यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें – YouTube me Video Kaise Upload kare

By kaisekre.in Sep 15, 2023

दोस्तो क्या आप जानते है यूट्यूब दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। Youtube की शुरुवात साल 2005 में हुई थी और youtube पर पहला वीडियो साल 2006 में हुआ था।

दोस्तो आपको यह जानकर हैरानी होगी कि youtube में हर एक मिनट में 400 घंटे से ज्यादा की videos upload होती है।

ज्यादातर लोग YouTube का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए करते है। यूट्यूब में आपको Education, Entertainment, Foods, Health, Fitness, Motivation, Agriculture, finance अभी तरह की वीडियो देखने को मिलती है।

YouTube में वीडियो अपलोड कौन करता है

दोस्तो आप youtube में जाकर वीडियो देख तो लेते है और उसका पूरा मजा उठा लेते है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आप यूट्यूब में जो वीडियो देख रहे है उन youtube video को upload कौन करता है?

इसका जवाब है आप! Youtube एक फ्री online video sharing Platform है। Youtube में आप वीडियो को देखने के अलावा अपने मोबाइल या प्रोफेशनल केरारा से अपनी वीडियो बनाकर free में अपलोड कर सकते है।

>>अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले?

YouTube Video upload करने से क्या फायदा होता है

दोस्तो youtube में चैनल बनाकर अपनी वीडियो अपलोड करने के कई फायदे है जैसे कि

  • लोग आपको डिजीटल जानेंगे।
  • यदि आपकी वीडियो यूटयूब में viral होती है तो आप पॉपुलर हो जायेंगे।
  • लोग आपकी ज्यादा से ज्यादा वीडियो को देखने की आपके youtube channel को subscribe कर लेंगे और जब आपके youtube channel में एक लाख subcribers पूरे हो जाएंगे तब यूटयूब आपको Youtube Play बटन से सम्मानित भी करता है।
  • YouTube में वीडियो अपलोड करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप यूट्यूब से हर महीने पैसे कमा सकते है।

YouTube से लोग अपनी वीडियो अपलोड करके हर महीने लाखो रुपए कमा रहे है। ऐसे में अब आप सोच रहे होंगे की आप youtube में वीडियो अपलोड कैसे करे?

YouTube me Video Kaise Upload kare in Hindi?

दोस्तो वैसे तो youtube में वीडियो अपलोड करना बहुत आसान है। लेकिन यदि जानना चाहते है कि mobile se youtube me video upload kaise kare? तो हम इस आर्टिकल में आपको youtube video upload करने के तरीकों के बारे में बताएंगे। आप उन तरीको का इस्तेमाल करके अपनी वीडियो को youtube में upload कर सकते हैं।

YouTube par video upload करने का Bast तरीका

YouTube par apni video upload करने के लिए आप निम्नलिखित तरीको को follow कर सकते हैं

  • YouTube Apps से यूटयूब वीडियो अपलोड करें
  • Google से yt studio में जाकर youtube में video upload करे

यह भी जाने : यूटयूब में वीडियो अपलोड करने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल का होना जरूरी है।

Mobile se YouTube par Video upload kaise kare?

Mobile से यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के लिए आप इन बताए गए steps को फॉलो करे

Step 1.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में YouTube Apps को click करे।

याद रखे :जब आप youtube पर वीडियो अपलोड करें तो आपके पास आपकी वीडियो और आपके मोबाइल में इंटरनेट डाटा जरूर रहे।

Step 2.

अब आप YouTube में होम पेज में पहुंच जायेंगे। यहां पर आपको ऊपर की तरफ दाई ओर मोबाइल की स्क्रीन में आपके चैनल का lobo दिखाई देगा, आप उसे क्लिक करे।

Step 3.

इतना करते ही आपके सामने एक लिस्ट आ जायेगी, इस लिस्ट में ऊपर ही आपको Your channel का बटन दिखाई देगा, उसे क्लिक करे।

YouTube me Video Kaise Upload kare

Step 4.

अब आप अपने youtube channel में पहुंच जायेंगे। यहां पर आपको आपके मोबाइल स्क्रीन में नीचे की तरफ एक + (जोड़) का निशान दिखाई देगा, उसे क्लिक करे।

Step 5.

अब आपको एक लिस्ट दिखाई देगी। इस list में आपको दूसरे नंबर पर Upload a video कर बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।

YouTube me Video Kaise Upload kare

Step 6.

इतना करते ही आप अपने मोबाइल की गैलरी में पहुंच जायेंगे। आप यहां से उस video को क्लिक करे जिसे आप youtube में upload करने वाले है।

Step 7.

अब आपको एक ओर लिस्ट दिखाई देगी। इस लिस्ट में आप अपनी वीडियो का थंबनेल, वीडियो का title, video का डिस्क्रिप्शन, अपनी लोकेशन, वीडियो की playlist जैसे जानकारी को भरे और Upload बटन पर क्लिक करे।

YouTube me Video Kaise Upload kare

इतना करते ही आपकी वीडियो यूटयूब में upload होना शुरू हो जायेगी। आप कुछ समय प्रतीक्षा करे, जैसे ही आपकी वीडियो 100% upload दिखाने लगेगी, youtube आपकी वीडियो का रिव्यू करेगा और यदि अपने youtube community guidelines को follow करते हुए अपनी वीडियो को create किया तो आपकी वीडियो आपके यूट्यूब चैनल में अपलोड हो जायेगी।

Google से yt studio में जाकर youtube में video upload कैसे करे

Google में जाकर वीडियो अपलोड करने के लिए आप नीचे बताए गए steps को follow करे

  • Google से यूटयूब चैनल में वीडियो अपलोड करने के लिए सबसे पहले आप google में जाकर Youtube studio लिखे और सर्च बटन पर click करे।
  • अब आपके सामने google YouTube के Yt studio की वेबसाइट दिखाएगा, आप उसे क्लिक करे।
  • Click करते ही आप अगले पेज में पहुंच जायेंगे। इस पेज में आपको अपनी Gmail ID or password डालना होगा जिससे अपने खुद का यूट्यूब चैनल बनाया है और login बटन पर click करे।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन में yt studio का होम पेज खुल जायेगा।
  • यहां पर आपको ऊपर की तरफ Upload a video का एक बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
  • आप अब अपने मोबाइल की गैलरी से उस वीडियो को क्लिक करे जिसे आप youtube par upload करना चाहते है।
  • जैसे ही आप वीडियो को क्लिक करेंगे आप अगले पेज में पहुंच जायेंगे। यहां पर आप अपनी वीडियो का थंबनेल, डिस्क्रिप्शन, tags, end screen, I batan और #teg को अच्छी तरह से भरे और upload Upload बटन पर क्लिक करे।

इतना करने के बाद यूट्यूब कुछ समय लेगा और जैसे ही आपकी video पुरी तरह से YouTube में upload हो जायेगी आपको Succsess का notification देखने को मिल जायेगा। इसका मतलब की आपकी वीडियो अब यूटयूब में अपलोड हो चुकी है जिसे आप पब्लिक कर सकते है जिससे लोग आपकी वीडियो को देख सके।

YouTube पर वीडियो अपलोड करने का सही समय

दोस्तो क्या आप जानते है कि यदि आप youtube में वीडियो अपलोड करते है और आपकी वीडियो में व्यूज क्यों नहीं आते है?

इसका सही जबाब है कि आप कभी भी किसी भी समय अपनी वीडियो को upload कर देते है और आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर को पता ही नहीं चलता है कि आपके चैनल में वीडियो कब upload होती है, जिससे आपकी वीडियो में views ही नही आते है।

यदि आप जानना चाहते है कि youtube par video upload karne ka sahi samay kya hai? तो इसके लिए आप अपने मोबाइल में Yt studio apps में जाए और वहा पर वीडियो वाले सेक्शन में जाकर एनालाइटिस में जाए और देखे की आपकी youtube audiance किस time में वीडियो को देखती है।

दोस्तो आप ये जान लो कि वही सही समय है वीडियो अपलोड करने का। यदि लोग आपकी वीडियो को हर दिन शाम को 5 बजे देखते ज्यादा देखते है तो आप प्रतिदिन कम से कम एक वीडियो शाम को 5 बजे Upload करे। ऐसा करने से आपकी वीडियो में Views बढने लगेंगे और यदि आपकी वीडियो का content अच्छा होगा तो आपकी वीडियो वायरल हो जायेगी।

YouTube par video upload kaise kare without copyright

दोस्तो यूट्यूब अपनी community guidelines के मामले में बहुत ही स्ट्रिक्ट है। यदि कोई youtuber youtube की community guidelines का पालन नही करता है तो ऐसे में Youtube Video में Copyright Claim देता है, जिससे यदि आप यूट्यूब से पैसा कमाने लगे है तो उस copyrigh claim वाली वीडियो की पूरी कमाई वीडियो के real मालिक के खाते में जमा कर दिया जाता है।

ऐसे में यदि आप चाहते है कि आप जो भी वीडियो में upload करे वो 100% original हो और उस वीडियो को आपने खुद बनाया हो।

अब आप उस वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते है आपके चैनल में कोई भी copyright नही आएगा।

>>YouTube से वीडियो डाऊनलोड न हो तो क्या करे?

>>YouTube से वीडियो फ्री में डाउनलोड कैसे करे?

YouTube par video upload kaise kare Computer se

यदि आपके पास एक कंप्यूटर है और आप अपने कंप्यूटर से वीडियो अपलोड करना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न steps को follow करके अपने PC में video upload करना सीख सकते है।

  • अपने पीसी से youtube par video upload करने के लिए सबसे पहले आप पीसी में Google में जाकर YouTube studio search करे।
  • अब google आपके pc में yt studio की official website दिखाएगा आप mouse की मदद से उसे क्लिक करे।
  • अब अगली विंडो में आप अपनी Email I’d और पासवर्ड लिखे।
  • अब आपके पीसी में yt studio open हो जाएगा, यहां पर आपको ऊपर की तरह Upload a video का बटन दिखाई देगा उसे क्लिक करे।
  • अब आप उस वीडियो को क्लिक करें जिसे upload करना है।
  • Video को क्लिक करते ही आपके सामने एक नई विंडो खुल जायेगी, यहां पर आप अपनी वीडियो का title, discription, tags जैसी सभी जानकारी को ध्यान से भरे और upload बटन पर क्लिक करें। कुछ देर बाद आपकी वीडियो PC द्वारा Youtube Par upload हो जायेगी।

>>Google Adsense Appruble करे ले?

>>Google Adsense Account कैसे बनाए?

दोस्तो आपने हमारे इस आर्टिकल में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कैसे करें  (YouTube me Video Kaise Upload kare) इसके बारे में जान है। आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे comment box में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *