुद YouTube है। आप इस प्लेटफार्म के search Box में जाकर कोई भी keywords लिखे Youtube आपको उस Keyword से जुड़े कई Keyword दिखाएगा। आप उन Keywords को अपने Youtube channel में Tag के रूप में लगा सकते है।
  • Rapid Tag – यह एक फ्री Keywords Research tool है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आप google में जाकर Repid tag keywords लिखे और सर्च करे। Google आपको Rapid Tag की वेबसाइट में लेकर आ जायेगा । यहां अपने यूटयूब चैनल के लिए Tags और #tag दोनो ढूंढ सकते है।
  • Vidiq – इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Play Store में जाकर Vidiq Apps को download करना होगा और उसके बाद इसमें अपनी gmail ID से login करके आप इसमें अपने Youtube channel के niche से जुडे tags free में ढूंढ सकते है ।
  • Tube buddy – Tube buddy से youtube channel पर tag ढूढने के लिए आपको सबसे पहले tube buddy Application को google play store से download करना होगा और उसके बाद अपनी Gmail ID से login करके आप फ्री में tube buddy से Free tags खोज सकते है।
  • Free Keywords research tool.io – यह एक website है जिससे Trending Tag ढूढने के लिए आपको सबसे पहले Google में जाकर Free keywords रिसर्च tool लिखना है और सर्च बटन पर click करे। आपके सामने एक लिस्ट आ जायेगी यहां से आप इस वेबसाइट पर जाकर अपने youtube channel के लिए tag ढूंढ सकते है।

Youtube Channel Par Tag Kaise Lagaye In Hindi

जब आप अपना नया Youtube channel create करते है तो आपके सामने सबसे बड़ा चैलेंज होता है कि Youtube Channel Par Tag Kaise Lagaye?

दोस्तो अपने Youtube Channel में tag लगाने के लिए हम आपको कुछ steps को Follow करके tag लगा सकते है।

  • सबसे पहले आप अपने mobile में Google पर जाए और Youtube Studio keywords लिखे और सर्च करे।
  • Google आपके सामने yt studio की official website खोल देगा। यहां पर आप Gmail ID और password डालकर अपने Yt studio में Login कर ले।
  • अब आप अपने youtube channel के Yt studio में पहुंच जायेंगे। यहां पर आपको Advance Satting का tab मिलेगा उसे ढूंढे और क्लिक करे।
  • इतना करते ही आप Yt studio में channel Customize वाले सेक्शन में पहुंच जायेंगे। यहां आपको नीचे की तरह एक satting का बटन दिखाई देगा उसे click करे।
  • यहां पर आपको एक लिस्ट देखने को मिलेगी। इस list में आपको सबसे पहले Country पूछेगा उसे India select करे। फिर उसके बाद आपको Tags का सेक्शन देखने को मिलेगा।
  • यहां पर आप अपने Youtube channel niche से जुड़े tags को लिखे और save बटन पर क्लिक करे।
  • इतना करते ही आपके Youtube channel par tags लग जायेगा। जिसे आप Yt studio की Satting में जाकर देख सकते है और उसे फिर से Customize कर सकते हैं।

YouTube Video में टैग कैसे लगाए?

अपनी youtube channel की video में Tag लगाने के लिए आप निम्नलिखित staps को follow करे

  • अपनी youtube video में Tag डालने के लिए सबसे पहले आप Google play store में जाकर yt studio का application Download कर ले।
  • जब आपके मोबाइल में Yt studio apps download हो जाए तब आप अपनी उस Gmail ID और password से login करे, जिससे आपने खुदका YouTube Channel बनाया है।
  • जब आप Gmail id से अपने youtube channel के yt studio में login हो जायेंगे, तब आप यहां पर उस वीडियो को सिलेक्ट करें जिसमे आप Tag लगाना चाहते है।
  • इसके बाद आपको वीडियो के उपर एक पेंसिल का Icon दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
  • अब आपके सामने एक नई विंडो में आपकी वीडियो का title, discription, tags playlists भरने को पूछा जायेगा, आप यहां Tag वाले कॉलम को क्लिक करे।
  • अब आप यहां उन सभी keywords को लिखे लिखे जो आपकी वीडियो के niche से जुड़े हो।
  • Tags लिखने के बाद आप save बटन पर क्लिक करे आपके Youtube channel की वीडियो में tag लग जाए है। आप उन्हें फिर से जाकर देख सकते है, बदल सकते है और Delete भी कर सकते है।

YouTube Channel में tag लगाने के फायदे

  • YouTube Channel में tag लगाने से Youtube आपके channel के niche को समझ पाता है।
  • YouTube का Algoritham आपके चैनल को Youtube के suggestion में Imprassion भेजता है।
  • आपका यूट्यूब चैनल यूटयूब के search result में दिखाई देने लगता है।
  • YouTube Channel पर subscribers बढ़ने लगते है।
  • YouTube User Keywords डालकर आपके यूटयूब चैनल तक पहुंच सकते है।

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल यूट्यूब चैनल पर Teg कैसे लगाए (Youtube Channel Par Tag Kaise Lagaye) में बताई गई जानकारी कैसी लगी मुझे हमे comment बॉक्स में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *