ये 9 Tips कोई नही बताएगा | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free

By kaisekre.in Sep 4, 2023

ये 9 Tips कोई नही बताएगा | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free

यदि आप भी अपना एक YouTube Channel बना चुके है और कई दिनों से अपने Youtube channel में video Upload कर करके परेशान हो चुके है।

लेकिन अभी तक आपके Youtube channel में 1000 subcribers पूरे नही है। तो आप चिंता बिल्कुल न करे।

बस आप हमारे इस आर्टिकल को शांति से बैठकर पढ़े। मुझे पूरा विश्वास है कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़ने से पहले आप सिख जाओगे, कि अपने Youtube channel में subscribers kaise badhate hai?

YouTube पर subcribers बढ़ाने का सबसे आसान तरीका

आपको यूट्यूब में ही ऐसी कई videos देखने को मिल जायेंगी जो आपसे दाबा तो करेंगे कि में आपके youtube channel में 1000 subcribers पूरे कर दूंगा लेकिन हकीकत में वीडियो के अंदर कुछ और ही बताया जाता है।

न ही आपके youtube channel में 1भी subcribers बढ़ते है और न ही आपको सही knowledge सीखने को मिलती है।

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपके youtube channel के subcribers भले ही नही बड़े लेकिन यदि आपने यह आर्टिकल पूरा पढ़ लिया। तो आपको tric जरूर पता चल जायेगी कि आखिर बड़े youtubers के channel में हजारों subcribers कैसे आते है?

>>Google Adsense pin कब आता है?

Tips No 1. Create videos about your expertise or passion

अब में मान कर चलता हूं कि आप एक लड़की हो और आपको Cooking करना बहुत अच्छा लगता है। आपका एक YouTube Channel भी है लेकिन उसमे आप techology से जुड़ी वीडियो बनाती है।

अब आप ही बताओ आपको मजा तो cooking करने में आता है न कि tech से जुड़ी बातों में।

ऐसे में यदि ap Technology की वीडियो ही बनाते रहोगी, तो न ही आपके youtube channel में subcribers बढ़ेंगे और न ही आपका YouTube Channel Monetiza होगा।

बल्कि आप frustrate होकर कुछ समय बाद वीडियो बनाना ही बंद कर देंगे। कहने का अभिप्राय यही है कि आप youtube channel बनाने से पहले अपने अंदर के passion को देखो कि आपको किस topic में वीडियो बनाने में ज्यादा मजा आता है।

यदि आपकी वीडियो में दम होगा तो आपको बहुत ही जल्द Youtube में भी Result देखने को मिल जायेगा।

>>5k subscribers एक दिन में कैसे बढ़ाएं

Tips No 2. Publish new videos regularly

आप हर दिन अपने Youtube channel में नई Video publish जरूर करे।

यदि आप हर रोज अपने youtube channel में video publish नही कर सकते है तो ऐसा करे कि एक दिन और उसका time fix कर ले और उसी दिन उसी time में आप अपनी video को पब्लिश करे।

ऐसा करने से आपको Youtube channel में जो भी subscriber होंगे उनको यह पता होगा कि आप किस समय channel में video upload करते है, जिससे उसी समय आपके Subscribers आपके channel में आए और आपकी वीडियो को देखे।

Tips No 3. Experiment with different types of videos

जब भी आप youtube channel के लिए वीडियो बनाए तो अपनी हर वीडियो को पहली वीडियो से अलग बनाने की कोशिश करे।

आपके चैनल का यदि niche Rosting का है तो आप The Curry Minati के channel की वीडियो को देख कर सिख सकती है कि उनकी हर वीडियो पहली वीडियो से next level होती हैं।

>>यूट्यूब चैनल को recover कैसे करे?

Tips No 4. Add YouTube Shorts to your content strategy

जब भी आप Video edit करे तब अब अपनी पूरी वीडियो का जो मुख्य हिस्सा है उसकी एक 10 second की shorts video जरूर बनाए।

अपने यूट्यूब चैनल में shorts video publish करने के दो फायदे है पहला कि आपके यूट्यूब चैनल में subscribers बढने लगेंगे और दूसरा आपके यूट्यूब चैनल की free में ब्रांडिंग और प्रमोशन होने लगेगा।

आपकी shorts की video को देखकर लोग सीधा वही से आपके youtube channel को subscribe कर लेंगे और आपके चैनल में आकर आपकी वीडियो को पूरा देख कर जायेगा।

इससे आपके यूट्यूब चैनल का रीच भी बड़ेगा और आपका youtube channel viral भी जल्दी हो जायेगा।

>>यूट्यूब चैनल सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं – 1000 free youtube subscribers

Tips No 5. Introduce opportunities to subscribe to your channel wherever you can

जब आप वीडियो बनाने के लिए अपनी स्क्रीप्ट बना रहे हो तब उसी स्क्रिप्ट में अपने यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइबर करने के लिए कितनी बार और कहा कहा बोलने वाले है उसे भी Point Out जरूर करे।

जब आप वीडियो को Record करे तब आप वीडियो के बीच बीच में अपने viewers को याद दिलाते रहे कि वो आपके यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइबर कर सकते है।

ऐसा आप अपनी वीडियो के starting में, फिर बीच में और फिर last में channel subscribe करने के लिए बोल सकते है।

याद रहे कि आप viewers को चैनल subscribe करने के लिए इतनी बार भी न बोल दे कि वो आपकी वीडियो को पूरी देखे बिना ही बीच को छोड़कर चला जाए।

Tips No 6. Optimize your videos for search

जब आप वीडियो create कर ले तब आप उस video को youtube में Upload कर दे।

याद रहे जब भी आप video को youtube में upload करे तो उस समय अपनी वीडियो को सीधा Public न करे। पहले वीडियो को आप Private या फिर Unlisted रखे।

जब वीडियो पूरी तरह से upload हो जाए तब आप Yt studio में जाए और उस वीडियो को Public करने से पहले अच्छे से SEO करे। जब आप पूरी तरह से Video को Optimize कर ले तब आप वीडियो को youtube में अपने users के लिए public कर सकते हैं।

Tips No 7. Use YouTube Analytics to see what works

अपने यूट्यूब चैनल के Subscribers को बढ़ाने के लिए एक और सबसे कारगर तरीका है कि आप अपने Youtube video को analise करे की आपके subscribers को आपके चैनल की कौन सी वीडियो ज्यादा पसंद आ रही है।

आपकी कौन सी वीडियो में ज्यादा views आए है फिर क्या आप वही वीडियो से मिलते जुलती और वीडियो बनाने में लग जाए।

यदि आपकी audiance उन वीडियो पहली वीडियो की तरह ही views आ रहे है तो अब आपको डायरेक्शन पता चल जाएगा की अब आपको कौन सी nich पर ज्यादा काम करना है।

आप अपने youtube channel का analysis Yt studio में जाकर

>>YouTube New Monetization Update 2023 in India

Tips No 8. Ask for suggestions in the comments

आप अपनी वीडियो को ज्यादा Instrasting बनाने के लिए वीडियो के last में एक Q&A वाला Moment ya segment जरूर रखे।

ऐसा करने से आप अपनी audiance से बात कर पाओगे और उनसे suggestion भी ले सकते हो कि अगली video आपको किस topic पर चाहिए।

जब आप देख ले की ज्यादा से ज्यादा audiance आपसे किस topic पर video बनाने के लिए कह रही है। आप बिना देरी किए जल्दी से उस topic पर वीडियो बनाना शुरू कर दे और अपनी audiance को बता दे की आपको वीडियो बनाने में कितना समय लगेगा।

जिससे लोगो को आपकी वीडियो का इंतजार रहे और जैसे ही आप वीडियो को Public करे, आपकी Youtube video viral हो जाए।

Tips No 9. Upload a trailer to your YouTube channel

जब भी आप अपना एक Youtube channel create करे तो सबसे पहले आप अपने channel के लिए अपनी एक trailer video जरूर बनाए।

Trailer video को आसानी से समझने के लिए हम किसी movie का उदाहरण ले सकते है।

जैसा कि हम जानते है जब भी कोई movie Release होती है उससे पहले उस movie का एक Traller release किया जाता है।

उस movie का खूब प्रमोशन किया जाता है जिससे लोगो को movie का ट्रेलर पसंद आए और उस movie के फैंस movie release की date का इंतेजार करे।

जैसे ही रिलीज डेट आए movie house full हो जाए और अच्छा मुनाफा हो। ठीक उसी तरह आपको भी अपने youtube का एक ट्रेलर रिलीज करना चाहिए और उसे जितना हो सके उतना viral करना चाहिए।

इससे आपके यूट्यूब चैनल में एक ऑडियंस जल्दी से बन जायेगी और आपकी हर वीडियो viral होगी और जब आपकी Youtube video viral होगी तो जाहिर सी बात है आपके चैनल में subscrbers भी बहुत तेजी से बढ़ेंगे।

>>Instagram Try Tgain later Problem Solution In Hindi

आपको हमारे इस आर्टिकल ये 9 Tips कोई नही बताएगा | Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye Free में बताई गई जानकारी कैसी लगी हमे अपने विचार कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *