हिन्दी मिडियम वाले UPSC की तैयारी कैसे करें – UPSC ki Taiyari Kaise Kare Hindi Medium Se

By kaisekre.in Sep 18, 2023

Table of Contents

हिन्दी मिडियम वाले UPSC की तैयारी कैसे करें – UPSC ki Taiyari Kaise Kare Hindi Medium Se

यदि आपसे कोई पूछे कि आप UPSC परीक्षा देकर IAS, IPS और IFS officers बनना चाहते हैं तो आपका जबाव होगा जी बिल्कुल!

UPSC देश की सबसे बड़ी और कठिनतम परीक्षाओं में से एक है लेकिन क्या आप जानते की हर साल UPSC CSE Examination देने के लिए कम से कम 10 लाख से ज्यादा फार्म भरे जातें है लेकिन UPSC चयन प्रक्रिया को पास करके मात्र 700 से 800 लोगो का ही सिलेक्शन हो पाता है।

ऐसे में यदि आप हिंदी मीडियम से आते है तो यह परीक्षा आपके लिए और कठिन हो जाती है क्योंकि UPSC CSE Examination का 90% Content English भाषा में एब्लेबल है।

ऐसे में हिंदी मिडियम वाले विद्यार्थी को यूपीएससी की परीक्षा का मैटेरियल ढूढने में बहुत दिक्कत होती है।

पिछले कुछ सालों में आए UPSC के Result को देखकर पता चलता है कि UPSC CSE Examination में English Medium वाले उम्मीदवारों का सिलेक्शन ज्यादा होता है।

यदि upsc बोर्ड ने किसी साल 800 विकेंसिया निकाली है तो उन 800 लोगो में से 750 लोग English Medium वाले होते है।

UPSC ki Taiyari Kaise Kare Hindi Medium Se

यदि आप हिंदी मीडियम वाले Student है और UPSC CSE Examination 2024 की परीक्षा को Clear करके IAS, IPS जैसे बड़ी पोस्ट में सिलेक्ट होना चाहते है तो में आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा, जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी UPSC CSE Examination की तैयारी हिंदी मीडियम में भी करके IAS officer बन सकते है।

UPSC ki Taiyari Medium Se करने के लिए क्या करे?

दोस्तो यदि आप एक हिंदी मीडियम के विद्यार्थी है और आप Hindi mediam UPSC CSE Examination की तैयारी करना चाहते हैं तो आप निम्न लिखित स्टेप्स को फॉलो करे

  • सबसे पहले UPSC CSE Examination के चयन प्रक्रिया को समझे।
  • UPSC CSE Examination के सेलेब्स को पूरा पढ़े।
  • UPSC के सिलेब्स में बताए गए विषयो के आधार पर अपनी Book list बनाए
  • पिछले वर्षो में पूछे गए UPSC के प्रिलम्स और मैंस Exams के सभी प्रश्नों को पूरा solve करे।
  • Daily Newspaper reading करते रहे।
  • बार बार Mock test देते रहे।
  • आवश्यक हो तो किसी Coching Institute Join कर ले।
  • लोक सभा और राज्य सभा TV प्रतिदिन देखते रहे।
  • Current affairs की तैयारी के लिए मंथली मैग्जीन पढ़े।
  • UPSC Toppers के इंटरव्यूज सुने।
  • आवश्यकता पढ़ने पर Free Platform जैसे Youtube का इस्तेमाल करे।
  • प्रतिदिन कम से कम 12 घंटे पढ़ाई करे।
  • अपनी पढ़ाई के साथ साथ Answer Writing जरूर करे।
  • अपने आपको Motivate रखे।
  • खुद पर भरोसा बनाए रखे।

>>UPSC CSE 2023 का result कब आयेगा?

हिंदी मीडियम वाले UPSC की तैयारी करने के तरीके

यदि आप हिंदी मीडियम से अपनी स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई लिए है और आप का सपना है की आप हिंदी मीडियम से UPSC CSE Examination 2024 में भाग ले और एक IAS अधिकारी बने तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके निचे कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप हिंदी मीडियम में भी IAS officer बन सकते है।

# सबसे पहले UPSC CSE Examination के चयन प्रक्रिया को समझे।

दोस्तो किसी भी Comptative Exams को clear करने के लिए सबसे पहला कदम होता है इसके सिलेक्शन के process को समझना। चाहे वह परीक्षा UPSC CSE Examination की ही क्यों न हो।

किसी भी Examination के पेटर्न को समझ लेने से हमे यह पता चल जाता है कि आपको उस परीक्षा की तैयारी के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ेगी।

इसलिए आप हिंदी मीडियम के स्टूडेंट हो या फिर English Medium के आप यदि UPSC की परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो आप सबसे पहले उसके चयन प्रक्रिया को पूरा समझे।

# UPSC CSE Examination के सेलेब्स को पूरा पढ़े।

यदि आप UPSC CSE Exams देकर IAS IPS और IFS officers बनना चाहते है तो इसके लिए आप UPSC की Official website में जाकर आप UPSC CSE Examination का Notification PDF Download कर ले।

यह notification आपको हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में UPSC की वेबसाइट में download करने के लिए मिल जायेगा।

आप UPSC CSE के सेलेब्स को पूरा पढ़े और अच्छे से याद कर ले। ऐसा करने से आपको ये पता रहेगा की आपको UPSC CSE Examination की तैयारी के दौरान क्या नही पढ़ना है।

# UPSC के सिलेब्स में बताए गए विषयो के आधार पर अपनी Book list बनाए

आप जब UPSC CSE Examination का पूरा सेलेब्स को अच्छे से पढ़ लेंगे, उसके बाद आप सेलेब्स में बताए गए विषयो के आधार पर अपनी Book list बनाए और अपनी तैयारी शुरू करे।

आप इन किताबो को अपने आस पास के मार्केट से या फिर Amagon और Flipcard जैसे online platform से Order करके अपने पास मंगवा सकते है।

# पिछले वर्षो में पूछे गए UPSC के प्रिलम्स और मैंस Exams के सभी प्रश्नों को पूरा solve करे।

आप जब भी UPSC CSE Examination की तैयारी शुरू करे तो कम से कम पिछले 5 सालो के प्रीलिम्स परीक्षा और मैंस परिक्षा में पुछे गए प्रश्नों को पूरा पढ़े और उन्हें बार बार पूरा सॉल्व कर ले।

प्रीवियस question paper को सॉल्व करने से आपको UPSC परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की कठिनता का अंदाजा लग जाता है जिससे आपको UPSC की तैयारी करने में आसानी होगी।

# Daily Newspaper reading करते रहे।

UPSC परीक्षा की तैयारी करने में Newspaper का बहुत बड़ा योगदान होता है। भारत में अब तक जितने भी UPSC Toppers बने है सभी दिन में कम से कम एक से दो घंटे Newspaper reading किया करते है।

ज्यादा तर लोग UPSC की तैयारी के लिए The Hindu, Indian Express और Business Standerd जैसे News paper को पढ़ते है।

इन newspaper में Editorial वाला section ज्यादा Importent होता है। एडिटोरियल पढ़ने से आपका चीजों को देखने और समझने के तरीके का विकास होता है।

# बार बार Mock test देते रहे।

जब आप UPSC परीक्षा की तैयारी करने की शुरुवात करे तो पहले महीने से ही Mock test देना शुरू कर दे।

Mock test देते रहने से आपको UPSC की तैयारी का स्तर पता चलता रहेगा कि आपने अब तक कितनी अच्छी तैयारी कर पाए हैं।

# आवश्यक हो तो किसी Coching Institute Join कर ले।

यदि आपको लगता है की आप अपने घर से UPSC CSE की परीक्षा तैयारी नही कर सकते है और आपके पास UPSC Coching Institute वालो को देने के लिए पर्याप्त पैसा है तो आप कोचिंग संस्थान को join कर ले।

Coching Institute वालो के पास बड़े बड़े Expert और कुछ UPSC Toppers की team होती है जो आपकी UPSC परीक्षा की तैयारी को आसान बना सकती है।

# लोक सभा और राज्य सभा TV प्रतिदिन देखते रहे।

आप अपने घर में TV या फिर Mobile में ही प्रतिदिन लोक सभा और राज्य सभा tv channel जरूर देखें।

इन TV चैनल में आपको वैश्विक मुद्दों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके अलावा आपको और भी बहुत कुछ इन channel में देखने को मिलता है जो आपकी UPSC परीक्षा की तैयारी को आसान बन देते है।

ज्यादातर UPSC Toppers ने भी राज्य सभा और लोक सभा टीवी को प्रतिदिन देखने की सलाह देते है।

# Current affairs की तैयारी के लिए मंथली मैग्जीन पढ़े।

Current affairs UPSC CSE Examination के लिए कितना जरूरी होते है ये आप किसी UPSC Toppers से पूछिए।

वे आपको बताएंगे कि UPSC मुख्य परीक्षा में UPSC आयोग जितने भी सवाल पूछता है वे कही न कही Current affairs से link होते है। Current affairs को अपने answer में link करने से आपके Answer की Qulity भी अच्छी होती है।

# UPSC Toppers के videos को सुने

UPSC Toppers के Interviews को सुनने से आपको क्लियर्टी मिलती है कि वाकई UPSC CSE Examination कितना कठिन Exam है और इसके लिए उम्मीदवार कितनी मेहनत प्रतिदिन करते है।

कई UPSC Toppers ऐसे भी होते है जिन्होने UPSC परीक्षा की तैयारी को अपने घर पर रहकर पूरी किए है। आप उनसे मोटिवेट होकर खुद की strategy बना कर UPSC की तैयारी कर सकते है।

# आवश्यकता पढ़ने पर Free Platform जैसे Youtube का इस्तेमाल करे।

आवश्यकता पड़ने पर आप यूटयूब प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते है।

YouTube में आप फ्री में UPSC परीक्षा की तैयारी कर सकते है। इसमें आपको कई ऐसे topic की वीडियो मिल जाएगी जिन्हे आप काफी मेहनत करके ढूंढ रहे थे।

इसके अलावा Youtube Platform पूरी तरह से फ्री है तो इसमें आपको UPSC CSE Examination की तैयारी करने में 1 रुपया भी खर्च नहीं करना पड़ेगा।

हमने आपको ऊपर कुछ ऐसे तरीके बतलाए है जिनका इस्तेमाल करके आप हिन्दी मिडियम में रहकर भी UPSC परीक्षा की तैयारी कर सकते है और UPSC की परीक्षा को Clear करके IAS IPS officer बन सकते हैं।

>>UPPSC APS की भर्ती कब होगी?

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल हिन्दी मिडियम वाले UPSC की तैयारी कैसे करें (UPSC ki Taiyari Kaise Kare Hindi Medium Se) में बताई गई जानकारी कैसी लगी। हमे Comment Box में कॉमेंट करके जरूर बताए।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *