Google Adsense se Paise Kaise Kamaye – सबसे आसान तरीका

By kaisekre.in Sep 9, 2023

दोस्तो आज Internet का दौर है लोग आज कल Internet का इस्तेमाल अपनी पढ़ाई लिखाई, दर्शन, अपने व्यापार को बढ़ाने, अपने मनोरंजन के लिए करते है।

ठीक उसी प्रकार दुनिया में कई लोग इंटरनेट का इस्तेमाल घर बैठे Online काम करके पैसा कमाने के लिए भी कर रहे है और महीने के लाखो रुपए बना रहे है।

आज से समय में Online काम करके अच्छा पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका Google Adsense है। लोग Google Adsense का इस्तेमाल करके महीने के 100$ से लेकर 100000$ तक बड़ी आसानी से कमा रहे है।

दोस्तो यदि आप भी घर बैठे Online काम करके महीने के लाखो रुपए कमाना चाहते है और सीखना चाहते है कि Google Adsense se Paise Kaise Kamaye तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Google Adsense Kya Hota hai?

Google Adsense Google का एक Online Earning Platform है जिससे गूगल ने 18 June 2003 में किया था।

दोस्तो दरदल Google का एक और Product है जिसे Google AdWords कहते है। इसका इस्तेमाल Advertiser अपने कंपनी के प्रोडक्ट के Promotion और Advertising के लिए करते है।

Google उन Advertizers के Product के Promotion के लिया कुछ पैसे चार्ज करता है जिसे Google Adsense की मदद से इस्तेमाल किया जाता है।

>>Google Adsense का इस्तेमाल कैसे करे?

Google Adsense के काम करके का तरीका

Google Adsense के काम करने का तरीका आसान भी है और मुस्कील भी। ऐसा इसलिए क्योंकि Google Adsense का काम होता है लोगो की Videos और Blog website में Ads लगाने का।

जिसकी website में जितना ज्यादा Traffic जाएगा, Google Adsense उस traffic पर Advertizer के ads को लगता है उन Ads के जीतने भी Impression और CTR (Click through rate) Publisher के ब्लॉग में मिलते है उस हिसाब से Google Adsense उन्हे पैसे देता है।

याद रहे Google Adsense Advertising का पूरा पैसा Publishers को नहीं देता है। publishers के Content के nich और उस पर मिलना वाला RPM के हिसाब से Google Adsense पैसे देता है और बाकी का पैसा खुद अपने पास रख लेता है।

ठीक इसी तरह Google Adsense Youtube video में भी ads दिखा कर users को पैसा कमाने का मोका देता है। बस आपको घर बैठे online काम करके पैसे कमाने के लिए एक अच्छा Youtube channel या फिर Blog website होनी चाहिए जिसपर अच्छा traffic आता हो।

Google Adsense se Paise Kaise Kamaye? how to earn money on google adsense

दोस्तो अब आप सोच रहे होंगे की आप Google Adsense का इस्तेमाल करके महीने के लाखो रुपए कैसे कमा सकते है। (earn money from google adsense)

वैसे तो दोस्तो Online काम करके पैसा कमाने के कई और भी तरीके है लेकिन यदि आप Google Adsense से ही महीने के लाखो रुपए कमाना चाहते है तो हम आपको Google Adsense से पैसा कमाने के कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जो आपको कोई नही बताएगा। तो चलिए जानते हैं कि google Adsense से पैसे कैसे कमाए जाते है?

Google Adsense से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका

Google Adsense से महीने के 500$ से 10000$ कमाने के लिए सबसे Populer तरीके

  • Blog/website बना कर Google Adsense से पैसे कमाए
  • YouTube Channel बनाकर google Adsense से पैसे कमाए
  • Apps development करके Adsense से पैसे कमाए

इन तरीकों का इस्तेमाल करके आप घर बैठे हर महिने कुछ घंटे काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है।

Google Adsense से ज्यादा पैसा कैसे कमाए

आपको जानकर हैरानी होगी कि अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, जापान, चाइना, भारत जैसे और कई देश Google Adsense से ऊपर बताए गए इन्ही तरीकों का इस्तेमाल करके करोड़ों रुपए तक महिने के कमा रहे है।

भारत में जो लोग google Adsense से पैसे कमा रहे है उनकी Google Adsense से ज्यादा कमाई नही हो पाती है क्योंकि भारत भी मुद्रा ₹ है और भारत में आनलाइन Creaters को अपने content में उतना ज्यादा CPC नही मिल पाता है जिसकी वजह से ज्यादा कमाई नही हो पाती है।

लेकिन यदि आप अपने घर में बैठकर उन Contery जैसे की US के Keywords को टारगेट करे जहा की मुद्रा $ डॉलर है तो आप भारत में रह कर भी महीने के लाखो रुपए कमा सकते है।

US में आपको जो Blog/website के लिए keywords मिलते है उनमें 100$ से 300$ या फिर उससे ज्यादा का CPC मिल जाता है और इतना ज्यादा CPC वाले keywords की audiance आपकी वेबसाइट में आएगी और आपके आर्टिकल के Ads में click करेगी तो आपको ज्यादा CPC भी मिलेगा और आप महीने के लाखो रुपए भी कुछ घंटे काम करके कमा सकते है।

>>Google Adsense pin क्या है?

Blog/website बना कर Google Adsense से पैसे कमाए?

आज के समय में अपनी एक Blog/website बनाकर Google Adsense से कितना भी पैसा कमाया जा सकता है।

आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए एक Domine name और Hosting लेना पड़ता है और ये दोनो आपको 2000 से 3500 रुपए खर्च करने पर आसानी से मिल जायेंगे।

यदि आप 3000 रुपए में domine और hosting Buy करना चाहते है तो आप Hostinger से अपनी website बनाने के लिए Domine और hosting Buy कर सकते है।

आप 3000 रुपए से शुरुवात करके अपनी ब्लॉग में हर दिन qulity Content लिख कर अपनी वेबसाइट से हर महीने अच्छा पैसा कमा सकते है।

यदि आप US contery के keywords को target करके आर्टिकल बनाते है तो आप Google Adsense से ज्यादा पैसे कमा सकते है।

YouTube Channel बनाकर google Adsense से पैसे कमाए

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए Youtube सबसे अच्छा तरीका है। आज दुनिया में लाखो लोग अपने टेलेंट को अपनी Youtube video में दिखाकर यूट्यूब से google Adsense की मदद लेकर महीने में अच्छा पैसा कमा रहे है।

YouTube आपसे channel बनाने और वीडियो Upload करने के लिए एक रुपया भी चार्ज नहीं करता है। YouTube platform पूरी तरह से Free है।

YouTube Free होने के साथ साथ अपने Users को पैसे कमाने का मोका भी देता है।

यदि आपको Techonology, Comedy, Dance, Music, Education, Motivation, Singing, Travelling, Helath, Fitness, Cooking जैसे किसी भी टॉपिक पर अच्छा अनुभव है तो आप उनकी वीडियो बनाकर Youtube में Upload कर सकते है।

यदि आपकी वीडियो Youtube में Viral होती है तो आप अपने Youtube channel kot google Adsense से Monetize करके महीने का अच्छा पैसा कमा सकते है।

YouTube Channel बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाने किए बस आपके पास एक अच्छा Mobile और माइक्रोफोन होना चाहिए। यदि आप Youtube channel बनाते है और Youtube आपकी वीडियो को वायरल कर देता है तो आप Youtube से महीने के 1 लाख से 10 लाख बड़ी आसानी से कमा लेंगे।

Apps development करके Adsense से पैसे कमाए

यदि आपको Coding आती है और आप Apps Develop कर सकते है तो आपको ये काम जरूर करना चाहिए।

जैसे की हम जानते है Google Adsense के monetizaion Guidelines के अनुसार यदि आप ऐप्स बनाते है और उस एप्लीकेशन को ज्यादा से ज्यादा लोग Use करते है तो आप उस Apps में भी Google Adsense का Monotization Appruble ले सकते है और अपने apps से भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

उदाहरण के लिए आप Unacademy और Byjus जैसे apps को ही देख लीजिए।

ये एप्लीकेशन Education के ऊपर है और इनपर जो। कॉन्टेंट मिलता है ज्यादातर Paid होता है लेकिन उसके बाद भी इन application का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को Google Adsense की तरफ़ से ads देखने को मिलते है जिससे ये Double income कर पाते है।

दोस्तो जब ये कर सकते है तो फिर आप क्यों नही। यदि आपमें में Telent है और आप उस Telent को Online Platform में लाकर दिखा सकते है तो आपको Google Adsense लाखो रुपए महीने का Payment देगा और आप Google Adsense से अच्छी कमाई कर सकते है।

Google Adsense Payment कब आता है?

Google Adsense Monetization Community Guidelines के अनुसार जब आपके Google Adsense के Account में कम से कम 100$ पूरे हो जाते है तब Google Adsense महीने की 21 तारीख से 25 तारीख के बीच में आपकी कमाई का पूरा पैसा आपके Google Adsense से लिंक किए गए bank account में Transfer कर देता है।

कभी कभी किसी टेक्निकल खराबी की वजह से Google Adsense अपने क्लाइंट को payment नही कर सका तो अगले महीने पूरा payment 21 से 25 तारिक के बीच कर देता है।

ज्यादातर Google Adsense से Payment हर महिने की 21 तारिक को आता है। यदि आपने भी अभी नया ब्लाग या फिर Youtube channel create किया है और आपके Google Adsense account में 100$ पूरे हो चुके है तो Google Adsense आपको अगले महिने की 21 से 25 तारीख के बचा आपकी कमाई का पूरा पैसा आपके बैंक खाते में पहुंचा देगा।

>>Free में Google Trends से blog के लिए Keyword कैसे ढूंढे?

आपको हमारे इस आर्टिकल Google Adsense se Paise Kaise Kamaye में Google Adsense से पैसे कमाने के तरीकों में से सबसे आसान तरीका कौन सा लगा है और आपको हमारी यह पोस्ट पढ़ने से क्या सीखने को मिला हमे Comment box में जरूर बताएं। आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी अच्छी लगे तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *