YouTube se Video Download Kaise Kare Gallery me

By kaisekre.in Sep 9, 2023

YouTube se Video Download Kaise Kare Gallery me In Hindi

YouTube का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए सभी करते है। YouTube में आप Education, Entertainment, Science, Health, Fashion, Foods, Share market जैसी कई तरह के topic की video को free में देख सकते है।

कई बार आप इन वीडियो को देख तो लेते हो लेकिन जब आप उन youtubr video को download करने जाते हो तो वो वीडियो डाउनलोड ही नहीं हो पाती है।

ऐसे में आप परेशान होकर क्या कुछ नहीं करते जिससे आप youtube video download कर सके लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है।

दोस्तो यदि आप को पता चले कि आप बिना कोई परेशानी के Youtube se Video download कर सकते है। क्यों विश्वास नहीं हुआ न! जी हां, दोस्तो आज कि इस पोस्ट में आपको YouTube video को gallery में download kaise kare इसी के बारे में बतलाऊंगा। यदि आप भी YouTube se Video Download Kaise Kare Gallery me जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

YouTube Video Download Kaise Karte hai?

YouTube प्लेटफार्म आपको Online Video देखने के साथ साथ उनमें से ज्यादातर video को download करने की अनुमति देता है।

यानी की आप Youtube की वीडियो को youtube application में ही download कर सकते है।

YouTube application में वीडियो डाउनलोड करने का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यहां वीडियो डाउनलोड हो तो जाति है और आप इन वीडियो को Offline देख भी पते है लेकिन वो वीडियो 1 महीने बाद अपने आप Youtube video download Apps की Gallery से डिलीट हो जाती है।

ऐसा आपके साथ न हो इसके लिए आप Youtube video को अपने Mobile की Gallery में download करना होगा।

>>YouTube Channel Suspend Kyu Hota Hai – क्या करे?

YouTube se Video Download Kaise Kare Gallery me

YouTube से Video को Gallery में Download करने के लिए आप निम्न लिखित तरीकों का इस्तेमाल कर सकते है

  • YouTube Video Link Copy करके यूट्यूब वीडियो download कर सकते है।
  • थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके youtube video download कर सकते है।

YouTube Video Link Copy करके यूट्यूब वीडियो download कैसे करे

YouTube Video Link Copy करके यूट्यूब वीडियो download करने के लिए सबसे पहले आप अपने Youtube application में जाकर उस वीडियो का Link/URL को copy कर ले।

जब आप Youtube video URL को कॉपी कर ले उसके बाद निम्नलिखित staps को Follow करे

  • सबसे पहले तो आप Youtube video का link Copy करे।
  • अब आप अपने मोबाइल में Crome browser को open करे।
  • यहां पर आप Youtube video download लिखे और सर्च बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने कुछ वेबसाइट खुल जायेगी आप उनमें से किसी एक वेबसाइट को click करे
  • अब आप उन website में जाकर YouTube video का लिंक पेस्ट कर दे जिसे आपने कुछ देर पहले youtune application से copy किया था।
  • अब आप सर्च बटन को क्लिक करे।
  • कुछ देर बाद आपकी स्क्रीन पर वही वीडियो दिखाई देगी जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • अब आप बिना देरी किए यहां से उन वीडियो को download कर सकते है।

>>youtube link से video download कैसे करें?

youtube link se video kaise download kare

थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके youtube video download Kaise Kare

थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करके Youtube की वीडियो को download करने के लिए आपको सबसे पहले अपने mobile में TubeMate, vidmate जैसे कोई भी apps को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना पड़ेगा।

आप इन थर्ड पार्टी ऐप्स को अपने mobile के Google Play Store या फिर Google Crome browser में जाकर download कर सकते है।

जब आप अपने मोबाइल मे इन apps को download कर ले उसके बाद Youtube se video को Gallery में download करने के लिए निम्नलिखित staps को follow करे

  • जब अब अपने मोबाइल में Youtube Downloader Application को download कर ले उसके बाद आप अपने Mobile के Youtube Application में जाए और उस वीडियो को क्लिक करे जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।
  • जब आपके सामने वो वीडियो Play होने लग जाए तब आप video के नीचे दिख रहे share बटन पर क्लिक करे।
  • अब आप यह से इस वीडियो के लिंक को उन Downloader apps में शेयर करे जिसे आपने कुछ देर पहले Google play store से Download किया था।
  • जब आप उस वीडियो के link को शेयर कर लेंगे तब आप उन video downloader करने वाले apps में पहुंच जायेंगे जहा से आप उन वीडियो को डाउनलोड कर सकते है ।
  • यहां पर आप उस वीडियो को Download बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करें।

इतना करने के बाद आप देखेंगे कि आपके मोबाइल की Gallery में आपकी Youtube video Download हो जाएंगी।

अब आप उस वीडियो का इस्तेमाल कभी भी कर सकते है और उसे किसी के साथ में शेयर कर सकते है।

>>एक दिन में 5k subscribers कैसे बढ़ाएं

youtube save video download kaise kare

यदि आपने Youtube Application में कोई वीडियो को Save करके रखा है और आप उस वीडियो को अपने मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड करना चाहते है तो आप उस वीडियो को सबसे पहले अपने मोबाइल के youtube apps में save कर ले।

फिर जब आप उस वीडियो को download करना चाहते है तब आप उस वीडियो के ऊपर click करे और share बटन को दबाएं।

अब आप उस शेयर options का Use करके उस वीडियो को किसी थर्ड पार्टी विडियो डाउनलोड करने वाले apps में share करे और वहा से आप Youtube की Save video को अपने mobile की Gallery में Download कर पाएंगे।

उम्मीद है आपने हमारे इस आर्टिकल YouTube se Video Download Kaise Kare Gallery me को पूरा पढ़ा है और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Youtube video को अपने mobile की Gallery में Download करना सिखा चुके होंगे।

>>यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं – 1000 free youtube subscribers

आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी कैसी लगी आप हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और यदि आप एक भारतीय है तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा share करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *