Google Adsense Pin क्या होता है- Google Adsense Pin Kab aata hai?

By kaisekre.in Sep 9, 2023

यदि आप एक Blogger या फिर Youtuber है तो आपने Google Adsense के बारे में तो जरूर सुना होगा लेकिन ज्यादातर लोगो को Google Adsense Pin क्या है और Google Adsense Pin kab aata hai? इसके बारे में ज्यादा कुछ पता ही नहीं होता है।

यदि आप भी Google Adsense pin से जुड़ी जानकारी ढूंढ रहे है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े। इस आर्टिकल में आपको Google Adsense pin से जुड़ी पूरी जानकारी पढ़ने को मिल जायेगी।

Google Adsense pin kya Hai?

Google Adsense Google का ही एक प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में Online Paisa कमाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है।

Google Adsense Pin Kab aata hai

Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको एक ब्लॉग/वेबसाइट या फिर अपना Youtube channel बनाना पड़ता है और जब आप इनसे पैसा कमाने लगते है तब Google Adsense आपके खाते में पैसे भेजने के लिए आपके Address का Verification करने के लिए एक Pin आपके घर के पते में भेजता है। उसी pin को Google Adsense Pin/code बोला जाता है।

याद रखे Google Adsense pin/code को verify करना बहुत जरूरी होता है यदि आप Google Adsense pin को verify नही करते है तो Google Adsense आपकी कमाई एक रुपया भी नही देता है। चाहे आपने कितना भी पैसा क्यू न कमाया हो।

>>Google Trends क्या है?

google adsense pin/Code kab aata hai | identity verification google adsense

अब आप सोच रहे होंगे की आपने अपना एक Blog/website या फिर Youtube channel बना लिया है लेकिन अब Google Adsense Pin kab aata hai या फिर Google Adsense Code कब आएगा?

Google Adsense की Guidelines के हिसाब से Google Adsense pin पाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी एक website या फिर Youtube channel बनाना होगा और उसे monetize भी करवाना होगा।

जब आपका Youtube channel Monetiza हो जायेगा और आप उस प्लेटफार्म में Google Adsense की मदद से पैसे कमाने लग जायेंगे और जब आपके Google Adsense के Account 10 डॉलर पूरे हो जाएंगे तब Google Adsense आपके Address में Pin भेजता है।

जब आपके पास Google Adsense pin आ जाए तब आप अपने Google Adsense Account में आए और उस Pin को दर्ज करे।

यदि आपने सही Google Adsense pin Enter किया है तो Google Adsense आपके Account में 100 डॉलर या उससे ज्यादा डॉलर पूरे हो जाने के बाद अगले महीने की 21 से 25 तारीख के बीच पैसा जमा कर देता है।

>>Google trends से ब्लॉग के लिए free Keyword रिसर्च कैसे करे?

Google Adsense Pin verify kaise kre

जब आप अपनी वेबसाइट या फिर अपने यूट्यूब चैनल में Google Adsense की मदद से पैसे कमाने लगते है तब Google Adsense आपको एक Identity Verification और Address Verification के लिए एक Pin आपके एड्रेस में खेजता है और ज्यादातर लोगो को google Adsense pin मिल भी जाता है लेकिन उनको पता ही नहीं होता है कि Google Adsense pin Verify kaise kare।

दोस्तो आप चिंता बिल्कुल न करे Google Adsense pin Verify करना बहुत ही आसान है।

Google Adsense pin Verify करने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Crome browser में Google Adsense लिखे और अपनी Email I’d से login करे।

जब आप अपने Google Adsense account में login हो जाए तब आपको Verify Your Billing Address का Option दिखाई देगा उसे click करे।

अब आपके सामने google Adsense के account में Address Verification का option खुल जायेगा जहां पर आपको नीचे एक बॉक्स दिखाई देगा। अब आप उसे click करे।

इसके बाद आप अब उस Box में Google Adsense से आए Identity Verification के pin को इस बॉक्स के अंदर दर्ज करे और Submit बटन पर क्लिक करे।

कुछ समय के बाद आपका Google Adsense pin आपके Account से Verify हो जायेगा।

Google Adsense pin कितने दिन में आता है?

यदि आपने अपने Youtube channel से पैसे कमाने शुरू कर दिए है तो अब सोच रहे होंगे की Google Adsense pin कितने दिन में आएगा?

दोस्तो Google Adsense आपकी Identity Verification के लिए आपके Address में जो pin भेजता है ज्यादातर मौके पर वह Pin 10 से 15 दोनो के भीतर आ जाता है।

यदि आप देश के ऐसे हिस्से में रहते है जहा Post office आपके घर से काफी दूर है तो ऐसे में Google Adsense pin को आपके address तक पहुंचने में 2 से 3 हफ्ते भी लग सकते है।

Google Adsense pin कितने अंको का होता है?

जब आप Online Paisa Google Adsense से कमाने लग जायेंगे तब Google Adsense pin आपके Address me भेजता है।

दोस्तो Google Adsense का यह Pin 6 अंको का होता है जो एक बहुत बड़े लिफाफे के भीतर गोपनीय होता है।

Google Adsense आपको निर्देश देता है की आप अपने Google Adsense pin को किसी को न बताए।

जब आपके पास Google Adsense pin आ जाए तब आप बिना देरी किए उसे अपने Google Adsense Account से link कर अपने Adsense account को Verify करे।

Google Adsense pin Verify करने के बाद क्या करे?

जब आपको पास गूगल ऐडसेंस का pin मिल जाए तो सबसे पहले बिना देरी किए उसे अपने Google Adsense के account से link करे।

इतना करने के बाद आप आपने Youtube channel या फिर website से 100 डॉलर की कमाई पूरी होने का इंतेजार करे और जब Google Adsense account में आपके 100 डॉलर पूरे हो जाएंगे तब Google Adsense आपको आपके बैंक खाते में Payment कर देगा।

आज से कुछ साल पहले Google Adsense की payment Chack द्वारा आपके द्वारा Verify किए गए Address में भेज के करता था लेकिन ऐसा करने में बहुत समय खराब हो जाता था।

कुछ लोगो को तो किसी महीने की Payment भी नहीं मिल पाती थी । इस समस्या से निपटने के लिए Google Adsense ने सीधे आपके bank account में पैसा भेजना शुरू कर दिया है।

Google Adsense pin को track कैसे करे| how to track google adsense pin

जब आप Blog/website या फिर Youtube channel द्वारा Google Adsense paise kamane लगते है और जब Google Adsense account में आप 10 डॉलर की कमाई कर लेते है तब Google Adsense आपकी Identity Verification के लिए आपके address में जो Pin/code बेजता है उसे ट्रैक करने के लिए आपको बस आपको अपने Post office में जाकर बस इतना पूछना है कि क्या उनके पास आपके नाम की कोई Post आई है क्या?

यदि आपका Google Adsense pin आपके Post office में अभी तक नहीं पहुंचा है तो आप इसका इंतजार करे और जैसे ही आपका Google Adsense pin आ जाए उसे तुरंत पाने Google Adsense account से Verify करे।

आपको हमारे इस आर्टिकल Google Adsense Pin क्या होता है- google adsense pin kab aata hai? में दी गई जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं और आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है हमें आपके सभी सवालों के जवाब देने में खुशी होगी और यदि आप एक भारतीय है तो हमारे इस आर्टिकल को शेयर करे।

जगह जग जूस झट j vh।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *