YouTube New Monetization Update 2023 in India

By kaisekre.in Sep 2, 2023

YouTube New Monetization Update 2023 in India

सभी यूट्यूब वीडियो Creaters के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी YouTube New Monetization Update 2023 आ गया है।

इस Monetization Update में बतलाया गया है कि साल 2023 के आखिर तक जिन Youtybers के channel में Youtube Channel Monetization का New क्राइटेरिया (500 subscribers और 3000 घंटे Watchtime) पूरा हो जायेगा।

ऐसे सभी Youtubers YouTube Channel Monetization के लिए आवेदन कर पायेंगे।

हालाकि यह Update YouTube ने कुछ महीने पहिले ही निकल दिया था लेकिन इसे भारत में लागू नहीं किया गया था।

>>5k subscribers एक दिन में कैसे बढ़ाएं

चुकी अब Youtube Community का new Update Release का दिया गया है उसमे यह बात साफ हो गई है कि दिसंबर 2023 के पहले भारत में भी यह Youtube Monetization Update लागू हो जायेगा।

YouTube Channel Monetization rules 2023 in India

YouTube Channel Monetization के new Update आने से पहले सभी Youtube content Creaters को अपने Youtube channel में 1000 subscribers और 4000 घंटो का क्राइटेरिया 1 साल के भीतर पूरा करना पड़ता था।

चुकी youtube का new Monetization Update में ये बात साफ हो गई है कि अब Youtube Video Creaters को अब अपना Youtube channel Monetiza करने के लिए अब सिर्फ 500 subscribers और 3000 घंटो का वीडियो पर Watch time पूरा करना पड़ेगा।

जिन Contentent Creaters अपने यूट्यूब चैनल पर यह क्राइटेरिया पूरा हो जायेगा। वो सभी अपने यूट्यूब चैनल को monetization के लिए Apply कर सकते है और यूट्यूब से पैसे कमा सकते है।

>>Instagram Try Tgain later Problem Solution In Hindi

youtube shorts monetization rules 2023

यदि आप यूट्यूब पर Shorts Video Creaters है तो निराश होने की कोई बात नही है। इस बात Youtube Monetization के इस नए rules ने सभी को पैसा कमाने का मोका दिया है।

पहले youtube पर shorts video Creaters को shorts video पर monetization शुरू करने के लिए 10 मिलियन views 90 दिनो के अंदर अंदर पूरे करने पड़ते थे।

लेकिन अब youtube shorts monetization rules 2023 में ये बात साफ हो गई है कि अब यूट्यूब के सभी shorts video Creaters को 3 मिलियन views 90 दिनो के अंदर पूरे करने है।

यदि आप भी Youtube channel बनाकर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते है तो यूट्यूब का नया Monetization Update 2023 आपके लिए ही है। तो फिर देरी किस बात की है जल्दी से अपना youtube channel बनाओ और उसे Monetize करके पैसा कमाओ।

>>यूट्यूब चैनल को recover कैसे करे?

YouTube New Monetization Update 2023 in India

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *