YouTube Channel Recover kaise kare 2023 in hindi

By kaisekre.in Sep 5, 2023

YouTube Channel Recover kaise kare 2023 in hindi

YouTube Community अपनी Guidelines के तरफ से बहुत शख्त है। यदि कोई भी youtuber या फिर Youtube User Youtube की कम्यूनिटी गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो यूट्यूब उस user के channel को delete कर देता है।

यदि आपने भी अपना youtube channel बनाया था जिसे youtube ने रिसेंटली delete कर दिया है और आप अपने यूट्यूब चैनल को फिर से recover करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

YouTube Channel delete kyu karta hai?

दोस्तो यूट्यूब ने अपनी कम्यूनिटी गाइडलाइन में ये बात पहले से साफ कर दी है कि कोई भी youtube user YouTube Community गाइडलाइन के नियम और शर्तों का उल्लंघन करता है तो उसके चैनल में Community Guidelines Strike आ जायेगी।

यदि किसी Youtube user के चैनल में 90 दिनो के भीतर 3 community Strick आती है तो यूट्यूब user के youtube channel को temporary या permanently suspend/delete कर सकता है।

>>एक दिन में 5k subscribers कैसे बढ़ाएं

YouTube Channel delete hone ke karan

यदि कोई youtube user अपने यूट्यूब चैनल में किसी व्यक्ति विशेष, किसी महिला की अश्लील वीडियो, किसी बच्चे की अनैतिक वीडियो, धर्म, किसी समुदाय के ऊपर गलत टिप्पणी या फिर किसी दूसरे के Youtuber की video को अपने यूट्यूब चैनल में चलाना जैसे काम करता है।

तो यह काम Youtube community guidelines के खिलाप होता है। यदि यूट्यूब किसी भी youtube user के चैनल में ऐसी वीडियो को पाता है तो यूट्यूब उस चैनल को हमेशा के लिए delete कर देता है।

>>YouTube video download करने का सबसे अच्छा तरीका

YouTube Channel Recover kaise karne ka tarika

यदि आपका Youtube channel आपकी गलती से या फिर youtube community guidelines strick के कारण youtube ने delete कर दिया है और आप उस youtube channel को फिर से Recover करना चाहते हैं तो आप इन tips को follow करे

>>ये 9 Tips कोई नही बताएगा

>>यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं – 1000 free youtube subscribers

YouTube Community को Email करके

आप सबसे पहले Youtubet ऐप्स के support वाले पेज में जाकर वहा से यूट्यूब support की Email I’d निकाले और अपने मोबाइल के Gmail account में आकर Youtube community को चैनल वापस करने के लिए request भेजे।

Google से YouTube Community को रिक्वेस्ट करे

यदि आपका भी youtube channel को Youtube community ने suspend कर दिया है और अपने उस चैनल को खोना नही चाहते है तो आप google पर youtube community guidelines वाले पेज में जाए और वहा Help वाले सेक्शन में जाकर youtube channel delete होने का कारण और वापस रिकवर करने की request करे।

>>YouTube Channel Suspend Kyu Hota Hai – क्या करे?

YouTube के Twitter account में जाकर request करे

यदि आपका Youtube channel youtube delete कर देता है और आप अपना youtube channel फिर से रिकवर करना चाहते है तो आप YouTube Community के twitter account में जाकर YouTube को Twitt करे।

यदि आपका social media में अच्छा नेटवर्क है और आपके twitter account में अच्छे खासे followers है तो आप उनसे भी Retwitt करने के लिए बोल सकते है

यदि आपके ट्विट पर जितने ज्यादा रिट्विट जायेंगे तो youtube community आपके youtube channel को एक बार फिर से Review करेगा और यदि Youtube को लगता है कि आपका यूट्यूब चैनल रिकवर होने के लायक है तो यूट्यूब आपके चैनल को 48 से 72 घंटो के भीतर ही वापस कर देता है और आपका चैनल recover हो जायेगा।

>>Instagram Try Tgain later Problem Solution In Hindi

बड़े YouTubers से request कराकर

यदि आप किसी बड़े youtubers के (जिनके youtube में मिलियन subscribers है) संपर्क में रहते हो। जो आपकी मदद कर सकता है तो आप इस youtuber से आपके चैनल को recover करने की request करने के लिए बोल सकते है।

यदि कोई बड़ा youtuber आपके चैनल को रिकवर करने की request करेगा तो बहुत ज्यादा chance है कि सायद आपका चैनल Recover हो जाए।

>>Youtube से Gallery में विडियो डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका

दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल YouTube Channel Recover kaise kare 2023 in hindi में दी गई जानकारी कैसी लगी हमे comment box में comment करके जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *