Google Trends kya hai – इसका इस्तेमाल कैसे करे?

By kaisekre.in Sep 7, 2023

आज पूरी दुनिया में Google को कौन नही जानता है। सरकारी काम हो प्राइवेट, सरकारी exams हो या फिर रिजल्ट, नोकरी ढूंढना हो है फिर नौकरी के लिए इस्तेहार देना हो या फिर कही घूमने जाना हो या तो कोई मूवी, सॉन्ग या वीडियो देखना है। हम सारे काम google में ही करते है।

लेकिन क्या आप जानते है कि हम जो keywords को google में सर्च करते है उसके result google हमे कैसे सही सही दिखाता है।

दोस्तो Google के पास जो भी Data मुहैया होता है वो सब एक Bloggers की मेहनत होती है। Google Bloggers को Google trends की मदद से ट्रेंडिंग टॉपिक्स, traditional Topics, Ever green Topics और Upcomming Topics के keyword देता है। जिनपर Bloggers उन keywords पर qulity Content लिखते है जिसे Google search Results में दिखाता है।

दोस्तो यदि आप जानना चाहते है कि Google trends kya hai और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है? तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

Google Trends Kya Hota hai?

Google trends एक free Keyword रिसर्च Tool है जो सभी blogger को यह बतलाता कि अभी गूगल में क्या सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

मार्केट में keywords रिसर्च करने के लिए बहुत tools है लेकिन सभी tools में blogger को keywords रिसर्च करने के लिए कुछ पैसे देने पड़ते है लेकिन Google trends एक free Keyword tool हैं इसमें ब्लॉगर्स को keywords रिसर्च करने के लिए 1 रुपया भी खर्च nhi करना पड़ता है।

Trends kya hota hai?

Trends का मतलब होता है कि अभी ऐसा क्या है जिसके बारे में लोग सबसे ज्यादा जानना चाहते है यानी की लोगो द्वारा google में जिस keywords को सबसे ज्यादा search किया जाता है उसे google Trending topics मानता है।

जैसे की अभी ICC T20 World Cup चल रहा है तो लोग इसके बारे में Google में ज्यादा search करेंगे, इसे ही trends कहा जाता है।

Google trends की शुरुवात कब हुई थी

सबसे पहले Google trends को 5 अगस्त 2008 में Google Insights for Search के नाम से लांच किया था लेकिन 27 दिसंबर 2012 को Google ने Google Insights नाम को बदलकर Google trends रख दिया

Google trends google का खुद का Keywords research tool है इसलिए इसकी मदद से bloggers को अपने niche से जुड़े Targeted keyword आसानी से पता लग जाते हैं।

Google trends में अकाउंट कैसे बनाएं

Google trends में account बनाना बहुत आसान है लेकिन यदि आपको Google trends में account बनाना नही आता है हमे आपको नीचे google Trends में account कैसे बनाते है इसके स्टेप बाई स्टेप tips बतलाइगे जिन्हे आप follow करके free में google Trends में account बना सकते है।

  • गूगल ट्रेंड्स में अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल Crome browser को open कर ले।
  • अब आप यहां google.com search करे।
  • आपके सामने गूगल का होम पेज खुल जायेगा, यहां पर आप Google trends keywords लिखे और search batan को click करे।
  • अब आपके सामने trends.google.com की वेबसाइट आ जायेगी उसे click करे।
  • अब आपके सामने google Trends का home page खुल जायेगा।
  • यहां पर आप अपनी sine in teb को click करे और अपनी Gmail Id और password दर्ज करे।
  • अब आप sine in teb को फिर से click करे।
  • थोड़ी देर में आपका Google trends account बन जायेगा।

Google Trends कैसे काम करता है

Google पूरी दुनिया का सबसे बड़ा search इंजन है। पूरी दुनिया में यदि लोगो को किसी भी तरह की जानकारी ढूढनी हो तो वह Google का इस्तेमाल करता है।

Google के पास पूरी दुनिया की सभी भाषाओं में लिखित data है, आपको google से को भी पूछना है बस आप उसका keyword लिखो और सर्च करदो आपके सामने google उस keyword से जुड़े हजारों result प्रदर्शित करता है।

दरअसल google के पास खुद के नाम के अलावा अलग से कोई डाटा नही है। आपको google से जो भी Result देखने को मिलते है उस पर किसी न किसी blogger ने पहले से आर्टिकल लिख रखा होता है। Google तो बस उन bloggers की website को read करता है और सबसे अच्छा qulity Content Results में अपने Users को दिखाता है।

>>google trends से keywords रिसर्च कैसे करे?

Google Trends का इस्तेमाल कैसे करे

Google trends का इस्तेमाल करके bloggers को keywords रिसर्च करने में मदद मिलती है। Google trends का इस्तेमाल करके blogger को यह पता चलता है कि google में लोग क्या ज्यादा search कर रहे है।

Google trends की मदद से ट्रेंडिंग टॉपिक्स का पता लगाने के लिए सबसे आप अपने मोबाइल के browser से google Trends की वेबसाइट पर जाएं और यहॉ Trending Now टैब को click करे।

इस टैब में google Trends आपको यह बतलाएगा की वर्तमान समय में लोग google में क्या सबसे ज्यादा search कर रहे है।

यदि आप एक blogger हैं और आप उन trending topics पर अपने ब्लॉग में qulity content वाला artical बनाते है तो आपकी website में भी google भर भर के Traffic भेजेगा।

>>Google Adsense pin कब आता है?

Google trends Blogging के लिए कैसे फायदे मंद है

Google trends Google का खुदका free Keyword रिसर्च tool हैं जिससे google में सबसे ज्यादा search किए जाने वाले trending keywords का पता चलता है।

Google के अलावा ऐसे कई tools भी है जिनसे एक ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग आर्टिकल के लिए keyword ढूंढ सकता है लेकिन ज्यादा तक Tools Paid होते है यानी कि ब्लॉगर को उन tools की मदद से keyword find करने के लिए पैसे देने पड़ते है।

जो pro Bloggers होते है उनमें से ज्यादातर लोग उन्ही paid Tools जैसे कि semrush, Ahrefs, Ubersuggest का इस्तेमाल करते है लेकिन जिन bloggers के पास कम पैसे होते है या फिर जो लोग Keywords research करने किए पैसे खर्च नही करना चाहते है वो लोग Google trends का इस्तेमाल कर सकते है।

>>Instagram Try Tgain later Problem क्या है?

Google Trends में keywords रिसर्च कैसे करे

Google trends में keywords रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आप Google trends में अपना एक account बना ले और उसके बाद Google crome browser की मदद से Google trends की website में जाए।

Google trends से keywords रिसर्च करने के लिए सबसे पहले आप Topic का nich select कर ले, जिसपर आप आर्टिकल लिखने के लिए keyword ढूंढना चाहते है।

जैसे की आपको अपनी वेबसाइट में Digital marketing के ऊपर Blog Post लिखना है तो आप google Trends में जाए और Explore teb को click करे और अपना keyword यहां लिखे search बटन पर क्लिक करें।

Google Trends kya hai

Google उस keyword का ट्रेंड और उस keyword से जुड़े Related Keywords आपको बता देगा। इसके आपका google Trends आपको यह भी बताया है कि आपने जो keyword लिखा है उसे कौन से देश यह फिर देश के कौन से हिस्से में सबसे ज्यादा सर्च किया जा रहा है।

Google trends की मदद से आप किसी Contery को भी टारगेट कर सकते है यदि आप एक Hindi blogger है तो आप India के ट्रेंडिंग keywords को google trends में ढूढे और उस keywords में सबसे अच्छा क्वालिटी कंटेंट लिखे।

>>5k subscribers एक दिन में कैसे बढ़ाएं

आपको हमारे इस आर्टिकल Google Trends kya hai – इसका इस्तेमाल कैसे करे? में बताई गई जानकारी कैसी लगी। हमे Comment Box में जरूर बताएं। यदि आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे Comment Box में पूछ सकते है। हमे आपके सवलो के जवाब देंने में खुशी होगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *