Youtube se Video Download Kaise Kare PC me

By kaisekre.in Sep 12, 2023

दुनिया में ज्यादातर लोग Youtube video को देखने के लिए अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते है क्योंकि आज कल Mobile तो सभी के पास होता है।

लोग अपने Mobile से ही youtube platform की videos को देखते है और मोबाइल से ही Youtube video को Download करते है।

लोग अपने mobile में Youtube Video download तो कर लेते है लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या रहती है Screen Size की।

क्योंकि जैसा की हम जानते है Mobile easy to carry होता है और उसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना काफी आसान होता है लेकिन जब वीडियो मोबाइल में देखने की बात आती है तब mobile में वीडियो देखने में user को उतना मजा नहीं आता है।

ऐसे में यदि आपके पास एक बढ़िया PC होता है तो youtube की वीडियो को देखने का मजा ही अलग होता है। PC में Video देखने का एक्सपीरियंस बढ़ जाता है और Youtube की वीडियो को हम बढ़िया qulity में देख पाते है।

youtube se video download kaise kare pc me

दोस्तो यदि आपके पास खुदका Computer/PC है लेकिन आपको अपने PC में Youtube की video download करने में दिक्कत हो रही है और यदि आप भी youtube se video download kaise kare pc me सीखना चाहते हैं तो हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनका इस्तेमाल करके आप Youtube की Video को अपने PC में बड़ी आसानी से Download कर पाएंगे।

Youtube se video PC में download करने के तरीके

YouTube की वीडियो को अपने PC में FHD में Download करने के लिए आप निम्नलिखित staps को Follow करे

Step 1.

सबसे पहले आप आपने PC में Internet Connect करे और Google Crome में जाकर Youtube.Com लिखे और Search बटन पर click करे।

Step 2.

अब आपके PC में Youtube का Home Page खुल जायेगा यहां पर आप उस वीडियो को सर्च करे जिसे आप अपने PC में download कारना chahte है।

Step 3.

जब आपको आपकी पसंद की वीडियो मिल जाए तब आप उस वीडियो को क्लिक करे और उस Video के Link को Copy कर ले।

Step 4.

इतना करने के बाद अब आप अपने PC में ही Savefrom.net लिखे और सर्च करे।

Step 5.

अब आपके सामने Google website की एक list दिखाएगा, यहां से आप पहली वाली लिंक को click करे।

Step 6.

Click करते ही आप Savefrom.net website के Home Page में पहुंचा जायेंगे। यहां पर आप उस Link को Paste करे जिसे आपने कुछ देर पहले Youtube application से Copy किया था।

Step 7.

YouTube Video Link Paste करने के बाद आप search बटन पर click करे।

Step 8.

Search बटन को क्लिक करने के कुछ देर बाद आप अपने PC के Home Page में आपको भी वीडियो दिखाई देगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है। यहां अब आप उस वीडियो को Click करे और download बटन पर क्लिक करे।

Step 9.

अब आपके सामने Video की qulity select करने किए पूछा जायेगा। यानी की आप किस qulity में वीडियो को अपने PC में Download करना चाहते है, आप यहां वीडियो की क्वालिटी को सिलेक्ट करे और Download बटन पर click करे।

Step 10.

कुछ देर बाद आपके PC के File Manager में आपकी Youtube video download हो जायेगी।

>>YouTube से वीडियो डाऊनलोड न हो तो क्या करे?

youtube se pendrive me video kaise download kare

यदि आपके पास Pendrive है और आप Youtube से वीडियो को अपनी पेनड्राइव में Download करना चाहते हैं तो आपको youtube से video को pendrive में download करने के लिए एक PC की जरूरत पड़ेगी।

यदि आपके पास एक पीसी या फिर Laptop हैं तो आप सबसे पहले Youtube application में जाकर उस वीडियो के लिंक को Copy कर ले जिसे आप पेनड्राइव में download करना चाहते हैं।

इतना करने के बाद अब आप अपने Laptop या PC में crome browser में जाकर Savefrom.net लिखे और सर्च बटन को क्लिक करे।

जब आपके सामने Savefrom.net website का home page खुल जाए तब आप वहा पर Youtube से Copy किए गए लिंक को paste करे और video की qulity को set करके वीडियो को download कर ले।

जब आपके PC या Laptop में आपकी वीडियो download हों जाए तब आप अपनी पेनड्राइव को अपने PC या laptop में फसाकर उस वीडियो को Copy Paste कर लीजिए।

फिर क्या हो गई Youtube video download आपकी पेनड्राइव में। अब आप इस वीडियो को कभी भी देख सकते है और वीडियो का आनंद ले सकते है।

YouTube se Video Download करने के फायदे

# समय की बचत होती है।

यदि आप Youtube की वीडियो को आप mobile, jio phone, PC, laptop या फिर पेनड्राइव में download कर लेते है तो आपको इस वीडियो को बार बार Youtube में जाकर वीडियो सर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है और इससे समय की भी बचत होती है।

# इंटरनेट डाटा की बचत होती है।

यदि आप एक बार Youtube Video को Youtube Application में जाकर download कर लेते है उसके बाद आपको बार बार यूट्यूब ऐप्स में जाकर वीडियो देखना नहीं पड़ता है।

जिससे आपके Internet Data की बचत होती है और उस बचे हुए internet Data का इस्तेमाल आप अपनी पढ़ाई करने में Use कर सकते है।

# Ads Free Video होती है।

आप youtube में जो भी वीडियो देखते है youtube उन वीडियो देखने वाले users को Ads दिखाता है।

उन ads को बार बार देखने से आपका समय और आपका internet Data दोनो खराब होता है लेकिन यदि आप एक बार Youtube Video को Download कर लेते है तो उन videos को आप कभी भी बिना Ads आए देख सकते है।

हालाकि यूट्यूब ने अपना एक Program Youtube application में Lounch कर दिया है जिसका इस्तेमाल करके भी बिना Ads देखे यूट्यूब videos को online देख सकते है लेकिन youtube बिना Ads की वीडियो को दिखाने के लिए आपसे कुछ पैसा लेता है।

यदि आप बिना पैसे खर्च किए Youtube की वीडियो को बिना Ads आए देखना चाहते हैं तो YouTube Video को download कर लेना ही आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प होगा।

# कभी भी देख सकते है।

यदि आप एक बार Youtube की वीडियो को अपने मोबाइल की gallery में download कर लेते है तो आप उस वीडियो को कभी भी और कितनी बार भी देख सकते है।

आप जितनी बार भी उन वीडियो को देखे आपको Youtube एक भी Ads नही दिखा सकेगा।

तो दोस्तो आप भी यूट्यूब की वीडियो को अपने mobile की gallery में download करे और कभी भी

>>YouTube से वीडियो फ्री में डाउनलोड कैसे करे?

दोस्तो आज अपने हमारे इस आर्टिकल Youtube se Video Download Kaise Kare PC me YouTube Video PC में डाउनलोड करने के तरीके के बारे में सीखा है। यदि आपका हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box में जरूर पूछे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *