Google Adsense क्या है – Google Adsense Kaise Use Kare

By kaisekre.in Sep 8, 2023

आपमें से ज्यादातर लोगों ने Online paise कमाने के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन बहुत कम लोग ही जानते है कि लोग Online Paisa कमाने के लिए Google Adsense का Use करते है।

क्या आप जानते है कि Google Adsense kya hai और Google Adsense का इस्तेमाल कैसे करते है। यदि नहीं! और आप भी Google Adsense कैसे काम करता है जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Google Adsense क्या है – Google Adsense Kaise Use Kare

Google Adsense Google का एक Product है जिसकी शुरुवात Google ने 18 June 2003 मे किया था।

Google Adsense Online Paisa कमाने का एक सबसे अच्छा तरीका है। दुनिया मे जितने भी Youtuber और bloggers है उनमें से ज्यादातर लोग Google Adsense से ही पैसा कमाते है।

जो भी व्यक्ति घर बैठे online Paisa कमाना चाहते है google adsense उनके लिए बहुत ही अच्छा Platform है।

google adsense से पैसे कमाने के लिए बस आपके पास एक अच्छा Blog या फिर Youtube channel होना चाहिए

>>Google Adsense pin कब आता है?

Google AdSense कैसे काम करता है |how to work on google adsense

Google Adsense एक Online earning platform है। यदि आप आप एक youtuber है और आपका Youtube channel अभी monetize नही हुआ है लेकिन आपने देखा होगा की आपके Channel की कुछ वीडियो में Youtube Ads दिखाता है।

आपने कभी सोचा है कि वो Ads आपकी वीडियो में कहा से आते है । दरसल Google का एक और Product है जिसे हम Google AdWords कहते है, लोगो द्वारा अपने Product का promotion के लिए Google AdWords में Ads चलवाए जाते है जिसके लिए Google लोगो से पैसे लेता है।

वही Ads आपके Youtube video में देखने को मिलती है। उन ads को दिखाने में पब्लिशर्स जो पैसा खर्च करते है उनमें से कुछ पैसा Google अपने पास रखता है और बाकी का बचा हुआ पैसा google Adsense की मदद से आपके बैंक खाते में जमा करवा देता है।

Google Adsense से आपको कितना पैसा मिलेगा, यह बात आपकी वीडियो में दिखाने वाले Ads से मिलने वाले Impression और CTR (Click through rate) पर निर्भर करता है।

जिसकी वीडियो या फिर website में जितने ज्यादा ads के Impression आयेगे और उन Ads में कितने Clicks आयेगे उस हिसाब से गूगल एडसेंस आपको पैसे देता है।

>>Google Trends क्या है?

Google Adsense Payment Kaise deta hai | google adsense payment methods

अब आप सोच रहे होंगे कि Google Adsense Payment kaise deta hai तो दोस्तो Google Adsense का payment method बहुत ही आसान है।

Google Adsense से Payment लेने के लिए आपको सबसे पहले अपनी खुदकी एक Blog website या फिर Youtube channel बनाना होगा।

जब आपकी website में अच्छा ट्रैफिक आने लगे या फिर आपका Youtub channel Youtube Channel Monetization के Criteria को पूरा कर ले तब आप Google Adsense से मोनेटाइजेशन के लिए apply कर सकते है।

जब Google Adsense आपके Youtube channel को या फिर आपकी website को Approve कर देगा तब आप Google Adsense से पैसा कमा सकते है।

जब आप Google Adsense में अपनी वेबसाइट को approve करा लेते है तब google adsense आपकी website में ads दिखाने लगता है और जब आप अपनी वेबसाइट से 10 डॉलर की कमाई कर लेते है तब google adsense आपके घर के address में Google Adsense Pin भेजता है उनके बाद जब आपके Google Adsense के Account में 100 डॉलर पूरे हो जाते है तब Google Adsense आपके bank account में पैसे भेज देता है।

Google Adsense से पैसे कब आते है | pay on google adsense

आप अपने Youtube channel या Blog में एक महीने में गूगल एडसेंस से जो भी कमाई करते है उसे Google Adsense अगले महीने की 21 से 25 तारीख के बीच में आपके बैंक खाते में भेजता है।

यदि आपने Google Adsense अकाउंट बनाते समय अपने bank account के विवरण देने में कोई गलती कर देते है तो Google Adsense उसके अगले महीने में दोनो महीनो में आपने जितनी भी कमाई करते है इसको एक साथ मिलाकर आपके खाते में 21 तारीख को जमा कर देता है।

Google Adsense kaise use kare | How to use Google Adsense in hindi

Google Adsense Online Paisa कमाने का एक अच्छा साधन है। Google Adsense का Use करने और इससे पैसा कमाने के लिए आपको अपनी खुदकी एक ब्लॉग website बनानी पड़ेगी और उसमे हर दिन आर्टिकल publish करते रहना होगा और जब आपकी वेबसाइट में ऑर्गेनिक traffic आने लगेगा तब आप गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल करके इसे पैसा कमा सकते है।

या फिर आप अपना एक youtube channel create कर ले और उसमे हर दिन वीडियो डालते रहे। जब आपका Youtube channel में Monetization enable हो जाए तब आप Google Adsense का इस्तेमाल पैसा कमाने के लिए कर सकते है।

Google Adsense ka Use करने के लिए आपको सबसे पहले google Adsense में अपना अकाउंट खुलवाना पड़ेगा। Google adsense account आप खुद online घर बैठे खोल सकते है। जब आप गूगल ऐडसेंस में अपना खाता खोल लेंगे तब आप इसका इस्तेमाल अपनी website और youtube channel के लिए कर सकते है।

Google Adsense Use कहा कर सकते है | what is the use of google adsense

Google Adsense का use मुख्य रूप से आप अपनी वेबसाइट या फिर Youtube से घर बैठे पैसा कमाने के लिए कर सकते है।

यदि आप घर बैठे बिना पैसे खर्च किए Online काम करके महीने के लाखो रुपए कमाना चाहते है तो उसके लिए आपको एक ब्लॉग बनाना होगा और उस blog में हर दिन पोस्ट डालते रहना होगा।

जब आपके ब्लॉग में लोग आने लगे तब आप Google Adsense का use पैसा कमाने के लिए कर सकते है।

Google Adsense का इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट के अलावा अपने यूट्यूब चैनल के लिए भी कर सकते है।

इसके लिए आपको एक youtube channel बनाना होगा और जब आपका Youtube चैनल monetization criteria को पूरा कर ले तब आप गूगल ऐडसेंस से कर सकते है।

>>Free में Google Trends से blog के लिए Keyword कैसे ढूंढे?

उम्मीद है आपने हमारे इस आर्टिकल Google Adsense Kya hai | Google Adsense ka use kaise kare को पूरा पढ़ा होगा। आज के समय में Google Adsense Online Paisa कमाने का बहुत अच्छा साधन है। इससे आज बहुत लोग महीने के लाखो रुपए earn कर रहे है।

आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमे आपके सभी सवालों के जवाब देने में बहुत अच्छा लगता है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *