यूपीएससी की तैयारी कैसे करे | UPSC ki taiyari kaise kare In Hindi

By kaisekre.in Sep 12, 2023

दोस्तो आज सरकारी नोकरी कौन नहीं करना चाहता है और ऐसे जब बात UPSC की आती है तो बच्चो के माता पिता UPSC परीक्षा की तैयारी में लाखो रुपए खर्च करने को भी तैयार रहते है।

UPSC की परीक्षा देने के बाद चयनित उम्मीदवार IAS, IPS or IFS जो भारत देश की सबसे बड़ी सेवा कहलाती है उनमें नौकरी करने का मोका देती है।

IAS पूरे जिले का राजा होता है, जिसे आम लोग कलेक्टर या जिला दंडाधिकारी के नाम से जानते होंगे। UPSC की तैयारी करके IAS की सेवा के आलावा IPS को पुलिस सेवा है उसमे जाने का मोका देती है और जिन उम्मीदवारों को घूमने का सोख है ऐसे उम्मीदवारों के लिए UPSC IFS जिसे भारतीय विदेश सेवा भी कहते है, उसमे अंपनी सेवा देकर विदेश घूमने का मोका मिलता है।

दोस्तो यदि ऐसे में आप भी UPSC की परीक्षा देकर भारत की इन सबसे प्रतिष्ठित सेवा का हिस्सा बनना चाहते है लेकिन आपको पता ही नही है कि

upsc ki taiyari kaise kare, upsc ki taiyari kab aur kaise karen, upsc ki taiyari kahan se hoti hai, upsc ki taiyari mein kitna time lagta hai, यूपीएससी की तैयारी में कितना खर्च आता है, upsc ki taiyari kaise kiya jaaye, upsc ki taiyari kaun kar sakta hai, class 11 me upsc ki taiyari kaise kare, upsc taiyari kaise kiya jata hai, upsc kaise crack kare तो आपको हमारे इस आर्टिकल में इन्ही सभी सवालों के जवाब जानने को मिलेंगे।

तो चलिए बिना देरी किए आज जानते है यूपीएससी की तैयारी कैसे करे | UPSC ki taiyari kaise kare In Hindi

यूपीएससी की तैयारी कैसे करे | UPSC ki taiyari kaise kare In Hindi

दोस्तो आप UPSC ki taiyari kaise kare इसके बारे में जाने उससे पहले आप UPSC के बारे में कैसे की UPSC का full Form, UPSC की शुरुवात कब हुई, UPSC के जनक कौन है? ऐसे सभी सवालों के बारे में जान लो।

UPSC Ka Full Form Kya Hai in Hindi?

UPSC ka Full Form – UPSC का पूरा नाम Union Public Service Commission है जिसे संक्षेप में UPSC कहा जाता है।

UPSC को हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते है।

>>RBI Assistant 2023 Notification PDF Download

UPSC की शुरुवात कब हुई?

Union public service commission (UPCS) को 1 Octuber 1926 में सर रॉस बार्कर की अध्यक्षता में भारत में पहली बार संघ लोकसेवा आयोग का गठन किया गया। उससे पहले यूपीएससी को संघीय लोक सेवा आयोग कहा जाता था।

UPSC की पहली परीक्षा किसने पास की?

साल 1950 में हुई UPSC की पहली परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार एन कृष्णन है इनके अलावा केरल की अन्ना राजम (मलहोत्रा), और पश्चिम बंगाल के अच्युतानंद दास ने भी UPSC की परीक्षा को पास करके भारत का गौरव बढ़ाया है।

भारत में UPSC के जनक कौन है

भारत में सिविल सेवा परीक्षा जिसे Union Public Service Commission भी कहा जाता है इसके वर्तमान ढाँचे की शुरुआत लार्ड कार्नवालिस द्वारा की गई है।

भारत में सिविल सेवा किसने शुरू की?

विकिपीडिया के अनुसार – जब हमारा भारत ब्रिटिशो के गुलाम था तब वॉरेन हेस्टिंग्स ने भारत में सिविल सेवा परीक्षा की नींव रखी थी।

बाद में चार्ल्स कॉर्नवालिस ने इसमें आधुनिकीकरण और तर्कसंगतकरण सुधार किए थे इसलिए चार्ल्स कॉर्नवालिस को ‘भारत में सिविल सेवा के जनक’ के रूप में जाना जाता है।

दुनिया का पहला ias अधिकारी कौन है?

दोस्तो Google से मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्रनाथ टैगोर UPSC परीक्षा की तैयारी करने के लिए साल 1862 में भारत से इंग्लैंड के लिए रवाना हुए थे।

उन्हे साल 1863 में सिविल सेवाओं के लिए चुना गया और 1864 में इंग्लैंड में अपनी ट्रेनिंग की अवधि पूरी करने के बाद भारत वापस लौटे थे।

>>UPSC ESE 2024 Notification PDF Download यहां से करे

upsc ki taiyari kab aur kaise karen

दोस्तो अब तक आपने UPSC के बारे में काफी कुछ जान लिया है। अब आप हमारे इस आर्टिकल में upsc ki taiyari kab aur kaise karen इसके बारे जानेंगे

यदि आप भी UPSC की परीक्षा देकर भारत के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित पदो जैसे कि IAS, IPS और IFS में शामिल होना चाहते है तो आपको इसके लिए आज से ही शुरुवात कर देना चाहिए।

यदि आप अभी 8वी से 12वी की कक्षा में है तो भी आप UPSC की तयारी करने लगे क्योंकि एक report के अनुसार हर साल यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की मात्र 700 से 1000 के बचा UPSC भर्ती निकलता है लेकिन उनके लिए हर साल 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवार UPSC की नौकरी पाने के लिए Online आवेदन फॉर्म भरते है।

इसका मतलब ये हुआ कि 0.001% लोग ही सिविल सेवा परीक्षा में चयनित होते है।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 10 लाख लोग ही फॉर्म भरते है और कई लाख लोगो को तो किन्ही कारणों की वजह से सिविल सेवा परीक्षा के लिए आवेदन भरने का मोका ही नहीं मिल पाता है।

इसलिए यदि आपकी उम्र अभी जो भी हो यदि आपकी उम्र UPSC पात्रता परीक्षा का फॉर्म भरते के अनुकूल है तो आप बिना देरी किए UPSC Examination के लिए Online आवेदन जरूर करे।

>>UPSC Examination 2024 Calendar PDF download करे

upsc ki taiyari kahan se hoti hai

दोस्तो वैसे तो UPSC की तैयारी करने के कई तरीके है। हमारे भारत में कई ऐसे प्रतिष्ठित Intitutions है जो हर साल UPSC परीक्षा की तैयारी करवाते है।

Drasti, Lokman IAS जैसे ऐसे संस्थान है दिल्ली, अहमदाबाद, सूरत, कोटा जैसे कई बड़े शहरों में मौजूद है जो आपकी UPSC की तैयारी को आसान बना सकते है लेकिन ये सभी संस्थानों UPSC की तैयारी करवाले के लिए आवेदको से मोटी फीस लेते है।

कुछ UPSC Toppers और UPSC की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों ने बतलाया है की ये संस्थान UPSC परीक्षा की तैयारी करवाने के लिए उम्मीदवारों से 2 लाख से लेकर 4 लाख रुपए का फीस ले लेते है।

ऐसे में यदि आप एक गरीब परिवार में रहते है तो आपके लिए इन संस्थानों की इतनी मोटी फीस देना संभव नही होगा।

तो दोस्तो यदि आप इन संस्थानों की इतनी मोटी फीस नहीं दे सकते है लेकिन यदि आपको IAS, IPS, IFS जैसी सेवाओं में जाना है तो आप अपने घर में रहकर भी UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

इसका सबसे अच्छा उदाहरण है भोपाल शहर में रहने वाली श्रष्टि जयंत देशमुख की, जिन्होंने साल 2018 में अपने घर में रहकर प्रतिदिन 15 घंटे की कठिन पढ़ाई करके IAS के लिए चुनी गई।

यदि आप भी मेहनत करने के लिए तैयार है तो बिना देरी किए आज से ही UPSC परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दे। क्योंकि UPSC के अनुसार Sivil Services Examination 2024 का notification फरवरी 2024 तक आ जायेगा।

upsc ki taiyari mein kitna time lagta hai

जैसा कि आप जानते है UPSC की परीक्षा देश की सबसे बड़ी और कठिन परीक्षाओं में से एक है और इस परीक्षा में भाग लेने के लिए हर साल 10 लाख से ज्यादा आवेदक फॉर्म भरते है।

तो आप इस परीक्षा को पास करने की कठिनाई का अंजदा लगा है सकते है, लेकिन यदि कुछ UPSC Toppers ने अपने Interviews में बतलाया है कि UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कोई उम्मीदवार 1 साल की कठिन मेहनत से पास कर लेता है तो कई उम्मीदवार जो 10 साल से इस Examination की तैयारी में लगे है उनका सिलेक्शन नहीं हो पाता है।

UPSC की परीक्षा को पास करने की परीक्षा में लगने वाले समय से ज्यादा जरूरी आपके परीक्षा की तैयारी करने के तरीके पर निर्भर करता है कि आपका UPSC CSE 2024 में सिलेक्शन होगा या फिर नहीं।

upsc ki taiyari kaise kare | How to prepare for UPSC In Hindi

UPSC ki taiyari को आसान बनाने में लिए हम आपको आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे Populer तरीके बताने जा रहे है जिन्हे Follow करके आप UPSC की तैयारी करके UPSC की परीक्षा को Clear कर सकते है

UPSC ki taiyari करने के तरीके –

• UPSC Notification में Syllabus को पढ़े

जब UPSC सिविल सेवा परीक्षा की भर्ती के लिए Notification PDF जारी करता है तब यूपीएससी उस नोटिफिकेशन में परीक्षा की तारीख, फॉर्म भरने की तारीख, विकेंसी, आयु सीमा, सिलेक्शन process के अलावा परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की तैयारी के लिए सिलेबस भी निकलता है।

UPSC ki परीक्षा में जो भी question आते है वे सभी सवाल UPSC Notification में दिए गए सेलेब्स से ही आते है।

UPSC के सिलेब्स को पड़कर आपको यह पता चल जीएगा की आपको क्या नहीं पढ़ना है जिससे आपके Time की बचत होती है और आप बहुत अच्छे से अपनी तैयारी कर सकते है।

• पिछले वर्षो के Question paper को सॉल्व करे

आप जब भी UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करना शुरू करे तो आप सबसे पहले पिछले वर्षो में पूछे गए UPSC के प्रश्नों को अच्छे से पढ़े और उनकी अच्छे से याद कर ले।

ऐसा करने से आपके upsc की सिविल सेवा परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की कठिनता का पता चलता है और आप उस स्तर से अपनी UPSC परीक्षा की तैयारी कर पाएंगे।

>>SSC GD Constable Bharti 2024 के लिए आवेदन करे?

• Mock test जरूर दे

जब आप UPSC की तैयारी करने लगे तब आप महीने में कम से कम दो बार Mock test जरूर दे।

Mock test देने से आपकी तैयारी का स्तर आपको पता चलता है कि आप कितने गहरे पानी में है।

आप upsc CSE 2024 की परीक्षा के लिए कई ऐसे ऑनलाइन platform है जो Mock test करवाते है आप उनका इस्तेमाल करके मॉक test दे सकते है।

• जरूरी Books को पढ़े

UPSC CSE Examination 2024 के Notification में बताई गए सेलेब्स को ध्यान से पढ़े और उससे जुड़ी सभी किताबो का अध्ययन करे।

इसके अलावा आप UPSC Toppers के वीडियो भी देख सकते है जिनमे उन्होंने अपनी Book list share की है। आप भी उनसे मिलती जुलती book को खरीद ले और अपनी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करे।

• Current affairs अच्छे से तैयार करे

UPSC हर साल cse examination में 30% से 45% प्रश्न Current affairs से जुड़े सवाल पूछता है। ऐसे में आप current affairs को Miss नही कर सकते है।

Current affairs की तैयारी आप online या फिर Offiline दिनो तरीको से कर सकते है।

कुछ बड़े संस्थान भी हर महिने Current affairs की मैगजीन पब्लिश करते है आप उनका इस्तेमाल करके भी Current affairs तैयार कर सकते है।

• Newspaper जरूर पढ़े

आज तक जितने भी UPSC Toppers हुए है या फिर जितने लोगो ने UPSC की परीक्षा को क्लियर किया है उन सभी लोगो ने News paper जरूर पढ़ा है।

Newspater में articals और Editorial पढ़ने से आपके चीजों को देखने, सोचने और समझने के तरीका में सुधार आता है और आपके UPSC की परीक्षा की answerseet में Answer की qulity में भी सुधार आता है और आप High Quality बाला Answer लिख सकते है।

कुछ Populer Newspaper जैसे कि The Hindu, Times of India, Business Express हैं जिनका इस्तेमाल 99% Toopers करते है।

• Online course jion करके

यदि आपको लगता है कि आपने जो भी तैयारी अब तक किए हैं उससे आप UPSC CSE 2024 की परीक्षा Clear नही कर पाएंगे।

तो ऐसे में आप Unacademy, Byjus और Youtube जैसे कई Online Platform का इस्तेमाल करके Online UPSC CSE 2024 की तैयारी कर सकते है

यूपीएससी की तैयारी में कितना खर्च आता है

यदि आप अभी UPSC की तैयारी शुरू करने वाले है तो आप सबसे पहले ये Clear कर ले कि आप UPSC CSE 2024 की तैयारी कैसे करेंगे?

UPSC की तैयारी करने के कई तरीके है जैसे कि

  • Online Classes लेकर यूपीएससी की तैयारी करे।
  • Acedmy Join करके यूपीएससी की तैयारी करे।।
  • Self Study upsc की तैयारी करे ।

दोस्तो यदि आप Online classes लेते है तो आपको 50000 से 10000 के बीच का खर्च आता है , वही आप किसी प्रतिष्ठित संस्थान जैसे Drasti, लोकमान्य IAS, Vision IAS जैसे संस्थानों में जाए है तो आपको यहां पर 250000 से 350000 रुपए देने पड़ सकते है।

ऐसे भी आपके पास इतना पैसा नहीं है तो आप अपने घर में रहकर भी 10000 से 12000 के अधिकतम खर्च पर UPSC की तैयारी आसानी से कर सकते है।

>>यूपीएससी cse का रिजल्ट कब आयेगा?

दोस्तो आपने हमारे इस आर्टिकल में आज यूपीएससी की तैयारी कैसे करे | UPSC ki taiyari kaise kare In Hindi के बारे में जाना है। आपको हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी, हमे Comment Box में जरूर बताएं और यदि आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमसे जरूर पूछे हम आपके सभी सवालों के जवाब देने में बहुत खुशी होगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *