Google Adsense Approve Kaise Kare | Google Adsense in Hindi

By kaisekre.in Sep 11, 2023

Google Adsense Approve Kaise Kare | Google Adsense in Hindi

यदि आप Online काम करके Paisa कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Googel Adsense Account की जरूरत पड़ेगी।

दोस्तो लोग google Adsense से Online Paisa कमाना तो चाहते है लेकिन उनको पता ही nhi होता है कि Google Adsense से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Google Adsense में जाकर आपका एक Account Create करना पड़ता है, फिर इस Account में Google Adsense का Approble लेना पड़ता है।

जब तक आप Google Adsense से Approble नही लेंगे तब तक आप Google Adsense से Online Paisa नही कमा सकते है।

यदि आप भी Online काम करके घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो और Google Adsense Account में Approble कैसे लेते है सीखना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े । हमे पूरा विश्वास है अगर आप हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ लेते है तो आप Google Adsense Approve Kaise Kare? सीख जायेंगे। तो चलिए Google Adsense in Hindi को पढ़ना शुरू करते है।

Google Adsense Approval kyu lena chahiye

दोस्तो ज्यादातर लोग Google Adsense से Online Paisa काम करके पैसा कमाना तो चाहते है लेकिन बहुत लोगो को ये पता ही nhi होता है कि Google Adsense से पैसे कमाने के लिए क्या करना पड़ता है?

दरअसल Google Adsense Google का एक ऐसा Product है जिसमे Advertizer Google AdWords की मदद से Online कॉन्टेंट Publisher के ऊपर अपने Brands और Product का promotion करने के लिए पैसा खर्च करते है।

दोस्तो जैसा का आपने देखा होगा यदि आप अपने Mobile में Comedy video देखते है तो यूट्यूब आपको कॉमेडी से जुड़े ads दिखाने लगता हैं और यदि आप Online Paisa kaise कमाए से जुड़ी वीडियो यूट्यूब मे देखते है तो Youtube आपको उसी तरह की ads दिखाने लगता है।

अभी वर्तमान में IPL शुरू होने वाला है दोस्तो आप देखोगे की आपको हर तरफ आईपीएल से जुड़ी ads ही ज्यादा देखने को मिलते है।

दोस्तो आपने सोचा है कि आखिर ऐसा क्यों होता है नही! दोस्तो ये सब होता है Advertiser के द्वारा अपने product/brand का Advertisement करने के तरीके के कारण।

इसी लिए यदि आप भी Online काम करके पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Google Adsense Approval लेना पड़ता है।

>>Google Adsense Account कैसे बनाए?

Google Adsense approval लेने के लिए क्या करे

यदि आप Online काम करके Google Adsense से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए आपके पास खुद की एक ब्लॉग/वेबसाइट या फिर Youtube channel का होना बहुत जरूरी है।

यदि आपके अपना एक Youtube Channel या फिर अपनी एक ब्लॉग website बना लिए है तो बहुत बढ़िया है लेकिन यदि आपने अभी तक अपनी एक ब्लॉग website नहीं बनाए है तो आपको google Adsense approval नही मिल सकता है।

याद रहें यदि आप Google Adsense का Approvel लेना चाहते हैं तो आपके पास खुद का एक Youtube channel होना चाहिए जिसपर 4000घंटा और 1000 सब्सक्राइबर पूरे हो गए हो।

या फिर आपके आप एक ऐसी ब्लॉग/वेबसाइट हो जिस पर प्रतिदिन कम से कम एक आर्टिकल Publish करते हो और आपकी वेबसाइट में प्रतिदिन 200 से 300 Visiters का ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता हो, तभी आप Google Adsense Approval के लिए Apply कर सकते हैं।

google adsense approve kaise kare

यदि आप Google Adsense approval लेना चाहते है तो इसके लिए आपके पास एक वेबसाइट का होना बहुत जरूरी है यदि आपके पास कोई वेबसाइट नहीं है तो आपका एक Youtube Channel होना चाहिए।

दोस्तो जब आपके Youtube channel में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाता है तब आप youtube के Partner Program को Join करके Google Adsense का Approble ले सकते है और Google Adsense से हर महीने हजारों रुपए कमा सकते है।

आपने Youtube channel पर google Adsense Approval लेने के लिए आप Youtube Community को आपका youtube channel Monetiza करने के लिए सबसे पहले Request भेजे।

जब आपके Youtube channel को Google Adsense से Monetization Approval मिल जायेगा तब आप आपने Youtube channel की वीडियो को monetize करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

Google Adsense Approval मिलने में 6 घंटे से लेकर 72 घंटे तक का समय लग जाता है। जैसे ही Google Adsense आपके Channel को Review करना है और यदि आपने channel में Youtube community guidelines का पालन करके अपनी वीडियो बनाए है तो आपका youtube channel मे Google Adsense approval आसानी से मिल जायेगा।

google adsense app kya hai

दोस्तो आपने कई बार किसी वीडियो या फिर आर्टिकल में Google Adsense App के बारे में जरूर पढ़ा होगा, लेकिन आप मे से ज्यादातर लोगो को पता ही होगा की Google Adsense app क्या है

दरअसल दोस्तो Google Adsense एक website है जिसका इस्तेमाल हम Google.com में जाकर करते है लेकिन Google का Product होने के कारण Google ने Google Adsense website को Apps में बदल दिया है।

यानी की जिस किसी user को google में जाकर बार बार अपनी earning देखने में परेशानी होती है वे लोग Google Adsense app का इस्तेमाल कर सकते है।

दोस्तो google Adsense app बिल्कुल Google Adsense की वेबसाइट की तरह ही काम करता है।

Google Adsense app कहा से Download kare

अब आपके मन में सवाल होगा की आप गूगल ऐडसेंस app को कहा से download कर सकते है।

दोस्तो यदि आपके पास Andriod Mobile है तो आप अपने mobile के Google Play Store में जाकर Google Adsense App को Download कर सकते है और इसका इस्तेमाल कर सकते है।

>>Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?

google adsense earning अपने बैंक खाते में कैसे ले

यदि आपने अपनी वेबसाइट या फिर youtube channel से कमाई करना शुरू कर चुके है तो अब आप सोचेंगे कि Google Adsense earning आपके बैंक खाते में कैसे आएगी?

दोस्तो Google Adsense से पैसा को अपने अकाउंट में लेने के लिए आपको कुछ भी नही करना है।

Google Adsense की Policy के अनुसार जब आपके Google Adsense Account में कम से कम 100$ या फिर उससे ज्यादा जैसे ही हो जायेंगे, Google Adsense आपके बैंक खाते में खुद हर महिने की 21 तारीख को जमा कर देता है।

Google Adsense की eaening को अपने बैंक अकाउंट में लेने के लिए बस आपको Adsense खाते में 100$ Dollar पूरे करना है। 100डॉलर पूरे होते ही google Adsense से link bank account में आपकी earning आ जायेगी।

>>Google Adsense का इस्तेमाल कैसे करे?

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल Google Adsense Approve Kaise Kare | Google Adsense in Hindi में बताई गई जानकारी कैसी लगी। हमे comment बॉक्स में जरूर बताएं। यदि आपको हमारे इस आर्टिकल से कुछ भी सीखने को मिला है तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *