YouTube Channel Suspend Kyu Hota Hai – क्या करे?

By kaisekre.in Sep 5, 2023

YouTube Channel Suspend Kyu Hota Hai – क्या करे?

जैसा कि हम जानते है Youtube एक video sharing Platform है। इस प्लेटफार्म का use करके हर कोई दुनिया भर किसी से भी अपनी वीडियो के जरिए जुड़ सकता है। वीडियो को like, comment और share भी कर सकता है।

जो लोग youtube का उपयोग सिर्फ अपने मनोरंजन के लिए करते है और सिर्फ वीडियो देखना ही पसंद करते है उनको youtube channel suspend शब्द पहली बार सुन रहे होंगे।

लेकिन जो लोग youtube का इस्तेमाल अपने मनोरंजन के अलावा पैसा कमाने के लिए भी करते है उनके लिए suspend youtube channel यह नाम नया नही लगेगा।

दोस्तो अगर आपका youtube channel भी youtube ने suspend कर दिया है और आप यह जानना चाहते है कि Youtube ने आपके चैनल को सस्पेंड की किया है? तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़े।

>>एक दिन में 5k subscribers कैसे बढ़ाएं

suspend youtube channel क्या है?

कुछ लोगो को Youtube channel suspend नया लगेगा। दोस्तो जब youtube किसी youtuber के youtube channel को temporary या parmanently बंद कर देता है, उसे ही suspend youtube channel करना कहते है।

जिस youtuber का youtube channel suspend हो जाता है उसके बाद से उस चैनल का मालिक अपने चैनल में कोई भी तरह की एक्टिविटी नही कर सकता है।

न ही उस चैनल में कोई नई वीडियो Upload होती है और न ही उस youtuber के चैनल में कोई वीडियो public होती है।

>>यूट्यूब चैनल को recover कैसे करे?

YouTube Channel को suspend क्यो होता है?

YouTube दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। लोग यूट्यूब का इस्तेमाल वीडियो देखने के अलावा पैसा कमाने के लिए भी करते है।

आज के समय में यूट्यूब प्लेटफार्म में वीडियो publish karke लोग लाखो रुपए एक वीडियो से कमा रहे है।

YouTube Channel की वीडियो से जो भी कमाई होती है youtube उसमे से कुछ हिस्सा खुद रखता है और बाकी का पैसा सीधे यूट्यूब वीडियो creaters के बैंक खाते में हर महीने भेज देता है।

दोस्तो youtube से पैसे कमाने के लिए youtube community ने कुछ निर्देश बनाए है जिनका पालन सभी youtubers को करना पड़ता है।

यदि कोई youtuber community की गाइडलाइन का उलंघन करता है तो यूट्यूब बिना देरी करे उस Youtuber के चैनल को suspend कर देता है।

>>ये 9 Tips कोई नही बताएगा

>>यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं – 1000 free youtube subscribers

YouTube Channel Suspend kab hota hai?

YouTube Community गाइडलाइन के अनुसार यदि कोई youtube channel youtube के नियमो का उलंघन करता है तो उसके youtube channel में Copyright Claim और Community Strike आ जाती है।

यदि आपके यूट्यूब में Copyright Claim आता है तो किसी भी यूट्यूबर को चिंता करने की कोई बात नही है लेकिन अगर Community Guidelines Strike आ जाती है तो यूट्यूब आपके चैनल को suspend कर सकता है।

YouTube Community Guidelines में लिखा है कि यदि किसी youtuber ने youtube की गाइडलाइन का उलघन करता हुआ पाया गया तो उसके चैनल में कम्यूनिटी strick आ जायेगी।

यदि किसी youtube channel में तीन महीने के अंदर 3 community Strick आ जाती है तो Youtube उस चैनल को सीधा हमेशा के लिए delete कर सकता है।

YouTube Community के नियम

  • कोई भी youtuber अपनी वीडियो में गाली गलोच का प्रयोग नहीं कर सकता है।
  • किसी जाति, धर्म या किसी समुदाय के बारे में कुछ गलत नहीं बोल सकता है।
  • किसी भी महिला और बच्चो को अवेध वीडियो youtube पर पब्लिश नही कर सकता है।
  • नग्नता या अश्लील वीडियो youtube पर डालना सक्त मना है।
  • किसी दूसरे की वीडियो का Content copy करके अपने यूट्यूब चैनल में नही डाल सकते है।

इस निर्देशों के अलावा भी youtube की community guidelines में निर्देश है जिन्हे आप youtube के कम्यूनिटी गाइडलाइन टैब में जाकर विस्तार से पढ़ सकते है।

यदि कोई youtube video Creaters अपने यूट्यूब चैनल में कम्यूनिटी गाइडलाइन के खिलाफ वीडियो बनाता है तो youtube सबसे पहले इसको गाइडलाइन Strick देता है।

चैनल में तीन महीने के अंदर 3 strick आने पर यूट्यूब आपके चैनल को हमेशा के लिए suspend कर सकता है इसलिए यदि आप एक YouTube है तो आप हमेशा यूट्यूब की गाइडलाइन के अनुसार ही वीडियो बनाए और यूट्यूब से पैसे कमाए।

>>Instagram Try Tgain later Problem Solution In Hindi

>>YouTube video download करने का सबसे अच्छा तरीका

>>Google Adsense pin कब आता है?

आपको हमारे इस आर्टिकल में YouTube Channel Suspend Kyu Hota Hai – क्या करे? बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे जरूर बताएं। आर्टिकल अच्छा लगे तो इसे अपने सोशल मीडिया जैसे की Instagram, twitter, pinterest जैसा अन्य प्लेटफार्म में शेयर करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *