ias aur ips ki taiyari kaise karen जानिए पूरी जानकारी?

By kaisekre.in Sep 13, 2023

ias aur ips ki taiyari kaise karen

आज के समय में सभी पढाई कर रहे students को शुरुवात से ही clear होता है कि उनको आगे चलकर सरकारी नोकरी ही करना है। अपने बच्चो का सपना पूरा करने के लिए माता पिता भी अपना सब कुछ दांव पर लगाने को तैयार होते है।

ऐसे में जब बात IAS और IPS Officer बनने की हो, तो बात हो अलग हो जाती है। सभी को लगता है कि यदि हम एक बार ias aur ips बन जाए, तो उसके बाद हम समाज में कई परिवर्तन लायेंगे।

कई लोग ias aur ips बनने का सपना तो देख लेते है लेकिन उनको बताने वाला कोई नहीं होता है कि IAS की तैयारी कैसे करते है?

दोस्तो यदि आपका भी सपना है कि आप एक IAS और IPS अधिकारी बने और आप जानना चाहते है कि ias aur ips ki taiyari kaise karen तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

ias और ips कोन होता है?

IAS का पूरा नाम Indian Administrative Service होता है जिसे हम शॉर्ट में IAS कहते है, दरसल एक IAS अधिकारी किसी एक जिले का राजा होता है।

जिले में कब क्या करना है, कौन से कार्य किए जाने है, कौन से बदलाव होने है, कौन सा Loin Order रहेगा और भी बहुत कुछ सब एक आईएएस अधिकारी के हाथ में होता है।

IAS officer को हम जिले का कलेक्टर भी कहते है और ias officer का दूसरा नाम जिला दंडाधिकारी होता है।

ठीक उसी तरह IPS का पूरा नाम India Police Service है। IPS की नोकरी एक पुलिस सेवा है। जिस किसी उम्मीदवार का सिलेक्शन IPS में होता है उसे भारत के किसी भी राज्य में नौकरी करने का मोका मिलता है।

>>UPSC की तैयारी कैसे करें?

>>यूपीएससी cse का रिजल्ट कब आयेगा?

ias aur ips officer kaise bane

दोस्तो UPSC जिसका पूरा नाम Union Public Service Commission है, जिसका मुख्यालय दिल्ली में है हर साल आईएएस, आईपीएस और कई प्रतिष्ठित सेवाओं के लिए Requirment जारी करता है।

UPSC के Notification में ias aur ips बनने के लिए सभी योग्यताओं का विवरण होता है जिसके अंतर्गत किसी भी IAS, IPS अधिकारी का चयन होता है।

UPSC के Notification में उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख, परीक्षा की तारीख, पदो की संख्या, सेलेब्स जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियां शामिल होती है।

आप उस notification के आधार पर अपनी तैयारी करके IAS और IPS अधिकारी बन सकते है।

ias और ips कैसे बने?

UPSC हर साल विभिन्न पदो की भर्ती के लिए Notifiaction जारी करता है और उसी आधार पर उम्मीदवारों का चयन करता है।

यदि हम आईएएस और आईपीएस की चयन प्रक्रिया की बात करे तो UPSC IPS or IAS जैसे कई पदो की भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन करता है।

UPSC IAS, IPS और IFS कई पदो की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन निम्न प्रकार से करता है

  • Prelims Examination / प्रांभिक परीक्षा
  • Mains Examination / मुख्य परीक्षा
  • Interview / साक्षात्कार

UPSC CSE Prelims Examination / प्रांभिक परीक्षा

UPSC सिविल सेवको की भर्ती तीन चरणों में पूरा करता है पहले चरण में उम्मीदवारों को सिविल सेवा परीक्षा के प्रीलिम्स की परीक्षा में भाग लेना पड़ता है।

यह परीक्षा 200 अंको की वैकल्पिक परीक्षा होती है। इसमें उम्मीदवारों से 100 विकल्प वाले प्रश्न offline तरीके से पूछे जाते है, जिनका उम्मीदवारों को OMR Sheet में answer देना पड़ता है।

>>RBI Assistant 2023 Notification PDF Download

UPSC सिविल सेवा मुख्य परीक्षा

यह सिविल सेवा परीक्षा का दूसरा चरण होता है। इस चरण में जिन उम्मीदवारों का यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में चयन होता है, उन्हे मुख्य परीक्षा देने का मोका मिलता है।

UPSC की मुख्य परीक्षा में 9 पेपर होते है जिन्हे अलग अलग दिन कराया जाता है, UPSC की मुख्य परीक्षा 1750 अंको की होती है।

Interview/ साक्षात्कार

सिविल सेवको की भर्ती करने का यह अंतिम चरण होता है। ऐसे छात्र जिन्होंने UPSC MAIN Examination की परीक्षा को क्लियर कर लिया है उन्हे Intetview देने के लिए बुलवाया जाता है और जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन इन परीक्षाओं में होता है उनकी एक मेरिट लिस्ट बनती है।

उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट के आधार पर Post और कैडर लॉकेट किया जाता है और IAS और IPS पदो के लिए उम्मीदवारों का चयन होता है।

ias aur ips ki taiyari kaise karen

दोस्तो यदि आप भी UPSC CSE Examination में सम्मिलित होकर IAS और IPS Officer बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दिन रात मेहनत करनी पड़ेगी।

कई UPSC Toppers का कहना है कि उन्होंने एक दिन में 18 घंटे तक पढ़ाई करके आज ये मुकाम हासिल किया है।

यदि आप भी मेहनत करने के लिए तैयार है तो हम आपको IAS और IPS की तैयारी करने के तरीके बताएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आप भी एक अधिकारी बने।

>>अपने लाखो के नुकसान को Recover कैसे करें?

ias aur ips ki taiyari की तैयारी करने के लिए क्या करे

दोस्तो ias और ips की तैयारी करने के लिए आप इन Staps को फॉलो करे

  • Books पढ़े।
  • Newspaper पढ़े।
  • एडिटोरियल पढ़े।
  • सेलेब्स को अच्छी तरह से बार बार पढ़े।
  • Current affairs की तैयारी के लिए मैगजिंस पढ़े।
  • राज्य सभा और लोक सभा टीवी चैनल देखे।
  • MCQ test देते रहे।
  • पिछले 5 सालो के सभी प्रीलिम्स और mains परीक्षा के क्वेश्चन पेपर पूरा सॉल्व करे।
  • Answer writing करते रहे।
  • Online Classes join करे।
  • आवश्यकता पढ़ने पर किसी बड़ी कोचिंग संस्थान को Jion करे और अपने IAS IPS बनने के सफर को आसान बनाए।

>>UPSC Examination 2024 Calendar PDF download करे

>>upsssc forest guard की तैयारी कैसे करें

आपको हमारे आर्टिकल ias aur ips ki taiyari kaise karen में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे comment बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *