यूट्यूब क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे | YouTube kya hai in Hindi

By kaisekre.in Sep 17, 2023

दोस्तो आज सभी के पास एक Android Mobile तो होता ही है जिसमे तरह तरह के Apps होते हैं, उन्ही में से एक Apps YouTube भी है।

Kya आप जानते है Youtube Kya Hai (What Is youtube In Hindi), youtube का मालिक कौन है, यूट्यूब की शुरुवात किसने और कब की, यूट्यूब का इस्तेमाल कहा कहा होता है?

यदी नहीं और आप भी Youtube से जुड़ी सभी जानकारी जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद पूरी तरह से जान जायेंगे कि Youtube kya hai in Hindi?

यूट्यूब क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे | YouTube kya hai in Hindi

YouTube एक Online Video Streaming platform है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से वीडियो देखने के लिए किया जाता है।

लेकिन आज कल लोग यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो देखने के अलावा Youtube से पैसे कमाने के लिए भी कर रहे है।

YouTube में आपको Finance, Entertainment, Foods, Health, Fitness, Motivation, Agriculture, Beauty, Cooking, travelling, Movie, web series, tv serials, news, education, make money, earn money, business आदि सभी तरह की वीडियो देखने को मिलेंगी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूब google के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा search engine है। यदि लोगो को Google में अपने सवालों का जवाब नही मिलता तो वे Youtube में आकर अपने सभी सवालों के जवाब ढूढते है।

YouTube इतना बड़ा प्लेटफॉम है लेकिन हैरानी वाली बात तो यह है कि इतना बड़ा प्लेटफार्म होने के बाद भी यूट्यूब ने अपनी एक भी वीडियो खुद नहीं बनाई है।

YouTube में आप जितनी भी वीडियो देखते है उन्हे आपकी तरह किसी न किसी Youtube Content क्रिएटर ने बनाया है। क्या आप जानते है Youtube ki shuruvat kab Hui? नही तो चलिए जान लेना लेते है।

YouTube की शुरुवात कब हुई

दरअसल Youtube की शुरुवात साल 2005 में हुई थी। दोस्तो कहते है न! खाली दिमाग सेतान का घर होता है उसी बात का एक उदाहरण Youtube भी है।

असल में तीन दोस्त  Javed Karim , Chad Hurley, और Steve Chen एक बार एक कैफे में बैठे थे और उन्होंने मिलकर अपनी एक वीडियो बनाई और वे कहते थे कि उस वीडियो को वे एक दूसरे के साथ शेयर करे लेकिन वीडियो का Size कुछ ज्यादा ही बड़ा था और इसलिए वे इस वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर नही कर पाए ।

तो उनको यदि से Idea आया कि दुनिया में ऐसे कितने लोग होंगे जो अपनी वीडियो को एक दूसरे के साथ शेयर करना चाहते होंगे लेकिन नही कर पाते होंगे।

तो क्यों न एक ऐसी वेबसाइट बनाई जाए जिससे वीडियो share करने की problem आए ही न।

तब उन तीनो दोस्तो ने मिलकर Youtube.com Domine Buy किया और यही से शुरुवात हुई यूट्यूब की।

YouTube में पहली वीडियो किसने Upload की

दोस्तो जितना अजीब किस्सा यूटयूब की शुरूवात का है उतना ही अजीब किस्सा Youtube में पहली वीडियो डालने का भी है।

क्या आप जानते है Youtube में पहली वीडियो किसने Upload की होगी?

आपको लगता होगा कि जिसने यूट्यूब को बनाया है उन्ही में से किसी एक ने Youtube में पहली वीडियो upload की होगी।

लेकिन दोस्तो ऐसा बिल्कुल भी नही है YouTube में सबसे पहली विडियो जावेद करीम ने साल 2006 में अपलोड किए थे और उसका Title Me At The Zoo था और यह विडियो अभी भी यूट्यूब में आपको देखने को मिल जायेगी।

दोस्तो बात तो यही हुई की बनाया किसी और ने, और खाया किसी और ने। है न कितनी मजेदार बात।

YouTube का मालिक कौन है?

दोस्तो जब यूट्यूब online Market में introduse हुआ तब बहुत ही जल्दी Viral होने लगा और भविष्य में youtube की होने वाली लोकप्रियता को google ने भाप लिया था और Youtube के बनने के एक साल के भीतर है साल 2006 में google ने Youtube को 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था।

तब से लेकर आज तक Google ही Youtube का मालिक है। Google ने जब यूट्यूब को खरीदा था तब Youtube का इस्तेमाल करने के लिए लोगो को Youtube.com लिख कर इसका इस्तेमाल करना पड़ता था।

ऐसा करने में लोगो का बहुत समय खराब हुआ करता था, google यह जनता था उसी समय google ने अपना एक और Product लॉन्च किया था जिसे आज हम Android के नाम से जानते है।

Google ने अपने Android के साथ ही Youtube.com का एक एप्लिकेशन भी क्रिएट करके Android में add on कर दिया और तब से हम जो भी Android Mobile लेते रही उसमे हमे Youtube Apps पहले से देखने को मिलता था।

>>Google Adsense Appruble करे ले?

>>Google Adsense Account कैसे बनाए?

YouTube कैसे काम करता है

YouTube के काम करने का तरीका बहुत ही आसान है। जैसा की हम जानते ही है youtube एक Online video शेयरिंग प्लेटफार्म है। Youtube में कोई भी अपना एक Youtube channel free में Create करके अपनी वीडियो को Upload कर सकता है।

दोस्तो आप जो भी वीडियो अपने youtube channel में अपलोड करते है और यदि आपकी वीडियो का content अच्छा है तो यूट्यूब उस वीडियो को बाकी के Youtube Users तक पहुंचता है और यदि आपकी वीडियो youtube में viral हो जाती है तब google Adsense की मदद से यूजर अपने चैनल को monetize करके क्रिएटर्स के साथ YouTube video का रेवेन्यू को आधा आधा share करते है और इसी से Youtube की 90% कमाई होती है।

>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले?

YouTube का इस्तेमाल कैसे करे?

YouTube का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है यूट्यूब का इस्तेमाल करना पूरी तरह से free है youtube Application का इस्तेमाल करने के लिए बाद आपके पास बढ़िया qulity का एक मोबाइल और इंटरनेट डाटा होना चाहिए।

फिर आप दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न रहते है। आप कही से भी Youtube का इस्तेमाल कर सकते है।

वर्तमान में Youtube इतना पॉपुलर हो गया है कि पूरी दुनिया में कम से कम 350 अरब Users है। जो प्रतिदिन यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो देखने और इससे online काम करके पैसा कमाने लिए कर रहे है।

YouTube का इस्तेमाल कहा कहा कर सकते है

अब आप सोच रहे होंगे की आप यूट्यूब का इस्तेमाल कहा कहा कर सकते है? तो दोस्तो आप Youtube का इससे कही भी किसी भी समय हर तरह की वीडियो देखें के लिए कर सकते है जैसे कि

  • आप youtube से online पैसे कमा सकते है।
  • YouTube से आप सरकारी नोकरी की तैयारी free में कर सकते है।
  • YouTube से आप अपना youtube channel बनाकर Populer हो सकते है।
  • आपको यूट्यूब में अपने बच्चो के लिए मजेदार Cortoon videos देखने को मिलती है।
  • YouTube से आप Finance और Investment की video free में देख सकते है।
  • YouTube में आप Movies, web series और kapil sharma show जैसी कई विंडोज को दिन के 24 घंटे free में देख सकते है।
  • यदि आपको Cooking करना नही आता तो आप इससे खाना बनाना भी सिख सकते है।
  • आपको यूट्यूब में ब्यूटी, केयर, Health फिटनेस से जुड़ी सभी वीडियो को फ्री में देख सकते है।
  • YouTube में आप किसी भी populer और expensive book की Audio Book summary free में सुन सकते है।
  • यदि आपको travelling का सोख है तो YouTube में आपको ट्रेवलिंग से जुड़ी तरह तरह की वीडियो देखने को मिल जाएंगी।
  • YouTube में आपको देश विदेश से जुड़ी सभी तरह की trending News की वीडियो देखने को मिल जायेगी।

>>YouTube पर वीडियो अपलोड कैसे करे?

>>YouTube से वीडियो डाऊनलोड न हो तो क्या करे?

>>YouTube से वीडियो फ्री में डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल यूट्यूब क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे (YouTube kya hai in Hindi) में बताई गई जानकारी कैसी लगी। हमे Comment Box में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *