Google Adsense Account Kaise Banaye जानिए पूरी जानकारी

By kaisekre.in Sep 11, 2023

Google Adsense Account Kaise Banaye – दोस्तो Google Adsense Google का ही एक Product है जिसका इस्तेमाल करके लोग online Paisa कमाते है।

Google Adsense से पैसा कमाना बहुत आसान है यदि आप घर में बैठ कर कुछ घंटे हर दिन काम करके महीने के हजारों रुपए कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको Google Adsense के account की जरूरत पड़ेगी।

दोस्तो क्या आप जानते है कि Google Adsense Account kya hai और Google Adsense Account Kaise Banaye यदि नहीं जानते तो चिंता की कोई बात नही है आज के इस आर्टिकल में आप Google Adsense Account Kaise banate hai? उसके तरीकों को step by step सीखोगे। तो यदि आप भी अपना Google Adsense account Create करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Google Adsense Account kya hai | What is Google Adsense Account in hindi

आप पहले Google Adsense Account Create करना सीखे उससे पहले ये जान ले की Google Adsense Account kya hota hai?

दोस्तो Google Adsense Account एक तरह से आपके बैंक खाते जैसा ही होता है। इसमें आप अपने Mobile से ही अकाउंट क्रिएट कर सकते है।

यदि आपके पास एक ब्लॉग/website है जिसपर आप reguler Artical Publish करते है और उस website पर अच्छा ऑर्गेनिक Traffic आने लगता है तब Google Adsense की मदद से अपनी वेबसाइट में Ads लगा कर Google Adsense से अपनी वेबसाइट के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है।

अपनी Google Adsense से वेबसाइट के माध्यम से Online Paisa कमाने के लिए आपके पास Google Adsense account होना बहुत जरूरी है क्योंकि Google Adsense account होने से आप अपनी वेबसाइट से कितना पैसा कमा रहे हो, आपकी वेबसाइट को कितना CPC, Impression और RPM मिल रहा है सब कुछ की पूरी Report चैक कर सकते है।

यहां तक कि Google Adsense से तक आपने कितना पैसा कमाया है और कितनी बार आपको Google Adsense से Payment मिल चुका है पूरी Report आपको आपके Google Adsense Account में ही देखने को मिल जायेगी।

Google Adsense Account Create करने के लिए क्या क्या चाहिए

यदि आप भी अपना एक Google Adsense account Create करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ चीजों का होना बहुत जरूरी है, तभी आप Google Adsense में Account खोल पाएंगे

जैसे कि

  • आपके पास खुदकी Email Id होनी चाहिए
  • आपके पास खुद का बैंक अकाउंट होना चाहिए
  • आपके पास खुद का मोबाइल होना चाहिए
  • आपकी उम्र 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए

Google Adsense Account kayise Banaye | How to make google adsense account

Google Adsense Account Create करने के लिए हम आपको कुछ steps बताने जा रहे है जिनका इस्तेमाल करके आप अपना Google Adsense account Create कर सकते हैं

# Step 1

अपना Google Adsense Account Create करने के लिए सबसे पहले आप अपने Mobile के Crome browser में Google Adsense sine in Keywords लिखे और seaech बटन पर click करे।

# Step 2

अब आपके सामने Google Adsense की Official website खुल जायेगी। इस Home Page में आपको Log in और Sine in विकल्प देखने को मिलेंगे। यदि आप पहली बार Google Adsense Account Create करने वाले है है Sine in बटन को क्लिक करे।

# Step 3

अब आप सामने स्क्रीन पर अपनी Gmail id और Password Enter करे और इसके बाद Next बटन पर Click कर दे।

# Step 4

अब Google Adsense आपसे आपको website का डोमेन Name या फिर URL पूछेगा। यदि आपके पास आपकी कोई वेबसाइट है तो आप यहां पर Yes करके अपने वेबसाइट का url डाल दे और यदि आपने अभी तक कोई भी ब्लॉग website नही बनाए है तो आप No बटन को क्लिक करे।

Step 5

अब Google Adsense आपसे आपकी Country पूछेगा कि आप किस देश के रहने वाले है यदि आप भारतीय है तो आप India सिलेक्ट करे।

Step 6

इतना करने के बाद Google Adsense आपको अपनी Term & Condition वाले page में ले जाता है यहां आप Google Adsense की Trem & Condition को ध्यान से पढ़े और agreement के Option को टिक करके Next बटन को click करे।

इतना करते ही आपका Google Adsense Account Create हो जायेगा और आप google Adsense के Home Page में पहुंच जाओगे।

>>Google Adsense से पैसे कैसे कमाए?

Google Adsense Account Create हो जाने के बाद क्या करे?

दोस्तो जब आप अपना Google Adsense Account Create कर लेते है उसके बाद बारी आती है Google Adsense के Acoount में अपने Bank Account को लिंक करने की।

इसके लिए जैसे ही आपका Google Adsense Account खुल जायेगा आपके सामने Payment Method का Option दिखाई देगा । उसे Click करे

उसके बाद निम्नलिखित steps को Follow करे

  • अगले पेज में आप आपसे Account Type पूछा जायेगा यहां पर आप Individual option को Click करे।
  • अब आपके आपका Address पूछा जायेगा, यहां पर आप अपना भी Address लिखे जो आपके आधार कार्ड में है।
  • इसके बाद आपसे आपकी City पूछा जायेगा, वहा पर आप अपनी City लिख दे।
  • अब आपसे Google Adsense आपके Aria का Postel Code पूछेगा, जिसे हम pin Code भी कहते है उसे सही सही भरे।
  • इसके बाद आप अपना राज्य चुने।
  • अब आपसे आपका Phone number पूछा जायेगा । याद रहे यहां पर आप वही Mobile Number दर्ज करे जो आपके Bank Account में लिंक है।
  • इतना सब करने के बाद आप submit बटन पर click करे।

Google Adsense आपके bank खाते में Verification करने के लिए 1 रुपया आपके बैंक खाते में Transfer करेगा और जब आपका Google Adsense Account Verify हो जाए तब आप अपनी वेबसाइट या फिर Youtube channel को monetization के लिए Apply कर सकते है।

>>Google Adsense का इस्तेमाल कैसे करे?

google adsense account for youtube kaise banaye

यदि आपका एक Youtube Channel है और अभी तक अपने Youtube channel को monetize करने के लिए अपना Google Adsense Account नही बनाया है और आपको Google Adsense Account YouTube के लिए कैसे बनते है सीखना चाहते है तो हमने अपने इसी आर्टिकल में उपर Google Adsense Account Create करने के तरीकों को step by step सीखा है।

आप उन्हीं Steps का use करके अपने Youtube Channel के लिए Frre में Google Adsense Account Create कर सकते है और जन

google adsense account kab banana chahiye

अब आपके मन में सवाल होगा कि आपको अपना Google Adsense Account कब बनाना चाहिए?

दोस्तो कुछ लोग कहते है अपना google Adsense account आपको ब्लॉग/website या फिर youtube channel को create कर लेने के बाद में बनाना चाहिए।

तो वही कुछ लोग कहते है आपको अपना Google Adsense Account अपनी वेबसाइट बनाते समय ही बनना चाहिए। ऐसे में अब आप क्या करेंगे?

दोस्तो ऐसा कुछ भी नहीं है आप जब चाहो तब अपना Google Adsense Account Create कर सकते है चाहे आपके पास आपकी कोई website या फिर Youtube channel हो या न हो।

इससे Google को कोई फर्क नही पड़ता है लेकिन यदि आप Google Adsense Account अपना Blog website setup करने के बाद बनाते है तो आप पहले दिन से ही Google Adsense से पैसा कमाना शुरू कर सकते है।

याद रहे: एक व्यक्ति सिर्फ एक बार ही अपना Google Adsense Account Create कर सकता है। तो जब भी आप अपना Google Adsense Account Create करने जाए तो बहुत सोचा समझ कर सही सही जानकारी लिखे और Summit करे।

>>Google Adsense pin क्या है?

google adsense login kaise kare

यदि आपने Google Adsense Account पहले से बना लिए है और आप अपने Google Adsense Account में Login होना चाहते है तो आप निम्न steps को follow करे

  • Google Adsense में Login होने के लिए सबसे पहले आप अपने mobile या laptop में Crome browser को खोले।
  • अब आप Crome browser के Search box में Google Adsense Keywords लिखे और सर्च बटन पर click करे।
  • अब गूगल आपके सामने कुछ वेबसाइट की लिंक के list निकाल देगा। यहां पर आप Google Adsense Login वाली Link को click करे।
  • Link को click करते ही आप Google Adsense के Home Page में पहुंच जायेंगे। यहां पर आप ऊपर की तरफ दिख रहे login बटन को click करे।
  • अब Google Adsense आपसे आपकी Gmail ID password पूछेगा जिससे आपने अपना Google Adsense Account Create किया था। यहां पर आप अपनी Gmail Id और पासवर्ड को लिखे और login बटन को Press करे।
  • कुछ देर बाद आप सीधा अपने Google Adsense Account में login हो जाओगे।

>>Google Adsense क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे?

rules of google adsense | eligibility for google adsense

यदि आप पहली बार Google Adsense मे Account बनाने जा रहे है तो उससे पहले आपको Google Adsense की Terms & Conditions को एक बार अच्छे से जान लेना चाहिए।

Google Adsense अपनी Policy और Conditions में समय समय पर Updates लाता रहता है जो सभी Bloggers और Youtubers को जानना बहुत जरूरी होता है।

हम आपको google Adsense के कुछ नियमो के बारे में बतलाने जा रहे है कृपया आप उन्हें ध्यान से पढ़े

  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
  • आपकी वेबसाइट या फिर Youtube channel का Content Original होना चाहिए।
  • आपकी वीडियो के कॉन्टेंट की qulity बहुत अच्छी होनी चाहिए।
  • आपका Content Google Adsense की नीतियों का पालन कठोरता से करे।

दोस्तो इसके अलावा भी Google Adsense के नियम और शर्तें है जिन्हे आप Google Adsense की Official website www.googleAdsense.terms& condition.com में जाकर विस्तार से पढ़ सकते है।

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल Google Adsense Account Kaise Banaye में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे Comment box में जरूर बताएं।

यदि आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते है। हमे आपके Comment का इंतेजार रहेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *