यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले | How to Change Your Youtube Channel Name

By kaisekre.in Sep 14, 2023

यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले | How to Change Your Youtube Channel Name

आज हर कोई Youtube से पैसे कमाना चाहता है और बिना सोचे समझे अपना Youtube Channel बना लेता है, लेकिन बाद में उन्हे लगता है कि सायद आपके Youtube channel ka name गलत रख लिया है।

ऐसे में अब आपके सामने यह सवाल आता है कि आप अपने Youtube channel ka name kaise badale?

दोस्तो हमारा आज का आर्टिकल आपके इसी सवाल का जबाब लेकर आया है। यदि भी अपना यूट्यूब चैनल का नाम बदलना चाहते है और सीखना चाहते है कि How to change Your YouTube Channel Name in Hindi तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

यूट्यूब चैनल का नाम क्यों बदले

आप यूट्यूब चैनल नेम कैसे बालते है, इसके बारे में जाने उससे पहले आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्यों बदलना चाहते है उसके बारे में जान ले।

YouTube Channel Name Change करने कारण

आपके YouTube Channel Name Change करने के कई कारण हो सकते है जैसे कि

  • आपके चैनल का नाम गलत है।
  • आपके चैनल का नाम आपकी वीडियो के Niche से अलग है।
  • आपके यूट्यूब चैनल का नाम बहुत बड़ा है।
  • आपके चैनल के नाम के यूट्यूब में पहले से कई चैनल बने है।
  • आपके यूट्यूब चैनल के नाम की स्पेलिंग गलत है।
  • आपके चैनल का नाम यूट्यूब में सर्च करने पर सर्च रिजल्ट में नहीं आता हो।
  • आपने बिना सोचे समझे अपने यूट्यूब चैनल का नाम रख दिया हो।

How to Change Your Youtube Channel Name in hindi

दोस्तो आपने अब तक youtube channel name Change करने के कारणों के बारे में जाना है।

अब आप जानोगे की आप कैसे अपना Youtube Channel का नाम बदल सकते है?

अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदलना बहुत ही आसान है। आप अपने Youtube channel का नाम दो तरीको से बदल सकते है

  • YouTube Apps में जाकर अपना यूट्यूब चैनल का नाम बदले।
  • Google crome में जाकर YT studio से अपने Youtube channel का नाम बदले।

>>Google Adsense Appruble करे ले?

>>Google Adsense Account कैसे बनाए?

Apne Youtube channel ka name badalne ke liye kya kare?

अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदले में लिए आप निम्न staps को follow करे

• यूट्यूब ऐप्स से अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले

अपने यूट्यूब चैनल का नाम यूट्यूब से बदलने के लिए आप इन Tips को फॉलो करे

#Tips 1.

सबसे पहले आप अपने मोबाइल में यूट्यूब ऐप्स को क्लिक करके यूट्यूब ऐप्स को खोले।

#Tips 2.

जब आपके मोबाइल में यूट्यूब चैनल खुल जाए तब आप सबसे पहले अपने Youtube apps में उस Gmail I’d को सिलेक्ट करे जिससे आपका youtube channel बना है।

#Tips 3.

अब आपके मोबाइल की स्क्रीन में उपर की तरफ आपके यूट्यूब चैनल का lobo दिखाई देगा उसे क्लिक करे।

#Tips 4.

अब आपको यहां एक लिस्ट देखने को मिलेगी । आप यहां पर ऊपर ही Your channel का बटन दिखाई देगा, उसे Click करे।

#Tips 5.

इतना करते ही आप आपके Youtube channel के भीतर पहुंच जायेंगे। यहां पर आपके youtube channel का नाम जहा लिखा है वही पर एक पेंसिल का बटन दिखाई देगा, आप उसे क्लिक करे।

#Tips 6.

अब आपके सामने एक लिस्ट खुल जायेगी, इस लिस्ट में आप आपके Youtube channel का नाम के अलावा चैनल का discription, YouTube Hendle और अपने यूट्यूब चैनल का URL Change कर सकते है।

#Tips 7.

अब आप अपने यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर apply बटन को क्लिक करे।

इतना करते ही आपके Youtube channel का नाम बदल जायेगा।

>>पीसी में यूट्यूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

Google से अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले

दोस्तो google se apne youtube channel ka name change करने के लिए आप निम्नलिखित Staps को फॉलो करे

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Google Crome browser को खोले।
  • अब आप यहां पर YouTube Studio keywords लिखे और सर्च बटन को क्लिक करे।
  • अब आपके सामने google Yt studio की लिंक दिखाएगा, आप उसे क्लिक करे।
  • Yt studio की लिंक को क्लिक करते ही आप अपने गूगल आपसे अपनी Gmail id और password पूछेगा, आप उसे वहा पर भरे और Login बटन को क्लिक करे।
  • इतना करते ही आप Google से अपने youtube channel के YT studio में पहुंच जायेंगे।
  • अब आप यहां पर अपने चैनल का नाम बदल सकते है। इसके अलावा अपने यूट्यूब चैनल की satting को भी बदल सकते है। इतना करने के बाद आप Update बटन को क्लिक करें। आपका youtube channel name Change हो जायेगा।

>>YouTube से वीडियो डाऊनलोड न हो तो क्या करे?

>>YouTube से वीडियो फ्री में डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तो आज आपने हमारे इस आर्टिकल में अपने यूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदलते है, के बारे में सीखा है।

आपको हमारे इस आर्टिकल How to change Your YouTube Channel Name in Hindi में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी , हमे Comment Box में जरूर बताएं और आर्टिकल में बताई गई जाकर पसंद आई है तो इसे अपने सोशल मीडिया में शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *