अपने Blog आर्टिकल के लिए Keyword रिसर्च करना हर एक Blogger के लिए बहुत बड़ा challenge होता है।
हालाकि कई ऐसे Online Tools है जिनसे Bloggers Keywords Research कर सकते हैं लेकिन उन tools का इस्तेमाल करने के लिए Bloggers को बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है।
ऐसे यदि आपको पता चले कि एक ऐसा Tool है जो Free में आपके Blog Artical के लिए Keyword रिसर्च करके देगा तो कैसा रहेगा।
जी हां दोस्तो यदि आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए google trends की मदद से Free में keywords रिसर्च करना चाहते है और जानना चाहते है कि Google Trends Se Blog Ke Liye Keywords Kaise Dhundhe तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
Blog Ke Liye Keywords Kaise Dhundhe
Blogger को अपने Blog post लिखने के लिए Tranding Keywords research करना पड़ता है जिससे उनकी website में ज्यादा से ज्यादा Traffic आए । लेकिन जब बात keyword research करने की आती है तो ज्यादातर Bloggers को समझ में ही नही आता है कि वो अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए keyword research kaise kare?

अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए आप Keyword रिसर्च करने की सोच रहे है तो आप Google trends tool का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google trends tools Google का खुदका Keywords research tool है।
Google trends एक फ्री keywords रिसर्च tool है और इसकी मदद से आप World में क्या ट्रेंडिंग चल रहा है और कौन से keyword का trands कैसा है फ्री में जान सकते है।
Google trends में आपको पिछले कई वर्षो के trands और टॉपिक के keyword के बारे में पता चलता है जिनका आपको अपने ब्लॉग पोस्ट के आर्टिकल लिखने में आसानी होगी।
Google trends से blog के लिए Keyword कैसे खोजे यह जानने के लिए हम आपको Google trands के feature बताएंगे जिनसे आपको Google trends से keywords रिसर्च करने में आसानी जाएगी।
Google Trends के Features
Google trends Home page
जब आप गूगल ट्रेंड्स में अपना अकाउंट बनाते है तब आप इस tool के home page पर पहुंचा जाते है। Google trends के home page का interface में समय समय पर Change आता रहता है।

Google trends के home page में आपको वर्तमान में सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले Keyword मिलेंगे।
यदि आप उस Keyword पर ब्लॉग पोस्ट लिखते है तो आपकी वेबसाइट में भी अच्छा ट्रैफिक आ जायेगा।
Google trends Explore Teb
Google trends में explore tab सबसे अच्छा feature है। इस टैब का उसे करके आपका एक समय में एक से ज्यादा Keyword का ट्रेंड्स, उस keyword से जुड़े रिलेटेड keywords और उस keywords की search का लोकेशन जान सकते है।

इस टूल की मदद से आप किसी भी Contrey को Target कर सकते है। आप उस contery से जुड़े keyword google trends से निकलकर ब्लॉग पोस्ट लिख कर US, भारत या फिर किसी भी देश का सर्च traffic अपनी वेबसाइट में ला सकते हैं।
Google Trends Trending Now Teb
यह teb google trends का सबसे लोक प्रिय Tool है। इस टैब का इस्तेमाल ज्यादातर news website ज्यादा करती है।
Trending now Teb में किसी देश या दुनिया के किस हिस्से में क्या trend चल रहा है पता चलता है।

News website उन trending keywords को टारगेट करके अपनी वेबसाइट में ब्लॉग पोस्ट लिखते है और ग्लोबल का ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक अपनी वेबसाइट में लेते है। यदि आप भी अपनी वेबसाइट में इस टैब का इस्तेमाल करते है तो आपकी वेबसाइट में भी अच्छा ट्रैफिक आएगा।
Google trends Year in search
इस टैब में पिछले कई वर्षो में गूगल में क्या क्या ट्रेंड रहा है, कौन कौन से topic को सबसे ज्यादा search किया गया है उसकी जानकारी होती है।
यह टैब ब्लॉगर के लिए उतना काम का नही होता है लेकिन फिर भी यदि आप जानना चाहते है की google में पिछले साल या फिर पिछले 5 सालो में क्या ट्रेंड रहा है तो आप इस year in search। Teb के इस्तेमाल से जान सकते है।
इस प्रकार से आप Google Trends का इस्तेमाल करके अपनी वेबसाइट के लिए trending keywords रिसर्च कर सकते है और अपने ब्लॉग पोस्ट में keywords प्लेस करके अच्छा traffic पा सकते है।
Google trends google का खुदका keyword research tool है और इसमें जो भी trending keywords आपको देखने को मिलते है वो पूरी तरह से रियल होते है।
आप उस keyword का इस्तेमाल अपनी ब्लॉग पोस्ट में कर सकते है लेकिन यदि आप कुछ पैसा खर्च कर सकते है तो आप Paid Tool से भी keyword research जरूर करे।
हमे पूरी उम्मीद है कि आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी से बहुत कुछ सीखने को मिला होगा और आप यह आर्टिकल को पढ़े Google trends से keywords रिसर्च करना सिख गए होंगे।
>>Google Adsense pin कब आता है?
आपको हमारे इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी कैसी लगी मुझे comment box में जरूर बताएं। यदि आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे comment बॉक्स में पूछ सकते है हमे आपके सभी सवालों के जवाब देने में खुशी होगी। यदि आपको यह आर्टिकल Google Trends Se Blog Ke Liye Keywords Kaise Dhundhe कुछ सीखने को मिला है तो आप इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।