अपने यूट्यूब चैनल का क्या नाम रखें | youtube channel name ideas in Hindi

By kaisekre.in Sep 13, 2023

अपने यूट्यूब चैनल का क्या नाम रखें | youtube channel name ideas in Hindi

आज पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है और ऐसे बात जब Online Paisa कमाने के तरीके की हो तो youtube सबसे अच्छा विकल्प होता है।

आज दुनिया में कई लोग youtube platform का इस्तेमाल वीडियो देखने के अलावा इससे Online काम करके पैसा कमाने में लिए भी करते है और महीने के लाखो रुपए घर बैठे कमा रहे है।

यदि आप एक Student है या फिर आप नौकरी करते हो, यदि आपका भी अपना एक यूट्यूब चैनल बनाकर Online Paisa कमाना चाहते है तो आपके सामने सबसे बड़ा सवाल होता है कि अपने यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखे और आप अलग अलग प्लेटफार्म में जाकर अपने यूट्यूब चैनल के लिए Unique YouTube Channel Name Ideas in hindi ढूढने लगते है।

लेकिन आपको बहुत मेहनत करके के बाद भी ये समझ नहीं आता है कि आप youtube channel name kya rakhe? तो दोस्तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप अपने Youtube के लिए Unique YouTube Channel name ढूंढ पाएंगे। तो चलिए बिना देरी किए जानते है how to choose youtube channel name in hindi.

यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें | YouTube channel name kya rakhe Hindi

दोस्तो यदि आप भी अपना एक Youtube channel create करके यूट्यूब से Online part time काम करके महीने का हजारों रुपए कमाना चाहते है और आपको समझ में नही आ रहा है कि आप यूट्यूब चैनल नाम क्या रखे?

तो दोस्तो आप कोशिश करे की आपने नाम को ही अपने यूटयूब चैनल का नाम दे.

दुनिया में हर एक व्यक्ति का कुछ न कुछ नाम तो होता ही है और आपके नाम से ज्यादा Unique Name आपके यूटयूब चैनल के लिए कुछ हो ही नहीं सकता है और अपने नाम को अपना यूट्यूब चैनल नाम देने के कई फायदे भी है।

अपने नाम को यूट्यूब चैनल नाम देने के फायदे | youtube channel name ideas

दोस्तो अपने नाम को अपने youtube channel का नाम देने के कई फायदे है जैसे कि

  • आपके नाम की पॉपुलरिटी बढ़ती है।
  • लोग आपके youtube channel को आपके नाम से जानते है।
  • लोगो को आपका चैनल का नाम यूट्यूब में ढूढने में आसानी होती है।
  • आपका यूट्यूब चैनल और उसका नाम दोनो को लोग याद रखते है।
  • जब आपके यूट्यूब चैनल में एक लाख subsceiber पूरे हो जाते है तब यूट्यूब आपको आपके नाम का सिलिवर प्ले बटन Gift करता है।

आज यूट्यूब में कई ऐसे चैनल है जिन्होंने अपने नाम को ही apna youtube channel name दिया है जैसे कि Sorav Joshi, Manoj Day, Vijay Riya , Puskar Raj thakur, Sandeepa Maheshwari और कई ऐसे नाम है जिन्हे एक साथ आर्टिकल में बता पाना संभव न होगा।

अपने नेम को यूट्यूब चैनल नेम देने से आपके नाम की पहचान, नेम, फेम और पैसा सब कुछ मिलता है। तो किसी दूसरे नाम के नाम को अपने youtube channel name देने से कही अच्छा है की आप। अपने नाम को ही अपने यूटयूब चैनल का नाम बना ले।

>>YouTube Channel Suspend Kyu Hota Hai – क्या करे?

unique youtube channel name for education in hindi

दोस्तो यदि आपका यूट्यूब चैनल का niche education है और आप अपने नाम को अपना यूट्यूब चैनल नाम नही देना चाहते तो आप अपने यूट्यूब चैनल नेम के लिए youtube channel name generator Tools का इस्तेमाल करके best youtube channel name ढूंढ सकते है।

>>YouTube से वीडियो डाऊनलोड कैसे करते है?

unique youtube channel name generator

आज कल Google में ऐसे कई youtube channel name generator ai Tools है जिनका आप इस्तेमाल करके अपने youtube channel के लिए एक अच्छा नाम ढूंढ सकते है।

free youtube channel name generator का इस्तेमाल करके अपने यूट्यूब चैनल का यूनिक नाम कैसे ढूंढे?

free youtube channel name generator से यूट्यूब चैनल नाम ढूढने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे।

  • दोस्तो सब से पहले आप अपने मोबाइल में google Crome browser को open करे।
  • अब आप google के सर्च बॉक्स में free youtube channel name generator keywords लिखे और सर्च बटन को क्लिक करे।
  • Google आपको कई वेबसाइट की लिस्ट आपकी स्क्रीन में दिखाएगा जिनमे से आप अपने यूट्यूब चैनल नेम जेनरेट फ्री में कर सकते है
  • आप यहां पहली वेबसाइट को क्लिक करे।
  • अब आप इस website के सर्च बॉक्स में वह keywords लिखे, जिससे जुड़ा यूटयूब चैनल नेम ढूंढ रहे है और सर्च बटन पर क्लिक करे
  • यह वेबसाईट आपके सामने यूट्यूब चैनल नाम लिस्ट इन हिंदी प्रदर्शित कर देगी। आप उन नामों में से जो नाम सबसे अच्छा लगे उसे अपने youtube channel name दे सकते है।

हमे पूरी उम्मीद है कि अब तक आपने Youtube जेनरेटर की मदद से अपने यूट्यूब चैनल के लिए एक Unique name ढूंढ लिया है। आप उस नेम को youtube channel name availability checker की मदद से Youtube में सर्च करे की अपने जो नाम अपने यूटयूब चैनल के लिए खोजा है वह unique है या nhi। कहीं इस नाम के youtube में और चैनल तो नहीं है।

यदि आपका youtube channel name unique है तो आप उसे अपने यूट्यूब चैनल का नाम दे सकते है और अपना यूट्यूब चैनल का नाम दे सकते है।

>>अपने पीसी में यूटयूब वीडियो डाउनलोड कैसे करे?

>>jio phone में यूटयूब वीडियो डाउनलोड कैसे करें?

आज आपने हमारे इस आर्टिकल अपने यूट्यूब चैनल का क्या नाम रखें (youtube channel name ideas in Hindi) के बारे में सीखा है। दोस्तो आपको हमारे इस आर्टिकल में बतलाई गई जानकारी कैसी लगी। हमे comment box में जाकर जरूर बताएं और आपका हमारे इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है, हमे आपके सभी सवालों के जवाब देने में खुशी होगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *